3 September 2020

EPS 95 Pensioners Demand to PM प्रधानमंत्री जी को रजिस्ट्री संसद सत्र में मिनिमम पेंशन बिल पास हो 7500+DA

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक  राउत  के निर्दशानुसार प्रधान मंत्री और अन्य मंत्रियों को  लिखे पत्र👇👇Letter to the Prime Minister and other Ministers as directed by the National President of the National Agitation  Committee, Mr. Ashok Raut 👇👇





दि. 29 ऑगस्ट को प्रांत अध्यक्ष महाराष्ट्रा S. N Ambekar के नेतृत्व मैं नांदेड के सांसद मा. प्रताप पाटील चिखलीकर को उनके द्वारा माननीय पंतप्रधानजी को भेजानेका लेटर देकार उनसे पेंशन बढोत्री के बारेमे चर्चा कि उन्होने इस विषय मैं माननीय पंतप्रधानजीको पत्र देकार अवगत कराया इस विषय मैं पुरा सहयोग करनेका अश्स्वासन दिया गया..




श्री रतिलाल सी पटेल

अध्यक्ष, ईपीएस 95 योजना पेंशनर लड़त समिति, सुरेंद्रनगर, गुजरात।

आज दि, 30.08.2020 को सांसद सभ्यश्री डाॅ महेंद्रभाई मुजपरा साहब सुरेंद्रनगरको  कार्यालय में 1. श्री रतिलाल सी पटेल  2  श्री सीएन परमार 3. श्री रामजीभाई सिद्धव  4. श्री जेठाभाई डी चौहान 5. श्री त्रिकमभाई एम परमार  6. श्री अमीरभाई उमाडिया 7. श्री बकुलभाई एम परमार 8. श्री महेंद्रकुमार पंड्या और सभी वरिष्ठ पेंशनर कर्मचारियोंने व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र जमा किया और अनुरोध किया कि पेंशनर के प्रश्न प्रस्तुत किए जाएं।

उसी समय, उन्होंने याद दिलाया कि 11.06.19 को श्रीमाता चामुंडा चोटिला, सौराष्ट्र की पवित्र भूमि पर आप सभा में भाग लेते हुए, नैक अध्यक्ष श्री राउत साहब से कहा था कि वह प्रधानमंत्री श्री मोदी साहेब को सिफारिश करने और उन्हें न्याय दिलाने में उनकी पूरी मदद करेंगे।  आज जब इसे फिर से जारी किया गया तो इसे उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।  इसके लिए सांसद श्री मुजपरा साहेब और पेंशनभोगी कर्मचारी नेताओं का आभार।

माननीय भारत  के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं सभी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट से  ........60 वर्ष कीआधिवर्षिता आयु पूर्ण करने वाले 6500000 ईपीएस  ..95 के पेंशनर्स की दयनीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उनके पेंशन वृद्धि पर विचार करने हेतु सादर अपील की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आज के महंगाई के समय में क्या बूढ़ा बूढ़ी पति पत्नी जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनका मासिक खर्चा एवं जीविकोपार्जन के लिए डेढ़ से ₹2000 मासिक पेंशन में हो सकता है ?उत्तर है कदापि नहीं ! अतःसभी माननीय सानसद गण एवं माननीय प्रधानमंत्री जी में से अधिकांश 60 वर्ष की आयु पूर्ण भी कर चुके होंगे । इसलिए घायल की गति घायल जाने जो कोई घायल हो । की युक्ति को चरितार्थ करना जनहित में आवश्यक है। वर्षों से लंबित पेंशन का मामला का निर्णय अभी तक नहीं हुआ,
जिससे 6500000 पेंशनर्स  भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं और दयनीय स्थिति को पार कर चुके हैं। इसलिए सभी पेंशनर्स की ओर से मैं विनम्र करबद्ध प्रार्थना माननीय प्रधानमंत्री जी से करता हूं कि वे सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए साडे ₹7000 प्लस  महंगाई भत्ता का भुगतान बताऔर पेंशन करने हेतु यथाशीघ्र आदेश पारित करने का कष्ट करें ,क्योंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी केरल हाई कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए बढे  हुए वेतन पर साढे ₹7000 एवं महंगाई भत्ता देने का आदेश एवंअभीनिर्णय किया जा चुका है। जिसका क्रियान्वयन कराना जनहित में आवश्यक है ।      
 

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ,जो सबकी सुनते हैं और एक दयालु प्रवृत्ति के व्यक्ति एवं न्याय प्रिय प्रधान सेवक  भारत के हैं ,वह अवश्य सकारात्मक निर्णय देते हुए 65 लाख पेंशनर जो भारत के नागरिक हैं और मतदाता है उनका गुजर बसर करने के लिए पेंशन वृद्धि का आदेश अवश्य पारित करेंगे , ताकि लाखों परिवारों को न्याय मिल सके और और उनका जीविकोपार्जन सुचारू रूप से चल सके  ।    

0 comments:

Post a Comment

 
close