25 November 2020

EPS 95 Pension : पेंशन प्रकरण को लेकर बहुत कुछ सकारात्मक गतिविधियां भारत सरकार में साथ चल रही है

EPS 95 Pension : पेंशन प्रकरण को लेकर बहुत कुछ सकारात्मक गतिविधियां भारत सरकार में साथ चल रही है
*********************************

 प्रिय पेंशनर बंधुओं,

नमस्कार,

कृपया ध्यान दें कि मेरे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मुझे सभी को सूचित करना है कि हमारे पेंशन प्रकरण को लेकर बहुत कुछ सकारात्मक गतिविधियां भारत सरकार में साथ चल रही है।

कृपया संयम पूर्वक इंतजार करें ।  इस बीच, फिलहाल भारत सरकार के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी न करें क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न मंत्रालय है मिलकर हमारी समस्या के समाधान की कुछ योजना बना रहे हैं।

जैसा कि सीपीएफसी या सरकार द्वारा हमारे लिए किसी भी प्रकार के नए संशोधनों या संरचना को तैयार करने के लिए निर्धारित की गई प्रक्रिया में बहुत समय लगता है। कार्यपालिका के कार्य करने का तरीका आप से छुपा हुआ नहीं है एवं इतना तो आप सभी जानते ही हैं की ऐसे मामलों में अंतिम निर्णय होने से पहले किसी भी प्रकार की लिखित जानकारी हासिल अथवा प्राप्त नहीं की जा सकती है। 

हमारा केंद्रीय नेतृत्व पूर्णतया जागरूक तथा चौकन्ना है एवं अपने स्तर से निरंतर हर तरह से उचित प्रयास कर रहा है।

देश में हमारे कर्मठ साथी एवं eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की विभिन्न स्तर की कमेटियां भी अपने अपने स्तर से सक्रियता पूर्वक कार्रवाई निरंतर रूप से कर रहे/रही हैं।

इस बीच हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अधिक से अधिक सदस्य बनाकर हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करें।

मेरा निवेदन है कि बहुत अच्छी खबर सुनने के लिए हर नेता संयमपूर्वक पेंशनभोगियों को समझायें, मनायें एवं स्वयं भी धैर्य बनाए रखें।

यह न केवल वर्तमान के 6500000 पेंशनरों वरन करोड़ों भावी पेंशनरों पर होने वाले आर्थिक प्रभावों को ध्यान में रखकर किया जाने वाला फैसला है एवं 4 मंत्रालयों का सीधा संबंध इसके निर्णय में है अत: वक्त लगना स्वाभाविक है । 

हमें जागरूक रहते हुए सतत प्रयास करते रहना है

सादर,

रणजीत सिंह दसूंदी

प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान एवं

 मुख्य समन्वयक (उत्तर भारत)

0 comments:

Post a Comment

 
close