24 September 2020

PM Narendra Modi on EPS 95 Pension : प्रधानमंत्री और प्रकाश जावेड़कर को पेंशनर्स के रिमाइंडर

 

Point 1 : 

आदरणीय प्रधानमंत्री मैं आपको स्मरण कराना चाहता हूं कि 20:00 से 14:00 के पहले कांग्रेस की सरकार थी उस समय भी हम पेंशन धारियों को मांग को लेकर वर्तमान में जो आपकी सरकार में मंत्री हैं.

श्री प्रकाश जावड़ेकर जी उन्होंने संसद में जोर शोर से हम पेंशन धारियों के पक्ष में बात रखी थी उस समय कांग्रेस की सरकार ने कोश्यारी कमेटी का गठन किया था कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर ली थी कि सरकार बदल कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई लगभग 6 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक हम पेंशन धारियों की मांगों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है.

हम सरकार से निरंतर पेंशन बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं र रही है अभी हाल ही में राज सभा में राज्यसभा सदस्य माननीय ए करीम साहब दिनांक 18 सितंबर 20 को राज्यसभा में हम पेंशन धारियों के पक्ष में जोर शोर से अपनी बात रखी थी.

इसी प्रकार 19 सितंबर 20 को लोकसभा में हमारे माननीय सांसद एनके प्रेमचंद्र अपनी बात हम पेंशन धारियों के पक्ष में जोर शोर से रखी 22 सितंबर 20 को अमरावती के सांसद नवनीत रवी राना ने भी हम पेंशन धारियों के पक्ष में जोर शोर से अपनी बात रखी है मैं सभी सांसदों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और सरकार से आग्रह करता हूं की कांग्रेस के शासनकाल में जो प्रकाश जावड़ेकर जी ने बड़े जोर शोर से आवाज उठाई थी कि आप उसे पूरा करेंगे यह सिर्फ यह आपकी कथनी और करनी में अंतर दर्शाता है आशा है .

आप हम 6500000 इपीएफ 95 पेंशन धारियों के पक्ष में कोई निर्णय लेने के लिए कोई उचित कार्रवाई करेंगे प्रेम शंकर वर्मा

Point 2 :

प्रधानमंत्री जी सन 2014 मैं जब कांग्रेस की सरकार थी तब आपकी सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने संसद में बड़े जोर शोर से हम पेंशन धारियों के पक्ष में अपनी बात रखी थी कांग्रेस सरकार ने कोश्यारी कमेटी का गठन किया था आप की सरकार आने को 6 वर्ष हो गए लेकिन उस कमेटी की अनुशंसा पर कोई कार्यवाही नीं की गई जबकि वर्तमान में राज सभा में माननीय सांसद ई ई करीम.

Point 3 :

प्रधानमंत्री जी लोकसभा और राज सभा के चालू सत्र में हम epf95 के पेंशन धारियों के लिए राज सभा में श्री करीम एवं लोकसभा में एनके प्रेमचंद्र एवं अमरावती की सांसद नवनीत रवि राणा ने बड़े जोर शोर से हम epf95 पेंशन धारियों के पक्ष में अपनी बात रखी मैं आपको स्मरण कराना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब आपके ही मंत्रिमंडल के एक मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने बड़े जोर शोर से हम पेंशन धारियों के पक्ष में अपना पक्ष रखा था अब जबकि आप की सरकार है फिर भी 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी हम पेंशन धारियों के पक्ष में आपकी सरकार कोई.

Point 4 :

प्रधानमंत्री जी राज्यसभा में श्री करीम एवं लोकसभा में श्री एनके प्रेम चंद्रम एवं अमरावती की सांसद नवनीत रवि राणा ने बड़े जोर शोर से हम epf95 पेंशन धारियों के पक्ष में अपनी बात रखी है.

मैं स्मरण दिलाना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब आपके ही पार्टी के एक नेता जो वर्तमान में सरकार में शामिल हैं श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने संसद में बड़े जोर शोर से हम पेंशन धारियों के पक्ष में अपना पक्ष रखा था परंतु अब 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी जब से आप की सरकार बनी है हम पेंशन धारियों के पक्ष में कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे हमें लगता है कि आपकी कथनी और करने में अंतर है कृपया हम पेंशन धारियों जो बहुत गरीबों की जिंदगी जी रहे हैं उन पर कुछ तो रहम कीजिए प्रेम शंकर वर्मा छिंदवाड़ा

0 comments:

Post a Comment

 
close