4 August 2020

आज से 25 वर्ष पहले EPS-95 स्कीम में जिन लोगों ने 370 रुपये प्रतिमाह अंशदान दिया,25 वर्ष पूरे होने के पश्चात् कितनी पेंशन मिल रही है ?


आज से 25 वर्ष पहले EPS-95 स्कीम में जिन लोगों ने 370 रुपये प्रतिमाह अंशदान दिया है उन्हें 25 वर्ष पूरे होने के पश्चात् कितनी पेंशन मिल रही है यह कोई भुक्तभोगी ही बता सकता है।अब जब मँहगाई अपनी चरम सीमा पर है उस समय 55 से 200 के मध्य अंशदान देने पर 3000 रूपये मासिक पेंशन देने का वादा करना "अच्छे दिन आऐंगे" जैसा वादा है यह हो नहीं सकता क्योंकि ब्याज दरों की समीक्षा सरकार प्रत्येक 3 माह में प्रतिवर्ष करती है।यह सरकार पुरानी हर एक नीति के रिफार्म के लिए जाना जा रहा है तो फिर महाराष्ट्र के बुल्ढा़ना में EPS-95 के रिवीजन के लिए ज्येष्ठ सेवानिवृत्त पेंशन भोगी लगभग पिछले 550 से ज्यादा दिनों से अनशन/आंदोलन कर रहे हैं।सरकार का कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी व विभाग उनके इस आंदोलन को नजरअंदाज कर रहा है बल्कि पूरा इलेक्ट्रानिक मीडिया का हर चेनल व प्रिन्ट् मीडिया अभिनेता शुशांत सिंह के असमायिक देहांत पर Phd कर रहा है किन्तु ज्यादा वृद्ध जो अपनी मेहनत की कमाई के वाजिब अंशदान का पुर्नमूल्यांकन करवाने आंदोलन कर रहे है उन्हें नजरअंदाज करने में अपनी सफलता मान रहे हैं।सरकार जब 55-200 रूपये अंशदान पर 3000 रूपये पेंशन देने का निर्णय ले चुकी है तो इन EPS-95 धारकों ने तो अब से 25 वर्ष पहले 370 प्रतिमाह अंशदान दिया उस अंशदान के आधार पर 7500 रूपये मासिक पेंशन माँग रहे हैं तो कौन सी गैरकानूनी माँग कर रहे हैं।इस देश के सभी बुद्धिजीवी पत्रकारिता बंधुओं से अपील है कि हम सभी EPS-95 योजना धारक हर एक इलेक्ट्रानिक मीडिया चेनल व प्रिंट मीडिया प्रोडक्ट के ग्राहक भी हैं कृप्या हमारी आवाज बुलंद करने में अपना योगदान दीजिए।आपका अनेकानेक धन्यवाद।

कोई भी चेनल मीडिया या पत्रकार सीनियर सिटीजन की आमदनी बढे़ इस आसमान छूती मँहगाई के जमाने में आवाज नहीं उठा रहा है।सभी बस बजट की तारीफों के पुल बाँध रहे हैं।अरे जब उनकी आमदनी नहीं बढे़गी तो आप कितनी टैक्स छूट का प्रावधान कर लो आपके इन निर्णयों का लाभ सीनियर सिटीजन को तो नहीं मिलेगा।
आज सीनियर सिटीजन की एक आवश्यकता/माँग/अपेक्षा/जरूरत है कि डाकघर और बैन्कों में मासिक आय योजना में लगी निवेश सीमा को हटाया जाऐ जिससे उन योजनाओं में अधिकतम राशि जमा करके मासिक आमदनी बढा़ई जा सके।वर्तमान में आसमान छूती मँहगाई का सामना किया जा सके।अपनी मेहनत की गाढी़ कमाई को सुरक्षित योजना में निवेश किया जा सके।

श्री सुधीर उपाध्याय जी, जिला अध्यक्ष, बरेली के नेतृत्व में , श्री श्याम स्वरूप  जिला उपाध्यक्ष एवं राम प्रकाश ज़िला संगठन मंत्री ई पी एस 95  राष्ट्रीय सँघर्ष समिति, बरेली (उत्तर प्रदेश) ने माननीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार जी से उनके बरेली स्थित आवास एवं कार्यालय पर भेंट की व माननीय मंत्री जी के सामने EPS 95 पेन्शन संबंधित सभी मुद्दों पर पेन्शन धारकों का प्रभावशाली ढंग से पक्ष रखा.
मा. मंत्री महोदय ने प्रतिनिधियो की बात तो ध्यान पूर्वक  सुनी लेकिन पेन्शन के संदर्भ में चर्चा करने के संदर्भ में उत्तर दिया कि "NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी हमारे संपर्क में हैं, मुझे इस विषय में हो रहे सभी पत्र व्यवहार व  घटना चक्र का पूरा संज्ञान है, इस विषय में विस्तार से चर्चा के लिये आप कमांडर  साहब के साथ कभी भी दिल्ली आ सकते है".
 इसके बाद हमारे प्रतिनिधियो ने जिले के पेन्शन धारकों की ओर से एक ज्ञापन मा. मंत्री जी को , बरेली के संसद सदस्य होने के नाते सौपा.
इस संदर्भ में सभी जानकारी NAC के चीफ मा. कमांडर साहब  को दे दी गई है.
       बरेली की टीम को प्रखर पुरुषार्थ करने हेतु शत शत नमन.

0 comments:

Post a Comment

 
close