21 September 2020

EPS 95 Pensioners आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत हम ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के साथ EPS-95/EPF Members

 EPS 95 Pensioners आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत हम ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के साथ EPS-95/EPF Members



आदरणीय पंतप्रधान,
श्री नरेंद्र मोदीजी,
भारत सरकार

विषय:- सर आपके आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत हम ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के साथ हो बस यही गुजारिश.

आदरणीय सर,
                  आपने जब से आत्म निर्भर भारत का नारा दिया है हम सेवानिवृत्त, बूढ़े, बेसहारा पेंशनर्स के जीवन में खोई हुई आत्मनिर्भरता की भावना जैसे पुन: जागृत हो गई हो जैसे महसूस हो रही है. 
सर हम आपको याद दिलाना चाहते है हम ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स आझादी के बाद से पी.एस.यू, निजी क्षेत्र में बड़ी ईमानदारी और मेहनत से ३०-३५ वर्ष लगभग सेवा करते आए है. सर कम तनख्वाह होने के बावजूद भी हम अपने मासिक उत्पन्न में से पी.एफ में नियमित तौर पे अपना अंशदान बिना पूछे बेझिझक कटवाते आए है.
क्यूंकि हमे अपने देश की सरकार और न्यायप्रणाली पर पूरा भरोसा था पर सेवानिवृत्त होने के बाद हमारा भरोसा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, किसी को ५०० किसी को २०० किसी को ८०० ऐसे लगभग ज्यादा से ज्यादा २५०० तक प्रतिमाह पेंशन मिल रही है पिछले २० सालों से इस महंगाई से टक्कर देने में असमर्थ हो रहे है अपना दर्द अंदर ही अंदर समेटे हुए जीते आए है. 
पर सर सच कहु आपके आत्मनिर्भर भारत के नारे ने हम गरीब पेंशनर्स को एक छोटीसी आशा की किरन दिखाई दे रही है सर आप ही सोचो जरा अपने जीवन में ३०-३५ वर्ष मेहनत करके अपने देश के तरक्की में अपना पूरी ईमानदारी से योगदान देकर भी अगर कोई बुजुर्ग पेंशनर आत्म निर्भर नही होता है तो इसमें देश का और देश के न्यायप्रणाली का अपमान नही होगा क्या? 
सर हम सब ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स आपकी ओर समस्त भारत सरकार की और आशा भरी नजरों से देख रहे है उम्मीद है भारत के पंतप्रधान और समस्त भारत सरकार हम ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स को जरुर आत्मनिर्भर बनाके हमे इंसाफ दिलाएगी 🙏🙏
धन्यवाद सर 🙏🙏,

आपका,
सुदर्शन भगवानसिंह बैस,
ई.पी.एस ९५ पेंशनर्सपुत्र
+९१-८३८०९४२३३०

0 comments:

Post a Comment

 
close