12 October 2020

65 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स को इंसाफ दिलाने में इतनी लापरवाही ?

 65 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स को इंसाफ दिलाने में इतनी लापरवाही ? 

६५ लाख ईपीएस ९५ पेंशनर्स को इंसाफ दिलाने में इतनी लापरवाही ??
चिटफंड कंपनीयों को भारत सरकार रातो-रात  बंद कर उनका परवाना तक जप्त कर लेती है पर अपने ही संस्थान ईपीएफओ द्वारा बनाए गए कर्मचारी भविष्य निर्वाह-निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ) से पारित की गई फ्यामिली पेंशन स्कीम १९७१ और ईपीएस ९५ पेंशन स्कीम १९९५ के फ्रोड़ को नजरअंदाज कैसे कर रही है भारत सरकार ??
मेरी भारत के पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी से एक गुजारिश है ईपीएफओ और यह दोनों पेंशन स्कीम फ्यामिली पेंशन स्कीम १९७१ और ईपीएस ९५ के सारे डाक्यूमेंट्स एकबार जाचं ले और कही भी कुछ फ्रोड दिखाई दे तो क्रिपया पुरे देश को इस  फ्रोड का पर्दा पाश करे| कम से कम जो कर्मचारी अभी काम कर रहे है जिनका पैसा ईपीएफओ में जमा हो रहा है उनका भविष्य अन्धकार में जाए|
और इन गरीब पेंशनर्स जो बेवजह भारत सरकार कि गलत रणनीति कि शिकार बन गए उन्हें तुरंत इंसाफ दिलाके उनका आत्म -निर्भर  भारत के सपने कि शुरुआत बड़े जोरोशोरो से करे|

जय हिंद
जय भारत

0 comments:

Post a Comment

 
close