25 August 2020

EPS 95 Latest News : सभी मंडल अध्यक्ष / मंडल सचिव / मंडलीय पदाधिकारी धयान दे Today EPS-95 News


Source : Pradeep Kumar Sriwastav (Facebook)

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश 

सभी मंडल अध्यक्ष / मंडल सचिव / मंडलीय पदाधिकारी 

सभी से अनुरोध है की कोरोना संकट कॉल में अगले आदेश तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा मासिक बैठक पर रोक लगायी गयी है !

पर कुछ बिंदुओं पर में आपका ध्यान आकृष्ट कराना आवश्यक है ! 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

👏 सदस्यता बनाने की प्रकिया आप शुरू करें फ़ोन से कॉन्टेक्ट कर के !जिससे संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके !

👏एक रजिस्टर पर आप बनाये जिस पर सदस्य का नाम, फ़ोन न, किस बिभाग से है, उनका पता, कब सेवानिवृत हुए, प्राप्त पेंशन की धनराशि, उम्र  सदस्यता शुल्क 

👏सभी जिला अध्यक्ष / जिला सचिव एवं पदाधिकारियों को निर्देश दें की रजिस्टर बनाये ! इस प्रक्रिया को आप को आप नवम्बर तक पूरा करें !


👏सदस्यों की सूची आप श्री अशोक अग्रवाल प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष को या मुझे भेज सकते है !

👏 कहने को तो हम पेंशनर 65 लाख पुरे देश में है जिसमे से 20 लाख सदस्य पुरे प्रदेश में है पर जब भी आंदोलन होता है उत्तरप्रदेश से 2000 से ज्यादा सदस्य कभी भी आंदोलन में सहभागिता नहीं देते है !ये सोचनीय बिषय है ! जबकि पेंशन की सोच और ख्हाईश सबकी होती है ! जब तक हम सरकार को वोट बैंक की तरह नहीं नजर आएंगे, सरकार की नजर में हम किसी कम के नहीं है न हमारा कोई बजूद है !

👏 एक बात हमें और भी कहना है की लाख हम सर्विस पीरियड में किसी भी पद पर आशिन रहे हो अब सिर्फ पेंशनर ही  है हमारा बजूद नगण्य  है !जो सिर्फ  अल्पपेंशनभोगी की श्रेणी में आते है !

👏 अभी तक के आंदोलन में प्रायः देखा गया है की 60- 65 बरस के लोंगो का ही सहयोग ज्यादातर  होता है ! जो लोग आंदोलन में सहभागिता सीधे तोर पर नहीं कर पाते है तो उनका कर्तव्य है की आर्थिक रूप से संगठन को मजबूत तो कर सकते है !

👏राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तरफ से सदस्यता शुल्क निर्धारित कर दिया गया है जो 10/= मासिक यानि 120 /= सालाना है ! पर आप सदयस्ता बनाते समय किसी पर अनावशयक दबाब नहीं सदस्यता शुल्क के लिए, सक्रिय सदस्य खुद ही जमा कराये आज नहीं तो कल !


👏 अगर कोई व्यक्ति किसी और भी संगठन से जुडा है तो कोई बात नहीं है, आप एक प्लेटफार्म पर आये समय की यही मांग है, संगठित हो के ही हम इस लड़ाई में कामयाब होसकते है  नहीं सारी ट्रेड यूनियन 25 साल में भी आप के लिए कोई आवाज़ नहीं उठायी है !

👏 फिर हमें मजबूर हो के अपनी लड़ाई के लिए एक मंच तैयार करना पड़ा जिसका नेतृत्व माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत जी कर रहे है, जो आपके पेन्सियर नहीं है !

👏 जो जिस संगठन से जुड़ा हो आप अपने संगठन को राष्ट्रीय संघर्ष समिति से जोड़े ( affilated ) करें !

धन्यवाद 

0 comments:

Post a Comment

 
close