29 September 2020

आखिर 65 लाख EPS 95 पेंशनर्स को इंसाफ मिलेगा भी या नही ?

 आखिर 65 लाख EPS 95 पेंशनर्स को इंसाफ मिलेगा भी या नही ?

आदरणीय न्यायाधीश,

सर्वोच्च न्यायालय,

भारत गणराज्य,

दिल्ली.

विषय: आखिर ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स को इंसाफ मिलेगा भी या नही??

आदरणीय सर,

                    सर जिस ईपीएफओ ने पेंशनर्स को इंसाफ देने में स्टे ऑर्डर लाया था वह कबतक चलेगा? सर मेरी आपसे बस यही गुजारिश है जरा उन अधिकारियों की तन्खवाह और उनके जीवनशैली पर गौर फरमाना और उसके साथ ही ई.पी.एस पेंशनर्स के जीवन शैली पर भी गौर फरमाना सर यह कहा का न्याय है दोनों पेंशन स्कीम भारत सरकार ने लाए और दोनों स्कीम का खामयाजा ६५ लाख गरीब पेंशनर्स भुगत रहे है. 

सर भारत सरकार संसद में कहती है सर्वोच्च न्यायालय फैसला लेगी पर सर्वोच्च न्यायालय इस केस की गम्भीरता ही नही जानती और नाही गरीब पेंशनर्स की बदहाली. दिन ब दिन पेंशनर्स इस महंगाई की मार से, उमर से, बीमारियों से गुजर रहे है पर सर्वोच्च न्यायालय ईपीएफओ को डेट पे डेट बढाकर गरीब पेंशनर्स पर क्रूर रूप अपना रहा है.

सर्वोच्च न्यायालय+ भारत सरकार+इपीएफओ >६५ लाख ईपीएस ९५ पेंशनर्स


कैसे मिलेगा पेंशनर्स को इंसाफ ?


धन्यवाद सर,

सुदर्शन भगवानसिंह बैस

ईपी.एस ९५ पेंशनरपुत्र

+९१८३८०९४२३३०

0 comments:

Post a Comment

 
close