27 September 2020

पेंशन बढ़ोतरी के बारे में ...

 पेंशन बढ़ोतरी के बारे में ...

पेंशन बढ़ोतरी के बारे में जब भी बात होती है केवल सरकारी सर्विस से रिटायर कर्मचारियों के बारे में  चर्चा होती है जबकि सबसे अधिक परेशान प्राइवेट कम्पनियों के कर्मचारी हैं ।

उनके बारे में कोई बात नहीं करता है।मेरा स्वयं का 1995 अक्टूबर तक f p f कटा व 1995 से रिटायर होने तक 541रुपए मासिक कटा।1 मई 2013 को रिटायर होने पर सिर्फ रुपए 2319/- पेंशन मिली क्या यह सही है।क्या इस राशि से पति पत्नि का गुजारा संभव है।

क्या यही है कांग्रेस व कम्युनिस्ट शासन की सामाजिक सुरक्षा गारंटी योजना का झुंजुना।इससे अच्छी तो अटल पेंशन योजना है ।उसमे 210/- मासिक कंट्री ब्यूशन पर 60 साल होने पर 5000/- मासिक पेंशन मिलेगी। अगर मेरा व अटल योजना के कंट्रीब्यूशन को केलकुलेट किया जाय तो मेरा कंट्रीब्यूशन ज्यादा ही होगा।

फिर भी मेरी  पेंशन योजना की पेंशन की आधी से भी कम है।क्या यही है न्याय। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पेंशन स्कीम को इक्छिक के बजाय कम्पल्सरी लागू करने का आदेश दिया था।

इस स्कीम में रिटायर मजदूर अपनी पत्नी के साथ गुजारा कर सकेगा भी या नहीं यह तक भी जानने की सुप्रीम कोर्ट ने कोशिश नहीं की।धन्य है सुप्रीम कोर्ट व तत्कालीन सरकार और उनकी सरकार को समर्थन देने वाले कम्युनिस्ट जिन्होंने पहले इस पेंशन बिल के खिलाफ कम्पनियों में कई बार हड़तालें कराई और बाद में उस मजदूर विरोधी काले कानून को पास करा दिया। 

प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी घटिया कानून के कारण गरीबी की रेखा से नीचे का जीवन जीने को मजबूर हैं। बिना किसी सरकारी मदद के। क्या इस बारे में भी कोई ध्यान देगा।

A Post by EPS-95 Pensioners 

0 comments:

Post a Comment

 
close