31 August 2020

EPS 95 Pensioners Message to Mayawati (BSP) पूर्व-मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश ( अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ) बी.एस.पी

 


आदरणीय बहन मायावतीजी मैडम: पूर्व-मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश ( अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ) बी.एस.पी
मैडम आप एक सशक्त महिला लोक प्रतिनिधित्व करनेवाली प्रतिष्टित और कनखर भारतीय नेता हो. मैडम आप एक नही दो नहीं पुरे चार बार यूपी की सि.एम रह चुकी हो जो सम्पूर्ण देश के लिए गौरव की बात है. मैडम आप और आपके पार्टी की विचारधारा हमेशा से शोषित,पीड़ित और वंचित समाज के रक्षा हेतु, कल्याण हेतु रही है. आपने उनके अधिकारों के लिए हमेशा से आवाज उठाई है. मैडम एक एसा ही वर्ग है पब्लिक सेक्टर अंदर टेकिंग (पी.एस.यू) और निजी क्षेत्र में काम करनेवाला वर्ग जो अब सेवानिवृत्त हो चुके है.
अगर आप उनकी पूरी जिन्दगी पे नजर डालोगी तो एकबात आपको पता चलेगी की यह तबका आजतक सामजिक, राजकीय और आर्थिक पिछाडा रहा है. उन्हें इस उमर में ना आरोग्य साथ देता है ना उनकी आय साथ देती है. बेहद ही कम पेंशन में अपना घर चलाने की कोशिश कर रहे है. किसी को २०० किसी को ५०० किसी को ८०० किसी को १००० तो किसी को दो से २५०० हजार की रेंज में पेंशन मिल रही है.
मैडम यह वर्ग आर्थिक इतना पीछे कैसे गिर सकता है? जब की इस वर्ग ने ३० से ३५ वर्ष मेहनत की है, बेहद ही कम तनख्वा में भी बड़ी इमानदारी से काम किया है और इस देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. लोकप्रतिनिधी के योगदान को जैसे सम्मान मिलता है वैसे ही इन गरीबो को सम्मान नही मिलना चाहिए ? मैडम घर खर्च आज की तारीख में और हजार बीमारिया इस उमर के पडाव में और इतनी कम पेंशन आप खुद ही सोचिए उस ईमानदार पेंशनर्स को देश कैसे अभद्र व्यवहार कर रहा है ? उनकी मेहनत का उनके खून, पसीने का क्या यह सिला सही होगा?
मैडम मै जानता हूँ बहुजन समाज पार्टी हमेशा से कमजोर वर्ग को साथ देती आई है और वैसे ही इन गरीब ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश आप और आपकी पार्टी करेगी 🙏🙏
मैडम नैक कमिटी बुलढाना ने पिछले कई वर्षों से इन गरीब, कमजोर और शोषित वर्ग के ६५ लाख पेंशनर्स के लिए कई आंदोलन किए, उनकी उमर और उनके जज्बे को मेरा सलाम क्योंकि वह पुरे लोग सिनिअर सिटीझन है, और मैडम मै आपको और एक बात बताना चाहूँगा २४-१२-२०१८ से नैक कमिटी बुलढाना द्वारा इन गरीब पेंशनर्स को न्याय दिलाने हेतु अनिश्चित कालीन अनशन आंदोलन जारी है अभी तक पर सरकार को या अन्य किसी दल को उनके संघर्ष और तकलीफों के प्रति कोई सम्वेदना नही.
मैडम आपको और एक बात बताना चाहूँगा ४ मार्च २०२० को नैक कमिटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक राउत सर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने माननीय श्रीमती हेमामालिनीजी मैडम की विशेष उपस्थिति में पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी से मुलाखत करके इन ६५ लाख गरीब पेंशनर्स की दयनीय परिस्थिति के बारे में विस्तार से बताया और माननीय पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी ने अपने पी.एम.ओ ऑफिस में इस संदर्भ में प्राथमिकता दी जाने की बात कही पर अभी तक कोई कार्यवाई नही हुई. सुप्रीम कोर्ट का भी जजमेंट पेंशनर्स के फेवर में आया है पर सरकार कोई ठोस कदम इन गरीब पेंशनर्स के हक में उठाती भी नहीं.
मैडम हमारी मांगे आज की इस महंगाई में आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने की है मिनिमम पेंशन ७५००+ डीए+ मेडिकल फ्यासीलीटी
सरकार को इस वर्ग का योगदान और वर्तमान में उनके साथ हो रहे अन्याय को समझना होगा मैडम 🙏🙏



0 comments:

Post a Comment

 
close