24 September 2020

EPS 95 Pension Hike 7500+DA Medical : EPS95 ग्रुप अनेक लक्ष्य एक EPF Pensioners

 EPS 95 Pension Hike 7500+DA Medical : EPS95 ग्रुप अनेक लक्ष्य एक EPF Pensioners 

EPS95
ग्रुप अनेक लक्ष्य एक
अच्छा मित्रों एक बात मैं आप सभी से पूछना चाहूंगा कि EPS 95 में स्पष्तः दो दल से बन गए हैं,एक कोर्ट वालों का दूसरा सड़क वालों का।
हममें से ऐसे बहुत से लोग हैं जो दोनों हाथों में लड्डू लिए बैठे हैं,ऐसे लोगों का मन मैंने जानने की कोशिश की है जिनका मानना है कि समय आने पर वो तय करेंगे कि वो न्यूनतम पेंशन को चुने या फिर हायर पेंशन को जो कोर्ट से तय होना है।
बहुतों के कमैंट्स बड़े उग्र रूप में देखने को मिलते है ,बिना सोचे समझें अंधभक्तों की तरह टिपणियां करते पाये जाते है,तर्क और विवेक का इस्तेमाल का कोई स्थान नहीं होता।मेरी कोशिश होती है कि मैं दोनों दलों की कार्यवाहियों की समीक्षात्मक प्रतिक्रिया स्वतंत्र रूप से व्यक्त करूँ, जो गलत है उसे गलत कहूँ जो सही हो उसे सही ही कहूँ।
पर चूंकि हर ग्रुप में दोनों ही दलों के लोग मौजूद होते,मुझे समझने में बड़ी उलझन होती है कि मेरी पोस्ट उस ग्रुप के लिए कितनी सार्थक होगी,इसीलिये बहुत सी बातों को मैं ग्रुप में नहीं डाल पाता।ग्रुप में नामों की भी बहुत एक रूपता होने से अड़चने बढ़ जाती हैं।खैर यदि आपको लगे कि मेरी पोस्ट आपके किसी भी ग्रुप के लिए सार्थक नहीं,आप बिलकुल उसे स्वीकार न करें,पर मित्र होने के नाते मुझे आपसे सदैव अपेक्षा रहेगी,कि मेरी अनजाने की त्रुटियों पर जरूर अपना मार्गदर्शन करते रहे।
EPS95 वाले चाहे जिस ग्रुप के हों,उन पर ध्यान नहीं दिया गया है,चाहे संसद की बात करें चाहे कोर्ट कचहरी की।ख़ैर मेरी ओर से आप के हर फैसले का सदैव आदर ही होगा.

A Post by EPS 95 Pensioners

0 comments:

Post a Comment

 
close