29 November 2020

EPS 95 Pensioners Reaction after so Many Struggle for Higher/Minimum Pension

 EPS 95 Pensioners Reaction after so Many Struggle for Higher/Minimum Pension 


Pensioners 1 : The system of the country is expoiting the eps95 pensioners. The system of the country is planned and implemented by the government.

Naturally government is exploiting as they are not ready to understand the situation and problem of the eps95 pensioners. Every individual has the constitutional right of living.

Pensioners 2 : Dear friends it appears that there are number of pensionsers group are there with the same problems. My suggestion is syncranised all groups to one get registration. 

All of us cotribut some amount through the registered bank to deal the case by lawyers. 

Pensioners 3 : We, the EPS-95 Pensioners, are the deprived personnel live in democratic India to starve to death with meagre pension. 

Even though we had put our entire health and energy by serving in private organisations which are the major part and parcel of wealth & prosperity of India, now we are totally dilapidated due to the callous attitude of labour ministry of India and Politicians. Labour ministry always telling EPFO does not have enough fund to cope with the pensioners’ demand. But, actually EPFO has the Corpus of over R.12 Lakhs Crores ($170 Billion). EPFO can manage the pensioners demand by using the interest of this large Corpus.

Our government have enough fund to donate other underdeveloped countries, spend on various charities and other innumerable entities, but they are always having deficit of fund to meet higher pension for EPS-95 Pensioners. What a paradoxical thought!

Pensioners 4 : Let government do not enhance our epf pension but the government stop the pension to the both central and state government emploees and fix the pesion to the tune of whar we are getting Rs. 1000/- to 2000/- per month then only the government employees as they are also served like us for 30-40 years with salary.

 Why they are getting handsome pension and we are getting low pension

28 November 2020

1 दिसंबर 2020 से लागू जानिये क्या क्या बदल रहा है और आप पर क्या असर पड़ेगा

 1 दिसंबर 2020 से लागू जानिये क्या क्या बदल रहा है और आप पर क्या असर पड़ेगा

बदलते नियम 1 दिसंबर से लागू जानिये क्या क्या बदल रहा है और आप पर क्या असर पड़ेगा

 एक दिसंबर 2020 से चार बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी से जुड़ी हुई चीजों पर पड़ेगा. इन नए नियमों से आपको काफी राहत मिल सकती है. लेकिन, अगर आपने कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. इनमें गैस सिलिंडर, इंश्योरेंस प्रीमियम, रेलवे और पैसों के लेनदेन से जुड़े नियम शामिल हैं. आइए- जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में, जो डालेंगे आपकी जिंदगी पर असर.

बदल जाएंगे घरेलू गैस के दाम


तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. एक दिसंबर से रसोई गैस सिलिंडर दाम बदल जाएंगे.

बता दें, हर राज्य में टैक्स की दरें अलग-अलग होती हैं और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर हो जाता है. मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है. अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं.

बीमाधारकों को मिलेगी प्रीमियम में कटौती की सुविधा


कोरोना काल में इंश्योरेंस की ओर कई लोग आकर्षित हुए हैं, लेकिन प्रीमियम को लेकर चिंता भी बढ़ी है. अब पांच साल के बाद बीमाधारक प्रीमियम की रकम में कटौती कर सकते हैं. उनके पास अपने प्रीमियम को 50 फीसदी तक घटाने का विकल्प होगा. इससे बीमाधारकों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे बीमा धारक आधी किस्त के साथ पॉलिसी जारी रख पाएंगे.

बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए नहीं करना होगा बैंक के खुलने का इंतजार


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक और बड़ी घोषणा की है. आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम को दिसंबर 2020 से 24 घंटे सातों दिन चालू रखने का ऐलान किया था. अब वह एक दिसंबर से लागू होने जा रहा है. आरबीआई ने देश भर में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है.

1 दिसंबर से चालू होंगी नई ट्रेनें


कोरोना संकट के दौरान भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई थी. अब इसी कड़ी में एक दिसंबर 2020 से रेलवे कई नई ट्रेनें चलाने जा रही है. चार दिन बाद से ज्यादा यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए और ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल दोनों शामिल हैं. इन दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है. प्रतिदिन 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.


जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें

एक 67 वर्षीय रिटायर्ड द्वारा सभी वरिष्ठ साथियों व रिटायर होने वाले साथियों के लिए share किया गया एक उत्तम संदेश

 एक 67 वर्षीय रिटायर्ड द्वारा सभी वरिष्ठ साथियों व रिटायर होने वाले साथियों के लिए share किया गया एक उत्तम संदेश


नमस्कार,


एक 67 वर्षीय रिटायर्ड बैंक अधिकारी द्वारा WhatsApp पर सभी वरिष्ठ साथियों व रिटायर होने वाले साथियों के लिए share किया गया एक उत्तम संदेश::::

कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें..


●  जीवन मर्यादित है और उसका जब अंत होगा तब इस लोक की कोई भी वस्तु साथ नही जाएगी 


● फिर ऐसे में कंजूसी कर, पेट काट कर बचत क्यों की जाए ? आवश्यकतानुसार खर्च क्यों ना करें? जिन अच्छी बातों में आनंद मिलता है वे करनी ही चाहिएँ


●  हमारे जाने के पश्चात क्या होगा, कौन क्या कहेगा इसकी चिंता छोड़ दें, क्योंकि देह के पंचतत्व में विलीन होने के बाद कोई तारीफ करे या टीका टिप्पणी करे, क्या फर्क पड़ता है?   

●  उस समय जीवन का और मेहनत से  कमाए हुए धन का आनंद लेने का वक्त निकल चुका होगा


●  अपने बच्चों की जरूरत से अधिक फिक्र ना करें उन्हें अपना मार्ग स्वयं खोजने दें

अपना भविष्य उन्हें स्वयं बनाने दें। उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनो के गुलाम आप ना बनें 


●  बच्चों को प्रेम करें, उनकी परवरिश करें, उन्हें भेंट वस्तुएं भी दें, लेकिन कुछ आवश्यक खर्च स्वयं अपनी आकांक्षाओं पर भी करें


●  जन्म से लेकर मृत्यु तक सिर्फ कष्ट करते रहना ही जीवन नही है: यह ध्यान रखें

● आप  ६ दशक पूरे कर चुके हैं, अब जीवन और आरोग्य से खिलवाड़ करके पैसे कमाना अनुचित है क्योंकि अब इसके बाद पैसे खर्च करके भी आप आरोग्य खरीद नही सकते


●  इस आयु में दो प्रश्न महत्वपूर्ण है: पैसा कमाने का कार्य कब बन्द करें और कितने पैसे से अब बचा हुआ जीवन सुरक्षित रूप से कट जाएगा

●  आपके पास यदि हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन भी हो, तो भी पेट भरने के लिए कितना अनाज चाहिए? आपके पास अनेक मकान हों तो भी रात में सोने के लिए एक ही कमरा चाहिए 


●  एक दिन बिना आनंद के बीते तो, आपने जीवन का एक दिन गवाँ दिया और एक दिन आनंद में बीता तो एक दिन आपने कमा लिया है, यह ध्यान में रखें

●  एक और बात: यदि आप खिलाड़ी प्रवृत्ति के और खुश-मिजाज हैं तो बीमार होने पर भी बहुत जल्द स्वस्थ होंगे और यदि सदा प्रफुल्लित रहते हैं तो कभी बीमार ही नही होंगे


●  सबसे महत्व- पूर्ण यह है कि अपने आसपास जो भी अच्छाई है, शुभ है, उदात्त है, उसका आनंद लें और उसे संभाल- कर रखें


●  अपने मित्रों को कभी न भूलें। उनसे हमेशा अच्छे संबंध बनाकर रखें। अगर इसमें सफल हुए तो हमेशा दिल से युवा रहेंगे और सबके चहेते रहेंगे

●  मित्र न हो, तो अकेले पड़ जाएंगे और यह अकेलापन बहुत भारी पड़ेगा


●  इसलिए रोज व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क में रहें, हँसते-हँसाते रहें, एक दूसरे की तारीफ करें.जितनी आयु बची है उतनी आनंद में व्यतीत करें 

● प्रेम व स्नेह मधुर है उसकी लज्जत का आनंद लें


●  क्रोध घातक है: उसे हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दें


● संकट क्षणिक होते हैं, उनका सामना करें

●  पर्वत-शिखर के परे जाकर सूर्य वापिस आ जाता है लेकिन दिल से दूर गए हुए प्रियजन वापिस नही आते


● रिश्तों को संभालकर रखें, सभी में आदर और प्रेम बाँटें। जीवन तो क्षणभंगुर है, कब खत्म होगा, पता भी नही चलेगा। इसलिए आनंद दें, आनंद लें

दोस्ती और दोस्त संभाल कर रखें 


जितना हो सके उतने “गैट-टूगेदर

(Get-together) करते रहें


Current situation में भी social distancing रखते हुए Life को Enjoy करें 


पढ़ कर यदि आपको आनन्द आया हो तो अपने और वरिष्ठ-मित्रों को यह संदेश फॉरवर्ड करें।   

      

EPS 95 Pensioners Emotional Message for All मैं EPS-95 का मैंबर हूँ, ओर मानता हूँ

EPS 95 Pensioners Emotional Message for All मैं EPS-95 का मैंबर हूँ, ओर मानता हूँ

मैं EPS 95 का मैंबर हूँ, 

ओर मानता हूँ कि उम्र के इस पड़ाव 

पर भी प्रदर्शन ओर कोर्ट मे लडाइयां लड़कर सभी

कोर्ट से हमारे पक्ष मे निर्णय हासिल करने के बावजूद

 इस गूंगी, बहरी, निर्दयी ओर निष्ठुर सरकार 

ने अपनी तिकड़मों का उपयोग कर हमारी हायर 

पेंशन को रोकने का काम किया है।

 इसलिए मुझमे ओर बहुत से EPS 95 के साथियों मे

 इस सरकार के प्रति भारी रोष है।

इसलिये मैं ओर मेरे बहुत से EPS 95 के साथी जंहा भी ओर जैसा भी मौका मिलता है वंहा इस सरकार का,इसकी कार्यप्रणाली का ओर इसके ढोंग का विरोध करते हैं ओर जब तक ये सरकार हमारी मांग नही मानेगी हम इसका विरोध हमे हमारे संविधान के तहत मिले अधिकार के तहत करते रहेंगे।  

    हमारे कुछ साथी जो इस सरकार के अंधे समर्थक हैं,वे मेरे व मेरे साथियों द्वारा इस सरकार का विरोध करने को उचित नही मानते वे कृपया बतायें कि इसके अलावा हम इस सरकार पर हमारी मांग पूरी करवाने के लिये किस तरह प्रभावी दबाव बना सकते हैं?     

                 

एक तरफ सभी कोर्टों का हमारे पक्ष मे फैसला देने के बावजूद हमारी पेंशन नही बढना वंही दूसरी तरफ हमारी जीविकोपार्जन के दूसरे साधन बैंक ब्याज मे भारी कमी के चलते हमारी स्थिति इतनी विकट हो गई है कि हमारी वृद्धावस्था मे आवश्यक पोषण तो छोड़े हम हमारे जीवन के लिये आवश्यक दवाओं का इंतजाम भी नही कर पा रहे हैं। 

हमारे अथक प्रयासों के बाद कोर्ट का हमारे पक्ष मे निर्णय होने के बाद इस साल अगस्त माह तक हमारे 1,64,000 से ज्यादा साथी उचित पोषण ओर जीवन रक्षक दवाओं के इंतजार मे स्वर्गवासी हो चुके हैं।

27 November 2020

सर्व EPS 95, निवृत्ति धारक पदवीधर मतदार संघ निवडणूक महाराष्ट्र कुटुंम्बिय सर्वांचे मत समन्वय समिति

सर्व EPS 95, निवृत्ति धारक पदवीधर मतदार संघ निवडणूक महाराष्ट्र कुटुंम्बिय  सर्वांचे मत समन्वय समिति 

 प्रति,

सर्व ई.पी.एस 95, निवृत्ति धारक,

महाराष्ट्र.

विषय :--पदवीधर मतदार संघ निवडणूक महाराष्ट्र.निवडणुकीत ई.पी.एस 95  निवृत्ति धारकांनी मतदान करणे संदर्भात  कुटुंम्बिय  सर्वांचे मत समन्वय समिति तर्फे  काय  धोरण असावे याबाबत विचाराअंति  आपले मत नोन्दवावे ही विनंती, प्रार्थना.

महोदय,

उपरोक्त विषयाला अनुसार आपण सर्व मित्रांना ,भगिनी नां,मातांनाजीना निवृत्त कर्मचारी (1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति, नागपुर चे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश येन्डे, श्री प्रकाश पाठक,राष्ट्रीय महासचिव, व समिति चे सर्व पदाधिकारी व सदस्यगण  यांचे तर्फे दीपावली च्या आनंदमयी वातावरणांत( कोरोनाच्या काळातील ) लक्षात घेवून सर्वाना दिपावली च्या हार्दिक शुभेच्छा (Happy Dipavali)  त्या प्रथम स्विकारव्यात ही आपल्यास नम्र प्रार्थना,विनंती.

दिनांक 1-12-2020 ची पदवीधर मतदारसंघ निवडणूक डोळ्या पुढे ठेवून काय निर्णय घ्यावा ह्यावर आपण आपल्या परिवारसह काय म्हणून ठराव  पारित करायचे व ते का ? ते मुद्दे खालील प्रमाणे आहेत. .थोडक्यात.

(1) सामाजिक सुरक्षा संविधानानुसार  वृद्धांना सन्मान जनक जगता यावे करिता असंगठित कामगाराना मा भगतसिंह कोशियारी कमेटी स्थापन केली व त्यानुसार  कायद्यात दुरूस्ती करिता अहवाल दिनांक 3 सेप्टेंबर 2013 ला

 अभ्यास पूर्ण अहवाल  सादर केला असताना सुद्धा अजुन पर्यन्त त्यावर निर्णय नाही.  अहवालावर निर्णय घेण्याचा पूर्ण अधिकार हा सांसद खासदार, व राज्य कामगार मंत्री यांच्या म्हणजे देशातील 37 राज्यातील प्रतिनिधि (मंत्री )हे सी बी टी,श्रम मंत्रालय भारत सरकार याचे प्रतिनिधित्व करत असते .कायद्यात दुरूस्ती करणे आवश्यक आहे,त्या शिवाय न्यूनतम निवृत्ति वेतन + महागाई भत्ता  संघटित कामगारा प्रमाणे मिळणे  शक्य नाही.असे समन्वय समिति चे ठाममत आहे.

महगाई भत्ता सर्वाना  मिळणे आवश्यक आहे. तो आमचा संविधानीक अधिकारआहे.

 महागाई सतत वाढते आहे

 व मागील काही वर्षा पासून तर बैंक व्याज दर देखील सतत कमी होत आहेत. 

धन्यवाद

आपले विश्वासु

प्रकाश येण्डे,राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रकाश पाठक,राष्ट्रीय महासचिव,  पदाधिकारी व कार्यकारी सदस्य गण.

26 November 2020

EPS 95 Pensioners Successful Meeting बरेली मंडल की मीटिंग अत्यंत सफल रहे जिसमें पेंशनरों की संख्या काफी अधिक रही

 EPS 95 Pensioners Successful Meeting बरेली मंडल की मीटिंग अत्यंत सफल रहे जिसमें पेंशनरों की संख्या काफी अधिक रही


राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बरेली मंडल की मीटिंग अत्यंत सफल रहे जिसमें पिछले  महीने 19 अक्टूबर की मीटिंग से पेंशनरों की संख्या काफी अधिक रही इस सफलता के लिए श्री कौशल चतुर्वेदी  श्री सुधीर उपाध्याय श्री महेश अग्रवाल सफल मीटिंग के लिए बधाई के पात्र है  और उपस्थित eps-95 पेंशन के सदस्य अपना अमूल्य समय निकाल कर सभा में भाग लेने आए वह समस्त प्रशंसा के पात्र हैं मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है .

कि 1 दिन हम होंगे कामयाब और सरकार को न्यूनतम पेंशन बढ़ाना ही पड़ेगी क्योंकि हमारी एकता पूरे भारत में फैल चुकी है जिसकी समस्त सूचना भारत सरकार पर जाती है आज बरेली के प्रतिष्ठित अखबारों के संवाददाता जी भी मीटिंग की कवरेज लेकर गए मैं उनके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं श्रीराम लांबा कोऑर्डिनेटर बरेली मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली.

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश *


साथियो

सभी को सूचित करना है की उत्तरप्रदेश के सभी मंडलो मे मासिक बैठक शुरू कर दिया गया, सभी से निवेदन है की सभी मंडल के जिले के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग ले कर आगे होने वाले आंदोलन की रुपरेखा तैयार करे अगर हमारी मांगो पर सरकार उचित निर्यण नहीं लेगी तो आंदोलन के तरफ जाना ही पड़ेगा!

- लखनऊ मंडल की मासिक बैठक दिनांक 22 नवम्बर 2020 दिन रबिबार को 11 बजे चारबाग बस स्टैंड पर रोडवेज परिषद  कार्यालय (दुतिय तल )पर होगा!


5- गोरखपुर मंडल की बैठक का दिनांक और जगह निश्चित कर गोरखपुर टीम सूचित करेंगी!

धन्यवाद


प्रदीप श्रीवास्तव

प्रान्तीय अध्यक्ष

परम, आदरणीय कौशल किशोर चतुर्वेदी जी,सुधीर जी,महेश जायसवाल जी,श्री राम लांबा जी...राष्ट्रीय संघर्ष समिति,बरेली मंडल की बैठक की अभूतपूर्व सफलता के लिए कोटिशः बधाइयां एवम् शुभकामनाएं।

   निश्चित रूप से इपीएस95पेंशनर अब जाग गया है...और सोते हुए सिंह जब जागते हैं निश्चित रूप से इनकी दहाड़ से कलेजे कांप जाते  हैं...मंडलीय बैठकों का सफलता पूर्वक आयोजन एवम् इसमें सहभागिता करने वाले वृद्ध पेंशनर की यालगार निश्चित रूप से दिल्ली तक पहुंची होगी...हम सरकार विरोधी नहीं हैं पर सरकार को भी तो हमारी आवश्यकताएं,भावनाएं, 

दाईत्व को समझना चाहिए...कया सरकार इस तथ्य से अनजान है कि हम जीवन के अंतिम पड़ाव में हैं और हमारी यह उम्र भगवान भजन/अल्लाह से लो लगाने की है...और उम्र के इस पड़ाव में हम संघर्ष कर रहे हैं...हमारे लाखों साथी बढ़ी पेंशन की आस में दुनिया से अलविदा कह चुके हैं।

   अभी भी समय है केंद्र सरकार,माननीय प्रधान मंत्री जी हमारी मांगो यथा 7500/+डी. ए.के साथ चिकित्सा सुविधा हमें दे दें..।अन्यथा हमारे संसार से विदा हो चुके साथियों की आत्माएं एवम् हमारे अभावग्रस्त परिवारों की बद्दुआएं इन्हे चैन से बैठने नहीं देंगी। अपना हक हम लेे के रहेंगे..प्राण छूटें तो छूटे अपना हक कदापि नहीं छोड़ेंगे 

शमशुल हसन सिद्दीकी

मंडलीय समन्वयक,लखनऊ

राष्ट्रीय संघर्ष समिति

कैंप 24/802,महराज नगर

लखीमपुर खीरी।

भारत के नास्त्रदेमस कहे जाने वाले भविष्वक्ता अभिषेक सिंघल की आने वाले समय की लिए भविष्यवाणी

 भारत के नास्त्रदेमस कहे जाने वाले भविष्वक्ता अभिषेक सिंघल की आने वाले समय की लिए भविष्यवाणी


भारत की मशहूर भविष्वक्ता अभिषेक सिंघल ने आने वाले समय की बारे में जो भविष्यवाणी की है वो आज हम आप के साथ साझा करेंगे। 

सबसे पहले आप को बताते चले इन्हे भारत का नास्त्रदेमस भी कहा जाता है , इसके पीछे वजह है इनके भविष्य देखने की छमता।  समय से पहले आने वाले समय में क्या होने वाला है इन्हे विज़न में पता चलता है। उन विज़न को ये पब्लिक के साथ साझा कर उन्हें सचेत करते है। तो आइये जानते है कुछ भविष्यवाणी जिनका होना बाकि है। 


भविष्यवाणी 1 :
बिगबॉस शो की कोई खास न्यूज़ आएगी, हो सकता है बिग बॉस शो को किसी के द्वारा धमकी देने की न्यूज़ आये।
जब सारी दुनिया कोरोना से परेशान है इन्होने बहुत पहले ही बता दिया कब तक रहेगा कोरोना।
भविष्यवाणी 2 :
मैंने विज़न में देखा कि FIFA WORLD CUP अगर 2021 में होगा तो 22 मरीज होंगे कोरोना के और अगर 2022 में होगा तो 21 मरीज होंगे,लेकिन जब नेट पर सर्च किया था FIFA WORLD CUP 2022 में है लेकिन एक बात और देखी नेट पर की 2020 में FIFA CLUB WORLD CUP भी है.

भविष्यवाणी 3:
मैंने विज़न के अंदर देखा कि एयरक्राफ्ट , मिसाइल या राकेट से जुड़ी कोई खास न्यूज़ आने वाली है और ये न्यूज़ जल्द से जल्द आयगी।
भविष्यवाणी 4 -
मोदी जी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री। और उनके इसी शाशन काल मे देश मे बहुत बुरे हालात होंगे।
और मैंने ये भी देखा कि देश पूरा बर्बाद होने के हालात में है और पूरे देश मे कर्फ्यू जैसे हालात है
और चीन से युद्ध की धमकियां आनी शुरू हो जाएंगी और फिर प्रधानमंत्रीजी से हालात कंट्रोल से बाहर हो जाएगा। तब आयगा एक अनजान शक्श जो सिर्फ भारत ही नही पूरे विश्व को कंट्रोल करेगा।


आप अपने राय जरूर हमें कमेंट में दे और ज्यादा से ज्यादा ऐसे शेयर करे।  

EPS95 Labor Standing Committee discussion on EPF EPS-95 Pensioners

EPS95 Labor Standing Committee discussion on EPF EPS-95 Pensioners 


 EPS95

Latest on 21/10/2020
Labor Standing Committee discussion on EPF
The Labour Standing Committee of Parliament discussed the implementation of the Employees Provident Fund Scheme in its meeting on Tuesday. The meeting was chaired by Committee Chairman Bhartruhari Mahtab and was attended by MPs Elamaram Kareem (CPM), M. Shanmugham (DMK), Dean Kuriakose (Congress) and other members. Union Labour Secretary Apurva Chandra and EPF Commissioner Sunil Barthwal represented government and EPFO.
The Commissioner explained the functioning of the Provident Fund Scheme. He opined that the maximum salary cap applicable to the scheme should be changed from the present Rs 15,000 per month. He also said that the minimum pension for retired workers is a very small amount. Earlier, an expert committee appointed by the EPFO had recommended raising the minimum monthly pension to Rs 2,000. Parliamentary committee headed by Bhagat Singh Koshyari had also recommended for raising the minimum pension to Rs 3,000.
None of these recommendations were implemented. This is because the central government did not allow the amount to be raised to increase the minimum pension.
CPI(M) floor leader in Rajya Sabha Elamaram Kareem asked the representatives of government and EPFO to explain the impact of Social Security Code passed by the Parliament on the provident fund scheme. Did the Central Government hold discussions with the PF authorities before enacting the new code? Under the new code, the monthly contribution of employers and workers in PF has been reduced from 12 per cent of salary to 10 per cent. How will this affect the functioning of the fund?
What is the role of the Board of Trustees (Tripartite) Committee constituted under the old Provident Fund Act? Kareem asked the officials. He also pointed out that the government makes many decisions without consulting the Board of Trustees.
The Provident Fund Organization and the Central Government have filed appeal in the Supreme Court against the Kerala High Court's decision to pay higher pensions to those who pay higher amounts. The appeal was dismissed by the Supreme Court. Revision petition has been filed again.
The amount invested in the Provident Fund is Rs 13.7 lakh crore in 2019-20. A portion of this amount has been invested in various private schemes. MPs asked what is the current status of these investments. The Chairman directed the PF Commissioner to provide a written explanation of investments other than in government bonds. Also, the EPFO has an unclaimed amount of Rs 42,000 crore for years. MPs opined that this amount could be used to raise the minimum pension.
Committee Chairman directed the Commissioner to give a written explanation for each of the issues raised by the MPs. Committee generally suggested that the Provident Fund scheme should be extended to workers in the unorganized sector and also include scheme workers and self-employed persons.

25 November 2020

EPS 95 Pension : पेंशन प्रकरण को लेकर बहुत कुछ सकारात्मक गतिविधियां भारत सरकार में साथ चल रही है

EPS 95 Pension : पेंशन प्रकरण को लेकर बहुत कुछ सकारात्मक गतिविधियां भारत सरकार में साथ चल रही है
*********************************

 प्रिय पेंशनर बंधुओं,

नमस्कार,

कृपया ध्यान दें कि मेरे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मुझे सभी को सूचित करना है कि हमारे पेंशन प्रकरण को लेकर बहुत कुछ सकारात्मक गतिविधियां भारत सरकार में साथ चल रही है।

कृपया संयम पूर्वक इंतजार करें ।  इस बीच, फिलहाल भारत सरकार के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी न करें क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न मंत्रालय है मिलकर हमारी समस्या के समाधान की कुछ योजना बना रहे हैं।

जैसा कि सीपीएफसी या सरकार द्वारा हमारे लिए किसी भी प्रकार के नए संशोधनों या संरचना को तैयार करने के लिए निर्धारित की गई प्रक्रिया में बहुत समय लगता है। कार्यपालिका के कार्य करने का तरीका आप से छुपा हुआ नहीं है एवं इतना तो आप सभी जानते ही हैं की ऐसे मामलों में अंतिम निर्णय होने से पहले किसी भी प्रकार की लिखित जानकारी हासिल अथवा प्राप्त नहीं की जा सकती है। 

हमारा केंद्रीय नेतृत्व पूर्णतया जागरूक तथा चौकन्ना है एवं अपने स्तर से निरंतर हर तरह से उचित प्रयास कर रहा है।

देश में हमारे कर्मठ साथी एवं eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की विभिन्न स्तर की कमेटियां भी अपने अपने स्तर से सक्रियता पूर्वक कार्रवाई निरंतर रूप से कर रहे/रही हैं।

इस बीच हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अधिक से अधिक सदस्य बनाकर हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करें।

मेरा निवेदन है कि बहुत अच्छी खबर सुनने के लिए हर नेता संयमपूर्वक पेंशनभोगियों को समझायें, मनायें एवं स्वयं भी धैर्य बनाए रखें।

यह न केवल वर्तमान के 6500000 पेंशनरों वरन करोड़ों भावी पेंशनरों पर होने वाले आर्थिक प्रभावों को ध्यान में रखकर किया जाने वाला फैसला है एवं 4 मंत्रालयों का सीधा संबंध इसके निर्णय में है अत: वक्त लगना स्वाभाविक है । 

हमें जागरूक रहते हुए सतत प्रयास करते रहना है

सादर,

रणजीत सिंह दसूंदी

प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान एवं

 मुख्य समन्वयक (उत्तर भारत)

23 November 2020

EPS 95 Pensioners Appeal : सभी समाचार पत्रों को इस अनुरोध के साथ के उक्त समाचार को अपने लोकप्रिय समाचार में निःशुल्क प्रकाशित कर हम वृद्ध जनो पर उपकार करें

 EPS 95 Pensioners Appeal : सभी  समाचार पत्रों को इस अनुरोध के साथ के उक्त समाचार को अपने लोकप्रिय समाचार में निःशुल्क प्रकाशित कर हम वृद्ध जनो पर उपकार करें


राष्ट्रीय संघर्ष समिति लखनऊ उत्तरप्रदेश

साथियो :22 नवंबर 2020,चारबाग बस स्टेशन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक का आयोजन श्री के. एस.तिवारी,मंडलीय अध्यक्ष  की अध्यक्षता  में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन मंडलीय समन्यवक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी द्वारा किया गया।

   बैठक में इपीएस 95 के विभिन्न निगमों  के सैकड़ो की संख्या   में  सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मिलित हुए और सरकार तथा ईपीएफओ पर मनमानीपूर्ण रवैया अपनाते हुए वृद्ध पेंशनर के साथ बेईमानी एवम् मनमानी करने का आरोप लगाते हुए  घोर क्रोध एवम् असंतोष प्रकट किया गया।

   मंडलीय अध्यक्ष  श्री तिवारी जी ने अपने ओजपुर्ण भाषण में कहा की ईपीएफओ के पास 45  हजार करोड़ unclaimed फण्ड पड़ा  है, जो कमजोर मजदूर का पैसा है,अगर सरकार इनकी 7500+डी. ए.की मांग को मानते हुए पेंशनर  को भुगतान भी कर दे तब भी करोड़ों रुपया unclaimed शेष बचे रहेंगे।

   

इपीएस 95 पेंशनर ने गर्जना कर आवाहन किया कि यदि शीघ्र सरकार इनकी मांगे अर्थात 7500+डी. ए.एवम्  मुफ्त चिकित्सा सुविधा अनुमन्य नहीं करती ही तो वृद्ध इपीएस 95 पेंशनर को सड़क पर उतरना पड़ेगा जिसके लिए सीधे तौर पर ईपीएफओ एवम् केंद्र सरकार जिम्मेदार होंगे। 

धन्यवाद

शमसुल हसन सिद्दीक़ी

समन्वयक लखनऊ

प्रतिलिपि 

1.जिला सूचनाधिकारी,लखनऊ,लखीमपुर,।

2.स्थानीय संपादक दैनिक समाचार पत्र,अमर उजाला,दैनिक जागरण,राष्ट्रीय सहारा,हिंदुस्तान,एवम् अन्य सभी  समाचार पत्रों को इस अनुरोध के साथ के उक्त समाचार को अपने लोकप्रिय समाचार में निःशुल्क प्रकाशित कर हम वृद्ध जनो पर उपकार करें।

17 November 2020

EPS 95 Pensioners : सभी साथियो को सूचित हमारी मांगो पर सरकार उचित निर्यण नहीं लेगी तो आंदोलन के तरफ जाना ही पड़ेगा

 EPS 95 Pensioners : सभी साथियो को सूचित  हमारी मांगो पर सरकार उचित निर्यण नहीं लेगी तो आंदोलन के तरफ जाना ही पड़ेगा


*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश *


साथियो !

सभी को सूचित करना है की उत्तरप्रदेश के सभी मंडलो मे मासिक बैठक शुरू कर दिया गया, सभी से निवेदन है की सभी मंडल के जिले के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग ले कर आगे होने वाले आंदोलन की रुपरेखा तैयार करे अगर हमारी मांगो पर सरकार उचित निर्यण नहीं लेगी तो आंदोलन के तरफ जाना ही पड़ेगा!

@@

दिनांक 18-11-2020 को आजमगढ़ मंडल की बैठक 11 बजे आजमगढ़ बसस्टैंड पर होना निश्चित है!


दिनांक 19-11-2020 को बरैलीमंडल की बैठक पुराना बसस्टैंड पर 12 बजे होना तय है 

लखनऊ मंडल की मासिक बैठक दिनांक 22 नवम्बर 2020 दिन रबिबार को 11 बजे चारबाग बस स्टैंड पर रोडवेज परिषद  कार्यालय (दुतिय तल )पर होगा!

गोरखपुर मंडल की बैठक का दिनांक और जगह निश्चित कर गोरखपुर टीम सूचित करेंगी!

धन्यवाद


प्रदीप श्रीवास्तव

प्रान्तीय अध्यक्ष

16 November 2020

Retired employee can file case at place where he belongs: Supreme Court

Retired employee can file case at place where he belongs: Supreme Court



 Retired employee can file case at place where he belongs: Supreme Court sets aside Patna HC order denying pension claim for lack of jurisdiction

06.11.2020

Dear friends,

Yesterday (05.11.2020), the Supreme Court delivered a significant Judgment for retired employees. The Supreme Court held that a retired employee can file Writ Petition, against the order of stopping pension, in the territorial Jurisdiction of that High Court, where he is residing or receiving pension.

The place of the pension authority is not the sole place, to determine territorial Jurisdiction in such matters.

A 3-judge bench held that part of the cause of action for filing writ arises at the place where the pensioner is residing and drawing the pension.

Brief Facts:

Late B.N. Mishra was an employee of Coal India Ltd. All of sudden after 8 years, Coal India, Stopped the payment of pension. In 2013 Coal India stated that the reason for stoppage is not opting the Family Pension Scheme of 1998. Late Mr Mishra was also directed by the Coal India to refund the pension amount he received, which was about 8 lac Rupees,

Late Mr Mishra challenged the order before the Patna High Court. The High Court dismissed the writ petition on the ground of territorial Jurisdiction. 

The High Court held that the High Court of Jharkhand shall have the Jurisdiction, as the Pension Authority was situated within the territorial Jurisdiction of that High Court. 

Sadly, during the pendency of the Writ Petition, Mr Mishra died and his wife, Shanti Mishra was substituted in his place.

Observations of the Supreme Court

The Supreme Court disagreed with the view of the Patna High Court. The Court observed that the pensioner was receiving the pension at his residence in Darbhanga Bihar. Therefore in view of Article 226(2) of the Constitution, if a part of the cause of action arises at a place, then writ petition can be maintain before the High Court having Jurisdiction at such place.

Hon’ble Judges observed that since the pensioner was receiving pension at his native place, therefore the stoppage of the pension has given him the cause of action, at that place too.

The Supreme Court held that the dismissal of Writ Petition on the ground of lack of territorial Jurisdiction is absolutely erroneous and caused great hardship to the Petitioner.

Forum Non-Conveniens

The Supreme Court held that for a retired person, it is convenient to file a case from the place, where he was getting the pension.

Further, the Supreme Court referred to the Judgment of Kusum Ingots & Alloys Ltd. Vs. Union of India and Anr., (2004) 6 SCC 254 and Nawal Kishore Sharma Vs. Union of India and Ors., (2014) 9 SCC 329

Decision:

The Supreme Court has allowed the appeal and remanded the matter back to the High Court. Considering the fact that the substituted Appellant is the widow of the pensioner and there is no other source to maintain, the Court has directed for payment of provisional pension.

Case Details :

Title: Shanti Devi Alias Shanti Mishra v Union of India and others

Case No.: Civil Appeal 3630 of 2020

Coram: Hon’ble Justice Ashok Bhushan, Hon’ble Justice R Subhash Reddy and Hon’ble Justice M R Shah

Date of Judgment: 05.11.2020

Copy of the Judgment is also being shared with this post.

 
close