31 August 2020

EPS 95 Pensioners Appeal to Akhilesh Yadav ( Samajwadi Party ) for Support EPS-95 Pension Hike

 


आदरणीय अखिलेश यादव सर- पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ( अध्यक्ष समाजवादी पार्टी)
सर आप इस देश में उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री रह चुके है जो किसी भी भारत के नौजवानों के लिए प्रेरणादायक है. सर मुझे लगता है जो विपक्ष में रहता है वो जनता के काफी करीब होता है और या मै यह कहूँ तो जो जनता की आवाज बनकर सरकार को गलत रणनीतियों को अंकुश लगाने का काम करता है. जो जनता की आवाज,
जनता की समस्या सरकार को सुनने पर मजबूर कर देता है. सर ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स का जीवन बेहद ही कम पेंशन से गुजर रहा है जिसमे ना उनकी रोजमर्रा की जिन्दगी ठीक से गुजर रही है और नाही उनका दवाई धर्म का खर्चा निकल रहा है. अगर आप इन पेंशनर्स को देखोगे तो आपको पता चल जाएगा किसी को २०० किसी को ५०० किसी को १००० तो किसी को २५०० या उसके बिच में पेंशन है.
सर आप ही सोचिए जरा भारत देश में ३० से ३५ साल इमानदारी से नौकरी करनेवाला सेवानिवृत्त होने के बाद भी आत्म निर्भर क्यों नही ??
सर आप अगर इन गरीब पेंशनर्स की जगह होते तो आपका बुढ़ापा कैसे जाता वह भी पूरी जिंदगी ईमानदारी से नौकरी कर के साथ शुगर की बिमारी नाईट-शिफ्ट करके मुफ्त में मिल जाए तो कैसे महसूस होता उस दर्दनाक बुढ़ापे में ??
सर आपके पार्टी की निशानी ""साइकल"" है, सर मेरे पापा और ऐसे कितने पापा होंगे जिनका पूरा जीवन साईंकल पर गुजरा होगा आप अच्छे से जानते हो साईंकल कैसे चलती है संतुलन बनाए रखना पड़ता है फिर आप ही सोचिए जरा इस महंगाई में वह गरीब पेंशनर्स अपने रोजमरा खर्चे और अपना बाकि का खर्चा, दवाई-दवाखाना कैसे संतुलन बनाए रखेंगे?? सर मेरे पापा की साइकल चलाते समय की कोई तस्वीर नही मेरे पास तब मेरे पास कैमरा नही था वरना उनकी तस्वीर जरुर साँझा करता यहा.
सर उत्तर प्रदेश में भी इस ६५ लाख मेसे तकरीबन १५ से २० लाख पेंशनर्स आते है जो पार्टी के नेताओ से कई बार गुहार लगा चुके है.
सर क्या आप हम गरीब ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स की और से भारत सरकार को जवाबदेही कर के उस कमजोर वर्ग को न्याय दिलाओगे ??
सर समाजवादी पार्टी गरीब ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स की आवाज सरकार तक पहोंचाहेगी ??
मै आपका सदैव ऋणी रहूँगा 🙏🙏
सुदर्शन बैस
ई.पी.एस ९५ पेंशनरपुत्र
८३८०९४२३३०


0 comments:

Post a Comment

 
close