3 October 2020

65 लाख पेंशनरों काे Higher Pension मिलना हुआ और मुश्किल प्राप्ति पर EPFO द्वारा एक और कील ठोकी गई

 अंतिम वेजेज पर पेंशन प्राप्ति के ताबूत पर ईपीएफओ द्वारा एक और कील ठोकी गई। अर्थात अंतिम वेजेज पर बढ़ी हुई दर से पेंशन मिलना हुआ और मुश्किल।


निजी कंपनियाें, कारखानाें, सावर्जनिक उपक्रमाें के 6 कराेड़ अंशदाताओं एवं 65 लाख पेंशनराें काे अब हायर पेंशन मिलने के आसार बहुत कम हैं। इसकी दाे खास वजह हैं।


मप्र में अंशदाता और पेंशनर्स

  • 35.50 लाख अंशदाता मप्र में।
  • 3.70 लाख पेंशनर्स।
  • 3.75 लाख अंशदाता भाेपाल रीजन में।
  • 40 हजार पेंशनर्स भाेपाल रीजन में।
  • 38,87 लाेगाें काे मप्र में हायर पेंशन ही मिल रही।
  • 803 काे भाेपाल में मिल रही नई पेंशन।


  • ***************************************************

0 comments:

Post a Comment

 
close