13 September 2020

एक निवेदन ऑल इंडिया eps-95 पेंशनभोगी फेडरेशन देश में सभी राज्यों में अलग-अलग संगठन में लड़ रहे eps-95 के साथियों से

 


एक निवेदन मैं अश्वनी पांडे संरक्षक ऑल इंडिया eps-95 पेंशनभोगी फेडरेशन देश में सभी राज्यों में अलग-अलग संगठन में लड़ रहे eps-95 के साथियों जैसे कोहली साहब अशोक रावत जी और कोऑर्डिनेशन कमिटी के साथियों मेरी एक गुजारिश है कि हम सभी साथी एक होकर के और इस गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ सारे पुराने गिले-शिकवे भुलाकर आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें,

इसके लिए हम सब को दिल्ली में एक साथ बैठना चाहिए और एक व्यापक आंदोलन की तैयारी दिल्ली में ही संसद गैरों का कार्यक्रम बनाना चाहिए क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन से इस सरकार पर कोई जोर रेंगने वाला नहीं है और अलग-अलग नेता अपने वर्चस्व की लड़ाई में फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से कोई आंदोलन खड़ा नहीं होता आंदोलन खड़ा करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा तो इस देश के बुड्ढे अपने भविष्य के लिए एक बार आर-पार की लड़ाई के लिए सड़क और सदन दोनों में संघर्ष का संकल्प लें.


इसलिए मेरे सभी संघर्षरत साथियों और उनके नेताओं से अपील है कि मेरे निवेदन को स्वीकार करें और जल्द ही दिल्ली में सब की बैठक बुलाकर के एक बड़ा एडमिशन कमेटी के तत्वाधान में जिसमें सभी राज्यों के प्रतिनिधियों सभी राज्यों के कार्य संगठन हो उनके नेतृत्व में एक अध्यक्ष मंडल बने और फिर उसके नेतृत्व में लड़ाई को आगे बढ़ाया जाए अपने अपने वर्चस्व को कायम करने की आदत से eps-95 के पेंशनरों का भला नहीं हो रहा है मेरी बात को अन्यथा ना ले कर इस पर चिंतन और मनन के माध्यम से निर्णय लेने का कार्य करें .


धन्यवाद अश्वनी पांडे गोरखपुर शास्त्री नगर गोरखनाथ गोरखपुर


0 comments:

Post a Comment

 
close