26 November 2020

EPS 95 Pensioners Successful Meeting बरेली मंडल की मीटिंग अत्यंत सफल रहे जिसमें पेंशनरों की संख्या काफी अधिक रही

 EPS 95 Pensioners Successful Meeting बरेली मंडल की मीटिंग अत्यंत सफल रहे जिसमें पेंशनरों की संख्या काफी अधिक रही


राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बरेली मंडल की मीटिंग अत्यंत सफल रहे जिसमें पिछले  महीने 19 अक्टूबर की मीटिंग से पेंशनरों की संख्या काफी अधिक रही इस सफलता के लिए श्री कौशल चतुर्वेदी  श्री सुधीर उपाध्याय श्री महेश अग्रवाल सफल मीटिंग के लिए बधाई के पात्र है  और उपस्थित eps-95 पेंशन के सदस्य अपना अमूल्य समय निकाल कर सभा में भाग लेने आए वह समस्त प्रशंसा के पात्र हैं मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है .

कि 1 दिन हम होंगे कामयाब और सरकार को न्यूनतम पेंशन बढ़ाना ही पड़ेगी क्योंकि हमारी एकता पूरे भारत में फैल चुकी है जिसकी समस्त सूचना भारत सरकार पर जाती है आज बरेली के प्रतिष्ठित अखबारों के संवाददाता जी भी मीटिंग की कवरेज लेकर गए मैं उनके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं श्रीराम लांबा कोऑर्डिनेटर बरेली मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली.

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश *


साथियो

सभी को सूचित करना है की उत्तरप्रदेश के सभी मंडलो मे मासिक बैठक शुरू कर दिया गया, सभी से निवेदन है की सभी मंडल के जिले के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग ले कर आगे होने वाले आंदोलन की रुपरेखा तैयार करे अगर हमारी मांगो पर सरकार उचित निर्यण नहीं लेगी तो आंदोलन के तरफ जाना ही पड़ेगा!

- लखनऊ मंडल की मासिक बैठक दिनांक 22 नवम्बर 2020 दिन रबिबार को 11 बजे चारबाग बस स्टैंड पर रोडवेज परिषद  कार्यालय (दुतिय तल )पर होगा!


5- गोरखपुर मंडल की बैठक का दिनांक और जगह निश्चित कर गोरखपुर टीम सूचित करेंगी!

धन्यवाद


प्रदीप श्रीवास्तव

प्रान्तीय अध्यक्ष

परम, आदरणीय कौशल किशोर चतुर्वेदी जी,सुधीर जी,महेश जायसवाल जी,श्री राम लांबा जी...राष्ट्रीय संघर्ष समिति,बरेली मंडल की बैठक की अभूतपूर्व सफलता के लिए कोटिशः बधाइयां एवम् शुभकामनाएं।

   निश्चित रूप से इपीएस95पेंशनर अब जाग गया है...और सोते हुए सिंह जब जागते हैं निश्चित रूप से इनकी दहाड़ से कलेजे कांप जाते  हैं...मंडलीय बैठकों का सफलता पूर्वक आयोजन एवम् इसमें सहभागिता करने वाले वृद्ध पेंशनर की यालगार निश्चित रूप से दिल्ली तक पहुंची होगी...हम सरकार विरोधी नहीं हैं पर सरकार को भी तो हमारी आवश्यकताएं,भावनाएं, 

दाईत्व को समझना चाहिए...कया सरकार इस तथ्य से अनजान है कि हम जीवन के अंतिम पड़ाव में हैं और हमारी यह उम्र भगवान भजन/अल्लाह से लो लगाने की है...और उम्र के इस पड़ाव में हम संघर्ष कर रहे हैं...हमारे लाखों साथी बढ़ी पेंशन की आस में दुनिया से अलविदा कह चुके हैं।

   अभी भी समय है केंद्र सरकार,माननीय प्रधान मंत्री जी हमारी मांगो यथा 7500/+डी. ए.के साथ चिकित्सा सुविधा हमें दे दें..।अन्यथा हमारे संसार से विदा हो चुके साथियों की आत्माएं एवम् हमारे अभावग्रस्त परिवारों की बद्दुआएं इन्हे चैन से बैठने नहीं देंगी। अपना हक हम लेे के रहेंगे..प्राण छूटें तो छूटे अपना हक कदापि नहीं छोड़ेंगे 

शमशुल हसन सिद्दीकी

मंडलीय समन्वयक,लखनऊ

राष्ट्रीय संघर्ष समिति

कैंप 24/802,महराज नगर

लखीमपुर खीरी।

0 comments:

Post a Comment

 
close