23 November 2020

EPS 95 Pensioners Appeal : सभी समाचार पत्रों को इस अनुरोध के साथ के उक्त समाचार को अपने लोकप्रिय समाचार में निःशुल्क प्रकाशित कर हम वृद्ध जनो पर उपकार करें

 EPS 95 Pensioners Appeal : सभी  समाचार पत्रों को इस अनुरोध के साथ के उक्त समाचार को अपने लोकप्रिय समाचार में निःशुल्क प्रकाशित कर हम वृद्ध जनो पर उपकार करें


राष्ट्रीय संघर्ष समिति लखनऊ उत्तरप्रदेश

साथियो :22 नवंबर 2020,चारबाग बस स्टेशन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक का आयोजन श्री के. एस.तिवारी,मंडलीय अध्यक्ष  की अध्यक्षता  में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन मंडलीय समन्यवक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी द्वारा किया गया।

   बैठक में इपीएस 95 के विभिन्न निगमों  के सैकड़ो की संख्या   में  सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मिलित हुए और सरकार तथा ईपीएफओ पर मनमानीपूर्ण रवैया अपनाते हुए वृद्ध पेंशनर के साथ बेईमानी एवम् मनमानी करने का आरोप लगाते हुए  घोर क्रोध एवम् असंतोष प्रकट किया गया।

   मंडलीय अध्यक्ष  श्री तिवारी जी ने अपने ओजपुर्ण भाषण में कहा की ईपीएफओ के पास 45  हजार करोड़ unclaimed फण्ड पड़ा  है, जो कमजोर मजदूर का पैसा है,अगर सरकार इनकी 7500+डी. ए.की मांग को मानते हुए पेंशनर  को भुगतान भी कर दे तब भी करोड़ों रुपया unclaimed शेष बचे रहेंगे।

   

इपीएस 95 पेंशनर ने गर्जना कर आवाहन किया कि यदि शीघ्र सरकार इनकी मांगे अर्थात 7500+डी. ए.एवम्  मुफ्त चिकित्सा सुविधा अनुमन्य नहीं करती ही तो वृद्ध इपीएस 95 पेंशनर को सड़क पर उतरना पड़ेगा जिसके लिए सीधे तौर पर ईपीएफओ एवम् केंद्र सरकार जिम्मेदार होंगे। 

धन्यवाद

शमसुल हसन सिद्दीक़ी

समन्वयक लखनऊ

प्रतिलिपि 

1.जिला सूचनाधिकारी,लखनऊ,लखीमपुर,।

2.स्थानीय संपादक दैनिक समाचार पत्र,अमर उजाला,दैनिक जागरण,राष्ट्रीय सहारा,हिंदुस्तान,एवम् अन्य सभी  समाचार पत्रों को इस अनुरोध के साथ के उक्त समाचार को अपने लोकप्रिय समाचार में निःशुल्क प्रकाशित कर हम वृद्ध जनो पर उपकार करें।

0 comments:

Post a Comment

 
close