31 August 2020

EPS 95 Pensioners Message to Mayawati (BSP) पूर्व-मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश ( अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ) बी.एस.पी

 


आदरणीय बहन मायावतीजी मैडम: पूर्व-मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश ( अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ) बी.एस.पी
मैडम आप एक सशक्त महिला लोक प्रतिनिधित्व करनेवाली प्रतिष्टित और कनखर भारतीय नेता हो. मैडम आप एक नही दो नहीं पुरे चार बार यूपी की सि.एम रह चुकी हो जो सम्पूर्ण देश के लिए गौरव की बात है. मैडम आप और आपके पार्टी की विचारधारा हमेशा से शोषित,पीड़ित और वंचित समाज के रक्षा हेतु, कल्याण हेतु रही है. आपने उनके अधिकारों के लिए हमेशा से आवाज उठाई है. मैडम एक एसा ही वर्ग है पब्लिक सेक्टर अंदर टेकिंग (पी.एस.यू) और निजी क्षेत्र में काम करनेवाला वर्ग जो अब सेवानिवृत्त हो चुके है.
अगर आप उनकी पूरी जिन्दगी पे नजर डालोगी तो एकबात आपको पता चलेगी की यह तबका आजतक सामजिक, राजकीय और आर्थिक पिछाडा रहा है. उन्हें इस उमर में ना आरोग्य साथ देता है ना उनकी आय साथ देती है. बेहद ही कम पेंशन में अपना घर चलाने की कोशिश कर रहे है. किसी को २०० किसी को ५०० किसी को ८०० किसी को १००० तो किसी को दो से २५०० हजार की रेंज में पेंशन मिल रही है.
मैडम यह वर्ग आर्थिक इतना पीछे कैसे गिर सकता है? जब की इस वर्ग ने ३० से ३५ वर्ष मेहनत की है, बेहद ही कम तनख्वा में भी बड़ी इमानदारी से काम किया है और इस देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. लोकप्रतिनिधी के योगदान को जैसे सम्मान मिलता है वैसे ही इन गरीबो को सम्मान नही मिलना चाहिए ? मैडम घर खर्च आज की तारीख में और हजार बीमारिया इस उमर के पडाव में और इतनी कम पेंशन आप खुद ही सोचिए उस ईमानदार पेंशनर्स को देश कैसे अभद्र व्यवहार कर रहा है ? उनकी मेहनत का उनके खून, पसीने का क्या यह सिला सही होगा?
मैडम मै जानता हूँ बहुजन समाज पार्टी हमेशा से कमजोर वर्ग को साथ देती आई है और वैसे ही इन गरीब ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश आप और आपकी पार्टी करेगी 🙏🙏
मैडम नैक कमिटी बुलढाना ने पिछले कई वर्षों से इन गरीब, कमजोर और शोषित वर्ग के ६५ लाख पेंशनर्स के लिए कई आंदोलन किए, उनकी उमर और उनके जज्बे को मेरा सलाम क्योंकि वह पुरे लोग सिनिअर सिटीझन है, और मैडम मै आपको और एक बात बताना चाहूँगा २४-१२-२०१८ से नैक कमिटी बुलढाना द्वारा इन गरीब पेंशनर्स को न्याय दिलाने हेतु अनिश्चित कालीन अनशन आंदोलन जारी है अभी तक पर सरकार को या अन्य किसी दल को उनके संघर्ष और तकलीफों के प्रति कोई सम्वेदना नही.
मैडम आपको और एक बात बताना चाहूँगा ४ मार्च २०२० को नैक कमिटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक राउत सर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने माननीय श्रीमती हेमामालिनीजी मैडम की विशेष उपस्थिति में पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी से मुलाखत करके इन ६५ लाख गरीब पेंशनर्स की दयनीय परिस्थिति के बारे में विस्तार से बताया और माननीय पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी ने अपने पी.एम.ओ ऑफिस में इस संदर्भ में प्राथमिकता दी जाने की बात कही पर अभी तक कोई कार्यवाई नही हुई. सुप्रीम कोर्ट का भी जजमेंट पेंशनर्स के फेवर में आया है पर सरकार कोई ठोस कदम इन गरीब पेंशनर्स के हक में उठाती भी नहीं.
मैडम हमारी मांगे आज की इस महंगाई में आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने की है मिनिमम पेंशन ७५००+ डीए+ मेडिकल फ्यासीलीटी
सरकार को इस वर्ग का योगदान और वर्तमान में उनके साथ हो रहे अन्याय को समझना होगा मैडम 🙏🙏



EPS 95 Pensioners Appeal to Akhilesh Yadav ( Samajwadi Party ) for Support EPS-95 Pension Hike

 


आदरणीय अखिलेश यादव सर- पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ( अध्यक्ष समाजवादी पार्टी)
सर आप इस देश में उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री रह चुके है जो किसी भी भारत के नौजवानों के लिए प्रेरणादायक है. सर मुझे लगता है जो विपक्ष में रहता है वो जनता के काफी करीब होता है और या मै यह कहूँ तो जो जनता की आवाज बनकर सरकार को गलत रणनीतियों को अंकुश लगाने का काम करता है. जो जनता की आवाज,
जनता की समस्या सरकार को सुनने पर मजबूर कर देता है. सर ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स का जीवन बेहद ही कम पेंशन से गुजर रहा है जिसमे ना उनकी रोजमर्रा की जिन्दगी ठीक से गुजर रही है और नाही उनका दवाई धर्म का खर्चा निकल रहा है. अगर आप इन पेंशनर्स को देखोगे तो आपको पता चल जाएगा किसी को २०० किसी को ५०० किसी को १००० तो किसी को २५०० या उसके बिच में पेंशन है.
सर आप ही सोचिए जरा भारत देश में ३० से ३५ साल इमानदारी से नौकरी करनेवाला सेवानिवृत्त होने के बाद भी आत्म निर्भर क्यों नही ??
सर आप अगर इन गरीब पेंशनर्स की जगह होते तो आपका बुढ़ापा कैसे जाता वह भी पूरी जिंदगी ईमानदारी से नौकरी कर के साथ शुगर की बिमारी नाईट-शिफ्ट करके मुफ्त में मिल जाए तो कैसे महसूस होता उस दर्दनाक बुढ़ापे में ??
सर आपके पार्टी की निशानी ""साइकल"" है, सर मेरे पापा और ऐसे कितने पापा होंगे जिनका पूरा जीवन साईंकल पर गुजरा होगा आप अच्छे से जानते हो साईंकल कैसे चलती है संतुलन बनाए रखना पड़ता है फिर आप ही सोचिए जरा इस महंगाई में वह गरीब पेंशनर्स अपने रोजमरा खर्चे और अपना बाकि का खर्चा, दवाई-दवाखाना कैसे संतुलन बनाए रखेंगे?? सर मेरे पापा की साइकल चलाते समय की कोई तस्वीर नही मेरे पास तब मेरे पास कैमरा नही था वरना उनकी तस्वीर जरुर साँझा करता यहा.
सर उत्तर प्रदेश में भी इस ६५ लाख मेसे तकरीबन १५ से २० लाख पेंशनर्स आते है जो पार्टी के नेताओ से कई बार गुहार लगा चुके है.
सर क्या आप हम गरीब ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स की और से भारत सरकार को जवाबदेही कर के उस कमजोर वर्ग को न्याय दिलाओगे ??
सर समाजवादी पार्टी गरीब ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स की आवाज सरकार तक पहोंचाहेगी ??
मै आपका सदैव ऋणी रहूँगा 🙏🙏
सुदर्शन बैस
ई.पी.एस ९५ पेंशनरपुत्र
८३८०९४२३३०


30 August 2020

EPS 95 Pensioners Appeal to Shiv Sena Uddhav Thackeray प्रिय मुख्यमंत्री माननीय उद्धव भाऊ ठाकरे साहब

 


महाराष्ट्र के प्रिय मुख्यमंत्री माननीय उद्धव भाऊ ठाकरे साहब जीवन भर. P. S1 पेंशनरों ने गरीबी खाई है, अपना दुर्भाग्य बताने के लिए सबसे पहले कांग्रेस सरकार में महंगाई दर पर कभी भुगतान नहीं किया गया और पेंशन सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को पूरी तरह से धोखा दिया गया है, केंद्र सरकार जो दोनों पेंशन योजनाओं को हटाती है, लेकिन सिंगल स्टाफ को उनकी सजा क्यों मिलनी चाहिए? वैसे हमारा लोकतंत्र कहता है कि सरकार गलत हो तो सरकार या प्रशासन पर आरोप नहीं लगाया जा सकता, लेकिन आज की महंगाई में वो गरीब पेंशनभोगी अपने जीवन और स्वाभिमान की रक्षा कैसे कर सकते हैं?
जिनके पास केंद्र सरकार की गलत नीतियों में कुछ भी गलत नहीं है वो 65 लाख पेंशनभोगी क्यों देते हैं या तोड़ते हैं फिर भी केंद्र सरकार के पापों की सजा पेंशनरों को झेल रही है ।
वो पेंशनभोगी अभी भी सरकार से न्यूनतम पेंशन 7500 + मुद्रास्फीति भत्ता और चिकित्सा सुविधाएं मांग रहे हैं लेकिन सरकार हमेशा पेंशनभोगी से परहेज कर रही है रोज मर रही है लेकिन सरकार जाग नहीं रही है...
शिवसेना खुद कहती है 80 % सामाजिक कार्य और 20 % राजनीति तो मेरा सवाल है माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य शिवसेना की जिम्मेदारी नहीं है या हमारे बुजुर्ग 65 लाख ई. पी. पेंशनरों को भारतीय राजनीतिक पार्टी के रूप में बुलाओ या एक के रूप में भारतीय और पेंशनरों का यह राजनीतिक सम्मान, सामाजिक सम्मान नहीं है तो क्या उन्हें मानवता के रूप में न्याय मिलेगा?
संदर्भ में लोकतंत्र की भूमिका निभाएगी शिवसेना समीकरण 80 % सामाजिक कार्य और 20 % राजनीति जोड़ रहा है...
आज माननीय शिवसेना प्रमुख हिन्दू हृदय सम्राट काई बालासाहेब ठाकरे जिन्दा होते तो बहुसंख्यक सरकार के पास आते उद्धव भाऊ हम गरीब पेंशनभोगी आपसे यही उम्मीद करते हैं ।
महाराष्ट्र राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री से मेरा हार्दिक निवेदन है । उद्धव भाऊ ठाकरे कृपया इन गरीब पेंशनरों को अपना पैसा दे जो ईपीएफओ में पड़ा है और आज की महंगाई के अनुसार 7500 + DA+ चिकित्सा सुविधाएं भी प्राप्त करें जो दूसरों के अनुसार अधिकार है.


EPS-95 Pension Today BIG Update : EPS95 Pensioners Appeal to Mohan Bhagwat ( RSS ) EPF/EPS मोहन भागवतजी

 

आदरणीय मोहन भागवतजी,
सर मैंने आपकी एक किताब पढ़ी सुप्रसिद्ध लेखक माननीय श्री प्रशांत पोळ सरकी भारतीय इतिहासातील ज्ञानाचा खजिना एसा कुछ जिसकी प्रस्तावना आपने लिखी है सर. जिसमे आपने देश के गौरवशाली इतिहास, समृध्द संस्कृति और अपने पूर्वजों के ज्ञान, उनकी मेहनत और उनकी राष्ट्रभक्ति की काफी तारीफ की है. और साथ ही उसमे आपने अपने देश के नौजवानों को भी अपने इतिहास के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है जो एक भारतीय होने के नाते हम सब को आपके उपर गर्व है.
सर मै आपको आज के भारत के एक कमजोर वर्ग के बारे में अवगत भी करवाना चाहता हूँ और साथ ही साथ आपकी मदद भी मांग रहा हूँ. ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स जो पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में या कुछ निजी क्षेत्र में ३० से ३५ साल काम कर चुके है. सर पूरी जिन्दगी बेहद कम तनख्वाह में यह लोग काम करते करते सेवानिवृत्त हो चुके है. और वर्तमान में अभी लगभग ८ करोड़ कर्मचारी जो काम कर रहे है वे जब निवृत्त होगें उन्हें भी इन्ही हालातो से गुजरना पड़ेगा अगर अभी यहा न्याय नही हुआ तो.
सर यह ६५ लाख पेंशनर्स में काफी लोग महज १००० या उसे भी कम पेंशन लेके जी रहे है और ज्यादा से ज्यादा २५०० पेंशन है कुछ लोगों को. सर आप ही बताये महंगाई दर हर चीज, हर वर्ग को प्रभावित करता है या नही? अब इतनी कम तनख्वाह में उसने कैसे अपना घर चलाया होगा और उसे सेवानिवृत्ती के बाद कितना पीएफ मिला होगा? और पिछले १५ साल कहो या २० साल बस २०१४ महंगाई के हिसाब से कोई बढ़ोतरी नही हुई है सर यह देश वयोवृद्ध समूह के सम्मान के साथ अभद्र व्यवहार नही क्या सर?
एनडीए गवर्नमेंट सरकार में आने से पहले इस वर्ग काफीआशा दिलाए थे पर सत्ता में आते ही एनडीए ने भी इस गरीब वर्ग से मुह फेर लिया. सर महंगाई अपनी चरमसीमा पार कर चुकी है. और एसे हालात में मात्र १००० रूपये पेंशन वह भी ३० से ३५ साल इमानदारी से नौकरी करके भी अगर देश उन्हें एसे अपमानित करता है तो फिर कैसे हम अपने देश गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और सभ्यता के साथ इंसाफ करेंगे?
सर इन गरीब ६५ लाख पेंशनर्स को न्याय मिले इसलिए नैक कमिटी (राष्ट्रिय संघर्ष समिति) पिछले ६ साल और उससे पहले भी कई कमिटी २००९ से दिल्ली के चक्कर कांट रही है पर अभी तक सरकार कोई ठोस कदम नही उठाती. सर ४ मार्च २०२० को पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी को स्वयम नैक कमिटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक राउत सर और कमिटी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी माननीय श्रीमती हेमामालिनीजी (सांसद मथुरा) के विशेष अध्यक्षता में पी.एम.ओ ऑफिस में मिले और उन्हें समस्त पेंशनर्स की अति दयनीय हालातों के बारे में विस्तार से बताया था,
और पी.एम ने भी अपने ऑफिस के राज्यमंत्री श्री जितेन्द्रसिंग सर को पेंशनर्स के काम को प्राथमिकता देने को कहा था पर दुर्भाग्य से फिर कोरोना आया और अब उस बात को ५ महीनों से ज्यादा समय बीत गया है पर सरकार के तरफ से इन गरीब पेंशनर्स को कोई न्याय नही. नैक कमिटी बुलढाना इन पेंशनर्स को न्याय मिले इसलिए २४ दिसम्बर २०१८ से अनिशिचित कालीन श्रुंखला अनशन आंदोलन कर रही है जो अभी तक जारी है और देश का मिडिया ना इन गरीब पेंशनर्स का मुद्दा सरकार को याद दिलाता है और नाही सरकार से सवाल करता है.
सर आप खुद ही कहते हो ना राष्ट्रहित सर्वोपरी फिर सर ज्येष्ठ भारत श्रेष्ठ भारत यह आपके राष्ट्रहित में नही आएगा क्या? इन गरीब पेंशनर्स को जो रोज मर रहे है उमर की वजह से, बीमारियों की वजह से क्या सरकार का दायित्व नही इन ज्येष्ठ नागरिकों को न्याय दिलाना, उन्हें उनका सम्मान दिलाना और जिनकी आत्मनिर्भरता सरकार के गलत रणनीति के चलते खतरे में है तो उन्हें और उनके स्वाभिमान को जिताना और तब आत्मनिर्भर भारत का नारा देना यही सही होगा.
सर क्रिपा करके आप ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स की और से एकबार माननीय पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी से बात करे और उन्हें ४ मार्च २०२० की वह मीटिंग माननीय श्रीमती हेमा मालिनीजी मैडम और अशोक राउत सर की चर्चा अवश्य याद दिलाए मै आपका सदैव ऋणी रहूँगा.
सुदर्शन बैस
ई.पी.एस ९५ पेंशनरपुत्र
८३८०९४२३३०


EPS 95 Pensioners Appeal to Sitaram Yechury EPS-95 Minimum Pension Hike by Sudarshan Bais

 



माननीय सीताराम येचुरी सर,
सर आपसे सम्पर्क करने लिए जितनी भी कोशिशे की सब विफल रही, सर मै आपसे ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के बदनसीबी के बारे में बात करना चाहता था, सर ग्रेट लेनिन, ग्रेट कार्लमार्क्स के उच्च विचारों से प्रेरित है आपकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिन्होंने मजदूरों पे भांडवलदारो द्वारा हो रहे अन्याय और शोषण के प्रति क्रांती लाई सर आज भारत में ६५ लाख .
ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स भी ऐसे ही शोषण से गुजरते गुजरते यहाँ तक आए है बेहद कम तनख्वाह और सरकार द्वारा घटिया पेंशन स्कीम्स में उन्हें पूरी तरह फसा कर उन्हें बेहद कम पेंशन देकर खामोश कर दिया गया.
सर भारत के लेबर मिनिस्टर अपनी नैतिकता और अपनी जिम्मेदारी इमानदारी से नही निभाते पिछले २ साल से नैक कमिटी बुलढाना द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन चलाया जा रहा है पर सरकार का उसपर कोई असर नही हो रहा है.
आदरणीय सीताराम येचुरी सर क्रिपा करके आप और आपकी पार्टी इस केस के लिए आगे आए और इस अन्याय के खिलाफ हम गरीब पेंशनर्स की और से सरकार को जवाबदेही करे 🙏🙏
सुदर्शन बैस
ई.पी.एस ९५ पेंशनरपुत्र
८३८०९४२३३०


पेंशनर्स रिएक्शन :

1. वारे भायी मेरे मर्द ईपीएस पेन्शन के मर्द चिरंजीव भारत का शेर अभी कम आशा है बढकर मिलनेकी मगर मरेतक असं हाम ईतनी आसानिसे बिलकुल छोडनेवाले नहीं ईनका फुगा जलदी फुटनेवाला हे.
2. भारत को सिर्फ राजनीतिक आजादी मिली है । यह पढ़ना बहुत जरूरी है कि कितनी पीढ़ियों को सामाजिक आजादी मिलेगी...
(भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबासाहेब अम्बेडकर 🙏🙏)
आपका हर कथन अब तक बिल्कुल सत्य होता जा रहा है


Today EPS 95 Pension Latest News : Message to Shri Sharad Pawar by Sudarshan Bais EPS-95 Pensioners Issue

 


आदरणीय शरद पवार साहब,
सर, मैं आपको 80 साल का योद्धा मानता हूं । बेखौफ जिंदगी जी ली और सब्र नेता या नज़र से नेता के रूप में । आप इस देश में सबसे वरिष्ठ और सफल नेतृत्व हैं । इसमें कोई संदेह नहीं है और आपकी एक बात मेरे लिए सबसे प्रेरणादायक है । या तो खुलासे कहो या खुद का पालन करो, मौके पर मौजूद कोई संकट आने दो, भूकंप हो या भारी बारिश हो या बाढ़ की स्थिति, आप बिना यात्रा के नहीं रहते ।
सर मैं ई. पी. एस 65 एक पेंशनभोगी का बेटा है और 65 लाख पेंशनभोगी है जिनके अधिकारों के लिए नाक कमेटी लड़ रही है । 30 से 35 साल तक सेवा करने के बाद इन लोगों ने जीवन भर बहुत खाया है, उन्हें परवाह नहीं है कि उन्हें पेट या स्वाभिमान नहीं कहा जा सके । कुछ के पास 200, कुछ 500, कुछ 1000, और कुछ के पास 2000 ऐसी टूटी हुई पेंशन है ।
सर इस आजादी भारत में ईमानदारी की कोई कीमत नहीं है क्या? इतनी मेहनत करने के बाद भी जिंदगी को जंगली बनाने के बाद भी दृढ़ता से नहीं रह सकते । इनमे से ई. पी. एफ. ओ में जांच करनी चाहिए साहब, पता चल जाएगा कि जो हुआ वो सिर्फ सरकार के भोगला काम का सामना करेगा.. फिर भी उन गलतियों की कीमत इन गरीब पेंशनरों ने चुकाई है और फिर भी भुगतान कर रहे हैं । इस महंगाई के मौसम में पूरी तरह से भर रहे हैं ।
महोदय आपसे हार्दिक निवेदन है कि आप जैसे देश में उभरे हो ।
किसी भी संकट में जैसे आप प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं या फोन पर घटना के बारे में पूछताछ करते हैं, ये 65 लाख ई. पी. अगर आप माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से S1 पेंशनरों की दयनीय स्थिति के बारे में पूछते हैं, तो मैं हमेशा आभारी रहूँगा आप को । डायरेक्ट नाइक कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर श्री अशोक राउत सर व अन्य वरिष्ठ नेता नाइक कमेटी माननीय श्रीमती जी की विशेष उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदीजी के मामले को लेकर हेमा मलिनीजी सांसद मथुरा. एम. ओ कार्यालय में बैठक और वे पी. एम. ओ राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भी अपने काम को प्राथमिकता देने का आदेश दिया था फिर भी कुछ नहीं हुआ पांच महीने हो गए
संदर्भ में उनकी यात्रा के दौरान ली गई एक तस्वीर जोड़ना । कृपया मोदी जी से व्यक्तिगत रूप से इस बारे में पूछें । आप से मेरी विनम्र निवेदन है 🙏🙏
सुदर्शन बास
ई. ई. पी. एस 95 पेंशनभोगी बेटा
8380942330


29 August 2020

EPS 95 Pensioners Message to All Media देश के सभी संपादक, संचालक EPS-95 Latest News

 


मा.देशके सभी संपादक, संचालक,
दैनिक वृतपत्र/टीव्ही वृत च्यानल,
भारत,
विषय :- दिनांक 4-8-2020 को करीब करीब सभी वृतपत्र/न्यूज चैनलों द्वारा सभी वृद्ध पेंशनर को समय पर पेन्शन, एवंम कोरोना वैश्विक महामारी में  देशके सभी सरकारों को मदत करने का न्याय संगत आदेश दिया यह वृतपत्र द्वारा मालूमात हेतु उस आदेश को शीर्षावन्द  होने के नाते कोईभी वृद्ध हो च्या है ओ संघटित क्षेत्र हो या असंघटित क्षेत्र का हो,  च्याहै कृषि  क्षेत्र से  क्यो ना हो हर एक क्षेत्र मे कार्यरत करोडो करोड़ो वृद्धवृन्द ने इस सर्वोच्च न्यायालय की सराहना कियी और हार्दिक अभिनंदन करते हुए ध्यानवाद भी दिया है और दे रहे है।
 इसलिये निवृत्त कर्मचारी(1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति, नागपुर द्वारा भी अभिनंदन करते हुये धन्यवाद पत्र  आदरणीय मुख्य न्यायमूर्ति जी को तुरत इमेल द्वारा भेजा है। 
इस पत्र को आप अपने लोकप्रिय दैनिक वृतपत्र एवंम न्यूज चैनलों मैं जनमालूमात हेतु प्रकाशित करे यह नम्र प्रार्थना ,निवेदन, और बिन्ती है।
सर्वोच्च न्यायालय से सुमोटो कार्यवाही  हेतु यह पत्र में ई पी एस 95 के वृद्ध 67 लाख निवृती धारक को  द्वारा भेजा है। क्योंकि आज भी  रु.500 से 3000/- पेन्शन मिल रही इस राशि मे हम इस  वृद्धावस्था में  वृद्धा श्रम की भी सुभीता  निर्वहन नहीं कर सकते है । इसलिये समिति की और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुमोटो संज्ञान लेते हुये न्याय की मांग कियी है। धन्यवाद।
आपका,
प्रकाश दी पाठक,
राष्ट्रीय महासचिव, 9822936284


EPS 95 Pension Latest News : National General Secretary Shri Prakash Pathak निवृती कर्मचारी(1995)राष्ट्रीय समन्वय समिती EPS-95

 


प्रथम प्राध्यान्य देकर 67 लाख ई पी एस 95 के वयोवृद्ध निवृती धारकों को तुरंत न्याय देने की प्रार्थना ,बिनंती पत्र 

प्रति,
मा.
मुख्य न्यायाधीश ,सर्वोच्च न्यायालय,
भारत सरकार,
नई दिल्ली

प्रथम प्राध्यान्य देकर 67 लाख ई पी एस 95 के वयोवृद्ध निवृती धारकों को तुरंत न्याय देने की प्रार्थना ,बिनंती पत्र 

विषय --दिनांक 4 -8-2020 को सभी वयोवृद्ध को समय पर पेंशन दो और सभी प्रकार की सुविधा प्रदान हो (Supreme court directs States to provide support senior citizens.!)


संदर्भ :--आप को भेजे गए पत्र क्रमांक २२०७बी/२०दि.२२.०७.२०२० के अनुरूप
मा. मुख्य न्यायमूर्तीजी,

उपरोक्त विषय एवंम सन्दर्भिय पत्र के अनुसार, मै निवृत कर्मचारी (1995)राष्ट्रीय समन्वय समिती, नागपुर का राष्ट्रीय महासचीव इस नाते आपसे नम्र प्रार्थना एवंम बिनंती करता हु कि, दिनांक 4-8-2020

इलेट्रॉनिक मीडिया ,सोशल मीडिया द्वारा जनहित में प्रसिद्ध वृतपत्र के जरिए प्राप्त मालूमात के अनुसार हम देशके करीब करीब 10 से 15 करोड वृद्ध निवृती धारकों की और से हम, आप सभी न्याय देवताओं का सस्नेह अभिवादन करते है।क्रिपया इसे स्वीकृत करे यह हमारी नम्र प्रार्थना एवंम धन्यवाद।,
ई पी एस 95 की निर्मिति यह सामाजिक दायित्व के अनुरूप संन 1952 के Provident Fund And Miscellaneous Act के तहत न्याय मांग:--

महोदय,

ई पी एस 95 की निर्मिति यह सामाजिक दायित्व है और इसे निभानेकी जिम्मेदारी केंद्रसरकार, राज्यसरकार और औद्योगिक कंपनियों की है।आज के आर्थिक, सामाजिक, वैश्विक महामारी(कोविड 19) में वयोवृद्धो का दायित्व कैसा हो यह हमारी सर्वोच्च अदालत, न्यायालयों द्वारा समय समय पर स्वयंम सज्ञान लेकर एवंम न्यायालय के दायरेंमे केसेस के माध्यम से हम सभी वयोवृद्ध एवंम निवृती धारकोंको न्याय मिला है और आनेवाले निकट भविष्य में भी निरंतर हमे न्याय मिलने की पूरी पूरी आशा एवंम विश्वासभी है।


जिस प्रकार सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार दिनांक 4 अगस्त 2020 को केन्द्र सरकार, राज्यसरकारको समय पर पेन्शन देने का, आर्थिक मदत ,वृद्धाश्रमोमें रहने वाले वृद्ध निवृती धारकों को कोविड19 के वैश्विक महामारी में तुरत मदत करने का आदेश दिया है। इस से देशके सभी वृद्ध निवृती धारक चाहे वो संघटित या असंघटीत क्षेत्र मे काम करने वाले हो या कृषी क्षेत्र या कोई भी क्षेत्रमे कामकरने वाले कार्मिक क्यो न हो हमे न्याय मिल रहा है। न्याय मिला है,वह बहुतही सराहनीय है। इस का हम सभी वयोवृद्ध निवृती धारक सर्वोच्च न्यायालय के आभारी है और आभारी रहेंगे। लेकिन उसके साथ साथ हम ई पी एस 95 के 67 लाख निवृत्ती धारक आपसे जल्द न्याय (Suo-motu)की मांग भी करते हैं।

आजभी 24 बर्षो से केवल रु 500 /-से 3000/- पेन्शन मिल रही है:--

आज हमें केवल रु 500 /-से 3000/-पेन्शन मिल रही है। यही पेन्शन कही सालों तक रु 40/- थी वह भी बढ़ा ने के लिये संघर्ष करना पड़ा और आज भी हमारी आर्थिक शारिरीक शक्ति नही होते हुये भी प्रयास करना पड़ रहा है।आजभी हमें बड़े दुःख से ,दुर्भाग्य से है ऐसा लाचारी का जीवन व्यतीत करना पड रहा है।इस कारन वश हम निवृती धारक वृद्धाश्रम में भी जा नहीं सकते। आज तो हमे घर मे ही रहना पड़ रहा हैं।कोरोना महामारी मे हमारे करीब करीब २०%से२५% बच्चों की रोजी रोटी छीन गयी है और  जा रही है। इस कारण भी हम सुख से जीवन व्यतीत नहीं कर पा रहे है। अभी तो हम सरकार के मदत बिना जी भी नहीं सकते। हमारी इस दारुन परिस्थितियों में आप ही हमे न्याय देकर मदत कर सकते है। इस लिये यह गुहार है,बिनंती है।
सर्वोच्च न्यायालय में केस प्रलंबित है :--

सर्वोच्च न्यायालय में करीब करीब १.५ सालसे पुनर्बिचार याचिका भी प्रलंबित है और यही कारण बताकर हर समय सरकार हमे टालती रहती हैं ।हमे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश होते हुये भी पुनर्विचार याचिका दायर करके मिले हुये न्याय से भी वंचित रख रहे हैं। उसका निपटारा जल्दी हो इसलिए आपको भी हमारे समन्वय समिति द्वारा दिनांक २२.०७.२०२० को पत्र भी दिया है सर क्रिपया वह भी अवलोकित करे और न्याय दे ।
जिनका वेतन कम था और वेतन सिलिग के कारण कम कपात हुई हैं यह भी एक कारण :--

जिनका वेतन कम था और वेतन सिलिग के कारण कम कपात हुई हैं।उसके लिये कानून में दुरस्ती हो इसलिए भगतसिंग कोशियारी कमेटी अहवाल सदन मैं संन 2013 से प्रलंबित है। न्यूनतम पेंशन कमसे कम रु.3000/-हो और उसमें महंगाई भत्ता जोडा़ जाय इस मांगको नजर अंदाज करके कोईभी आवश्यकता न होते हुए हाय एम्पाँवर कमेटी स्थापित करके विलंब कियाँ जा रहा है।यह अहवाल भी शासन के पास होने के बावजूद अभीतक लागू नही हुवा ऐसी स्थिति मे हम जीवन कैसा व्यतीत करे, यह हमारे सामने संकट है। इसलिए सर्वोच्च न्यायालय से नम्र प्रार्थना एवंम बिनंती है कि सुमोटो से इस विषय को संज्ञान लेकर हमे न्याय दे यह नम्र प्रार्थना एवंम बिनंती। हमारा जीवन अब बहुत कम बचा है।
अभी तक करीब करीब 6 से 7 लाख निवृत्त वयोवृद्ध स्वर्गलोक प्राप्त कर चुके है। इस कारण वश प्रथम प्राथमिकता देकर हमे तुरंत न्याय देने की प्रार्थना है।बिनंती पत्रमे यदि कुछ गलती हुई तो क्षमा करे सर।

धन्यवाद।

आपका विश्वासु,
स्वाक्षरी(s d),
(प्रकाश दी पाठक )

27 August 2020

EPS 95 Pension News Today : NAC's "Nationwide campaign" Hon.Commander Ashok Raut Ji,National President

Source : NAC

**ये जानकारी आप को हिंदी और  इंग्लिश दोनों भाषाओँ में है।  पहले आप हिंदी में और निचे इंग्लिश में पढने को मिलेगा। **

As per our NAC's "Nationwide campaign" Hon.Commander Ashok Raut Ji,National President, has already written this Letter on Dtd.21.8.2020 and sent to Hon.Prime Minister with copy to Hon. Dr.Jitendra Singh Ji, MoS and Hon./Smt.Hema Milini Ji,MP,Mathura.

Hindi

NAC के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुसार मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने दिनांक 21.8.2020 को यह पत्र मा. प्रधानमन्त्री जी को लिखकर भेजा. पत्र की प्रतीलिपी मा. डॉ. जीतेन्द्र सिंह जी, राज्यमंत्री, प्रधानमन्त्री कार्यालय व मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, संसद सदस्य, मथुरा को भी भेज दी गई है |


Pensioners Reaction :

1) Sukant Says- Don't expect any sympathy from from this PM, he has already told everyone to become Atmanirbhar. His only concern is to make prosper Ambani and Adani.

2) Tarun - We request to our Honorable Prime minister to look into the matter sympathetically.

3)Suhas - NAC should now see that some favourable announcement is done in the coming session from 14th sept. to 1st oct. N. K. Prmchandran, smt. Hemamaliniji should daily raise this topic if possible or when PM is present in the house. Patil sir, you're reaction on this suggestion is awaited.

4) Braj - NAC जिंदाबाद। प्रधानमंत्री जी मिनिमम 7500/ दीजिये ताकि दो प्राणी का जीवन किसी तरह से कट जाए। दया कीजिये

5) A.K - इस सरकार से कोई उम्मीद नही है।यह भारी मुनाफे वाली कम्पनी महारत्ना कम्पनियों को बेच रही है तो रिटायर को तो क्या ही देगी। यह भूल गए हैं कि हमारे प्रिय पू.प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि सरकारें आती हैं तो जाती भी है।

6) Vijay - Hon,Raut sir you are warking very hard there is no quation but there after there is no result found last four yr. Govt can accept the order of high court,or supreme court, & Hon, prime Minister have no time to see the problem of epfo95 ,so what action we will taken against Govt,to start !!

7) Lazar - Dear Rout jee, Our hands are always with your legitimate ways to achieve our goal.Let us hope for the best.

8) Harsha - Hemamalini madam plz meet again our pm modigi discussion.

 

26 August 2020

EPS 95 Pension Latest News : NAC's Nationwide Campaign for EPS-95 Pension Hike

Source : NAC 


**ये जानकारी आप को हिंदी और  इंग्लिश दोनों भाषाओँ में है।  पहले आप हिंदी में और निचे इंग्लिश में पढने को मिलेगा।  इस मैसेज को जितना हो सके आगे फॉरवर्ड कर सके कृपया करें। **

** This Message is available in English and Hindi Both the Languages ,First read in Hindi below in English **

********************************************
********************************************

National Agitation Committee

***********

NAC का अगला राष्ट्र व्यापी अभियान

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अत्यंत कम पेन्शन राशि मिलने के कारण, अत्यंत दयनीय व मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे , लेकिन फिर भी अपने सन्मान के लिये सतत संघर्ष रत EPS 95 योजना के  65 लाख पेन्शन धारको के उज्ज्वल भविष्य के लिये कार्यरत राष्ट्रीय संगठन, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) द्वारा हजारों आंदोलन करने के बाद EPS 95 पेन्शनधारकों की न्यायोचित मांगो को पूर्ण करवाने हेतु 

अब प्रत्येक EPS 95 पेन्शनधारक द्वारा अपनी आवाज को मा. प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाने के लिये NAC का एक रचनात्मक अभियान:

एक पत्र-मा. प्रधानमंत्री जी के नाम 

✒️✒️📝📝🖊️📝📝✒️✒️ 

       व एक वृक्ष का रोपण

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

NAC के शहीदों के नाम

जो NAC के आंदोलन दौरान, सन्मानपूर्वक पेन्शन की चाह में, हमें छोडकर , इस संसार से बिदा हो गये.

आइये, इस अभियान में प्रभावशाली ढंग से सहभागी होकर, अपने कमांडर स्वयं बनकर, इसे सफल बनायें व अपने हकों को प्राप्त करें.

कमांडर अशोक राऊत

राष्ट्रीय अध्यक्ष,

राष्ट्रीय संघर्ष समिति

 

English 

National Agitation Committee: -

=========================

NAC's Nationwide Campaign: -

Despite of getting meagre pension and living desperate lives, we NAC's warriors are fighting for our legitimate rights.

*In order to get our demands of EPS 95 pensioners fullfilled  thousands of agitations were carried out by the National Agitation Committee (NAC).

*Out  National organization (NAC) is relentlessly working for the bright future of 65 lakh, pension holders of the EPS 95 scheme Well know that we are living in a very miserable and pathetic state. Therefore, we are going to organise our  next campaign, in which  each EPS 95 Pensioner shall participate in order to raise his  voice.  

A constructive campaign of the NAC must reach the Hon.Prime Minister:

One letter /email/audio/video massege

📝 📧 /🎼/📹/ ✉️

must be sent in the Hon Prime Minister's name and also,

 At least one tree be Planted

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳 

in the name of EPS 95  martyrs of the NAC - who departed from this world waiting for their right . We must honour them by planning a tree.

 Please  participate effectively in this campaign, becoming your commander yourself. Make this campaign successful and get your rights.

Jyeshth Bharat

Shreshth Bharat

25 August 2020

EPFO Latest News : EPFO amount lying in and transferred from In operative Accounts

 

Source : Praveen Kholi (Facebook)

Different information from EPFO regarding the amount lying in and transferred from IN-OPERATIVE ACCOUNTS. Information on Point Nos. 1, 2, 3 & 8 has been received today and is being shared.
1. Year wise amount (as on closing of each financial year during the last 15 years) under the head unclaimed/amount in inoperative account of EPF, 1952
2. Year wise amount (as on closing of each financial year during the last 15 years) under the head unclaimed/amount in inoperative account of EPS, 1995
3. What is the difference between unclaimed amount and amount in inoperative accounts in EPF Scheme, 1952 and EPS, 1995
8. Copy of the noting pages and related correspondence pages wherein this RTI application has been dealt from the date of its receipt till its disposal/dispatch of information.
Information on Sr. Nos. 4, 5 & 6 is still awaited.

Relates to Head Office Please provide me certified copies of the following information/documents point wise. Information regarding unclaimed/amount in inoperative account
1. Year wise amount (as on closing of each financial year during the last 15 years) under the head unclaimed/amount in inoperative account of EPF, 1952 
2. Year wise amount (as on closing of each financial year during the last 15 years) under the head unclaimed/amount in inoperative account of EPS, 1995 
3. What is the difference between unclaimed amount and amount in inoperative accounts in EPF Scheme, 1952 and EPS, 1995 .
4. In reply to unstarred question no. 428 in Rajya Sabah, on 20.11.2019, MoL&E had informed that 624009 member pensioners have expired from 1995 to till date. Such data must have been generated from the centralized/computerized MIS data of various ROs/ZOs. Please intimate me such number year wise during 2017-18, 2018-19, 2019-20 and 2020-21 (till 31.7.2020). 
5. How much yearly amount has been transferred in the Senior Citizens Welfare Fund during the years 2016-17 to till date in compliance of Senior Citizens Welfare Fund Rules 2016 notified by the Ministry of Finance and by EPFO vide circular dt. 13.10.2017 (a) By EPFO (b) BY PF TRUSTS of various establishments exempted by EPFO 
6. In reply to unstarred question no. 240 in Lok Sabah, on 18.12.2017, MoL&E had informed that the corpus in the inoperative account as identified in the Finance Act 2015 to be transferred to Senior Citizens Welfare Fund WILL BE USED FOR THE PENSIONERS OF EPS 1995. Please intimate the year wise amount spent on the Welfare of EPS 1995 pensioners during 2016-17 to till date. 
7. Amount, if any, transferred from inoperative accounts to some other head/account, please provide year wise details of such transfer 8. Copy of the noting pages and related correspondence pages wherein this RTI application has been dealt from the date of its receipt till its disposal/dispatch of information.

EPFO EPS 95 Today Latest News EPS95 scheme : 7500+DA,Medical NAC Demand Big news for pensioners!

 


Source : Pradeep Kumar Srivastav (Facebook)

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश
साथियों
नमस्कार
बर्ष 2013 से लगातार राष्ट्रीय संघर्ष समिति माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत के नेतृत्व में ईपीएस 95 के सदस्यों के पेंशन बढ़ोतरी के लिए संघर्षरत रही है ! आज 27 राज्यों में संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है !
🙏 बिगत दो सालो से तहसील, जिले, और न्यू दिल्ली में कई तरह के आंदोलन किया, सांसदों को ज्ञापन भी दिया पर हमारी आवाज़ को किसी ने जोरदार तरीके सरकार स्तर पर या राजनैतिक पार्टी स्तर पर नहीं उठाया है !

 
close