3 March 2018

ये हैं भारत के सबसे बड़े घोटाले Financial Scams, हर किसी को आश्चर्य में डाला


दोस्तों आज हम बात करेंगे भारत में हए घोटालो की जिसने न सिर्फ में पितु विश्वश में सबको आश्चर्य में डाला। हम कुछ ऐसे दागों (घोटालों) की चर्चा करेंगे जो देश को शर्मसार की है। 
आजादी से लेकर अब तक घोटालों की लंबी कहानी है जो किसी से छुपी नही है। 1947 से 2018 तक भारतीय लोकतंत्र का सफर जहां भारत की ताकत,पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू ने अपने पहले संबोधन में कहा कि हमें उन सभी बंधनों को तोड़कर आगे बढ़ना है,15 अगस्त 1947 को वो दिन आया, जब देश खुली हवा में सांस ले रहे है।
तो आइये जानते है...
1.2G स्पेक्ट्रम घोटाला घपले की रकम: 1,76,000 करोड़ मुख्य आरोपी: ऐ. राजा और एम.के. कानिमोज़। इस घोटाले की लपटें प्रधानमंत्री के ऑफिस तक पहुंच गयी थीं, यह सत्य है की आज तक के भारत के इतिहास का 2जी घोटाले सबसे बड़ा और नए घोटाला माना जाता है। एक मैगजीन ने इसे विश्व में सरकारी सत्‍ता का पहला सबसे बड़ा दुरुपयोग यही है जहां इस तरह से जनता के पैसे का दुरपयोग है ,और हम कहे सकते है स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा घोटाला है यह। 
2.बोफोर्स घोटाला घपले की रकम: 40 मिलियन मुख्य आरोपी: ओटाविओ क्वात्त्रोची 64 करोड़ रुपए का बोफोर्स घोटाला: बोफोर्स घोटाला 1987 में सामने आया था. इससे एक साल पहले 18 मार्च, 1986 में भारत ने स्‍वीडन की आर्म्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी एबी बोफोर्स के साथ 1437 करोड़ रुपए की डील की थी. यह डील सेना के लिए 400 155-एमएम होवित्‍जर गन 400 खरीदने से जुड़ी है ,इस डील में बिचौलिया था इतालियन व्यापारी ओटाविओ क्वात्त्रोची जो इस घोटाले का मुख्य आरोपी था. सीबीआई जो की भारत के प्रमुख संस्था है कई सालों तक क्वात्त्रोची की तलाश में लगी थी . इस घोटाले की वजह से कांग्रेस को 1989 के चुनावों में भयंकर हार का मुंह भी देखना पड़ा. सालों से चलते आ रहे इस केस को बंद किया गया 13 जुलाई, 2013 को क्वात्त्रोची की मृत्यु के बाद बंद थे। 
3.स्टैम्प पेपर घोटाला घपले की रकम: 20,000 करोड़ मुख्य आरोपी: अब्दुल करीम तेलगी स्टैम्प पेपर घोटाला शायद भारत के इतिहास का सबसे अजीब घोटाला है। तेलगी को सरकार का पूरा सहयोग मिला, जिसके चलते उसने स्टांप की हेरा फेरी को अंजाम दिया। भारत में हुए हर घोटालों में कुछ न कुछ नया है। एक नए और अदभुत घोटाले के रूप में सामने आया स्टांप घोटाला। स्टांप की हेरा फेरी कर अब्दुल करीम तेलगी ने देश को 20 हजार करोड़ रु पये का लंबा चूना लगा। कहते है सत्य परेशान हो सकता है पर परास्त नही ,और यही सच है।
4.कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला घपले की रकम: 70,000 करोड़ मुख्य आरोपी: सुरेश कलमाड़ी आज भी इस घोटाले की जांच सीबीआई और दूसरे आयोग कर रहे हैं, भाई-भतीजावाद, फर्जी कंपनियों को पेमेंट और तैयारियों में देरी की के बारे में लोग बात करना सुरु कर चुके थे। अपितु आदर्श हाउसिंग घोटाला घपले की रकम: 18,978 करोड़ मुख्य आरोपी: अशोक चव्हाण सांठ-गांठ सामने आयी जिसके बाद अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।अन्य नेता पूर्व आर्मी चीफ जनरल दीपक कपूर और एन.सी विज, नेवी चीफ एडमिरल माधवेन्द्र सिंह और वाईस-चीफ जनरल शांतनु चौधरी को इस सोसाइटी में घर मिले, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की जांच हुए थी।
इस आर्टिकल पर हमें अपना राय कमेंट कर के जरूर बताये ।
दोस्तों अगर आप को ये article पसंद आया हो तो अभी हमें subscribe करे ।

0 comments:

Post a Comment

 
close