4 September 2020

EPS 95 Pension Latest News Today Update : 10 ही जिले से पत्र को प्रधानमंत्री जी को भेजा गया EPS-95 Pensioners

 


प्रिय एवं आदरणीय पेंशनर बंधुओं निस्वार्थ संघर्ष करने वालों के लिए भामाशाह भी पैदा होते रहे हैं और हकीम खान सूर भी प्राण न्योछावर  करते रहे हैं! 
इसी कड़ी में  आप समस्त श्रम वीर योद्धाओं एवं eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों को यह बधाई देना चाहता हूं कि दिनांक 2 सितंबर 2020 आपको एक ऐसी
पवित्र आत्मा का आशीर्वाद मिला है जिसका eps-95 पेंशन से कोई लेना देना नहीं है .
जी हां वयोवृद्ध माननीय श्रीमान जी यू भाटिया साहब  जो केंद्रीय सेवाओं से सेवानिवृत्त है और टेलीफोन पर बात करने की स्थिति में भी नहीं है उन्होंने अनुग्रह राशि के रूप में ₹500 सीधे बुलढाणा बैंक खाते में जमा करवाए हैं!
 साथियों यह ₹500  मात्र ₹500 नहीं है यह हमारे लिए उनकी आत्मा से निकला हुआ विजय एवं अभय का आशीर्वाद है!
श्रद्धेय आदरणीय की अनुभवी दृश्ष्टि ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सिद्धांतों की स्पष्टवादिता-ईमानदारी एवं  नीति तथा नियत की पारदर्शिता को देखा-जांचा- परखा एवं आशीर्वाद दिया!
कृतज्ञ भाव से मैंने जब टेलीफोन पर माननीय श्रीमान भाटिया साहब को साधुवाद अर्पित करने के लिए टेलीफोन किया तो उन्होंने टेलीफोन पर  इतना ही कहा कि 
आप सभी को शुभकामना एवं आप अपने इस पुण्य संघर्ष में सफल होंंगे  
वे इतना ही बोल पाए.....आगे की संपूर्ण वार्ता माननीया आंटी जी से हुई!
हीरे की परख जोहरी को ही होती है उसी प्रकार सच्चे  वीर की परख महावीर को ही होती है!
आज हम सब उनको साधुवाद अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे स्वस्थ सकुशल और शतायु: रहे! 
समस्त पेंशनर समाज की तरफ से कृतज्ञ मन से
🙏👏🙏👏🙏
 (रणजीत सिंह दसोंदी)
प्रदेशाध्यक्ष (राजस्थान) एवं मुख्य समन्वयक (उत्तर भारत)  EPS95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुख्यालय (बुलढाणा)
(महाराष्ट्र)



दिनांक 03-09-2020 को आगरा मंडल की श्री राम बाबू गुप्ता, श्री रामजी त्यागी, श्याम सिंह और ऐदल सिंह जी अपने सांसद के निवास गए मुलाक़ात न होने के कारण उन्होंने सभी को मेल किया !
प्राप्त सुचना के आधार पर अभी सिर्फ 10 ही जिले से पत्र को प्रधानमंत्री जी को  भेजा गया है, बाकी जिला क्यू शान्त है !
सभी से अनुरोध है की सभी जिले के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव और सभी ईपीएस 95 के सदस्य सभी  भी भेजे !
धन्यवाद 

0 comments:

Post a Comment

 
close