30 August 2020

Today EPS 95 Pension Latest News : Message to Shri Sharad Pawar by Sudarshan Bais EPS-95 Pensioners Issue

 


आदरणीय शरद पवार साहब,
सर, मैं आपको 80 साल का योद्धा मानता हूं । बेखौफ जिंदगी जी ली और सब्र नेता या नज़र से नेता के रूप में । आप इस देश में सबसे वरिष्ठ और सफल नेतृत्व हैं । इसमें कोई संदेह नहीं है और आपकी एक बात मेरे लिए सबसे प्रेरणादायक है । या तो खुलासे कहो या खुद का पालन करो, मौके पर मौजूद कोई संकट आने दो, भूकंप हो या भारी बारिश हो या बाढ़ की स्थिति, आप बिना यात्रा के नहीं रहते ।
सर मैं ई. पी. एस 65 एक पेंशनभोगी का बेटा है और 65 लाख पेंशनभोगी है जिनके अधिकारों के लिए नाक कमेटी लड़ रही है । 30 से 35 साल तक सेवा करने के बाद इन लोगों ने जीवन भर बहुत खाया है, उन्हें परवाह नहीं है कि उन्हें पेट या स्वाभिमान नहीं कहा जा सके । कुछ के पास 200, कुछ 500, कुछ 1000, और कुछ के पास 2000 ऐसी टूटी हुई पेंशन है ।
सर इस आजादी भारत में ईमानदारी की कोई कीमत नहीं है क्या? इतनी मेहनत करने के बाद भी जिंदगी को जंगली बनाने के बाद भी दृढ़ता से नहीं रह सकते । इनमे से ई. पी. एफ. ओ में जांच करनी चाहिए साहब, पता चल जाएगा कि जो हुआ वो सिर्फ सरकार के भोगला काम का सामना करेगा.. फिर भी उन गलतियों की कीमत इन गरीब पेंशनरों ने चुकाई है और फिर भी भुगतान कर रहे हैं । इस महंगाई के मौसम में पूरी तरह से भर रहे हैं ।
महोदय आपसे हार्दिक निवेदन है कि आप जैसे देश में उभरे हो ।
किसी भी संकट में जैसे आप प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं या फोन पर घटना के बारे में पूछताछ करते हैं, ये 65 लाख ई. पी. अगर आप माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से S1 पेंशनरों की दयनीय स्थिति के बारे में पूछते हैं, तो मैं हमेशा आभारी रहूँगा आप को । डायरेक्ट नाइक कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर श्री अशोक राउत सर व अन्य वरिष्ठ नेता नाइक कमेटी माननीय श्रीमती जी की विशेष उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदीजी के मामले को लेकर हेमा मलिनीजी सांसद मथुरा. एम. ओ कार्यालय में बैठक और वे पी. एम. ओ राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भी अपने काम को प्राथमिकता देने का आदेश दिया था फिर भी कुछ नहीं हुआ पांच महीने हो गए
संदर्भ में उनकी यात्रा के दौरान ली गई एक तस्वीर जोड़ना । कृपया मोदी जी से व्यक्तिगत रूप से इस बारे में पूछें । आप से मेरी विनम्र निवेदन है 🙏🙏
सुदर्शन बास
ई. ई. पी. एस 95 पेंशनभोगी बेटा
8380942330


0 comments:

Post a Comment

 
close