31 December 2020

NAC organization, the teams of the states of Meghalaya, Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Sikkim and Mizoram under the North-East region

 NAC organization, the teams of the states of Meghalaya, Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Sikkim and Mizoram under the North-East region




National Agitation Committee:-

NAC संगठन की बढ़ती हुई शक्ति  को ध्यान में रखते हुए NAC के नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र के अन्तर्गत मेघालय, अरूणांचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम व मिजोरम राज्यों की टीमों का पुनर्गठन कर इन राज्यों के नए प्रांतीय अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. 

 सभी संबंधित नेताओं का स्वागत व अभिनन्दन.

Keeping in mind the increasing power of the NAC organization, the teams of the states of Meghalaya, Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Sikkim and Mizoram under the North-East region of the NAC have been reconstituted and appointed new State presidents of these states. 

Welcome and greetings to all concerned leaders

🌹🌹💐💐👍🏻👍🏻✌✌🙏🏻🙏🏻🙏🏻

👇🏻









30 December 2020

Appeal to All India EPS 95 Pensioners - सभी ईपीएस 95 पेंशनर्स से एक अपील

 

Appeal to All India EPS 95 Pensioners - सभी ईपीएस 95 पेंशनर्स से एक अपील 

All EPS 95 Pensioners Please Share Short Video to get it Publish on socialbiku . 

Please Shoot video in below format.

WhatsApp- 

socialbiku : 8826050045

Sudarshan Bais : 8380942330  

सभी ईपीएस 95  पेंशनर्स अपनी एक वीडियो रिकॉर्ड कर के ऊपर के नंबर पर भेजे। ये सोशलबिकु चैनल पर पब्लिश किया जायेगा। 

 कृपया वीडियो को निचे दिए फॉर्मेट में रिकॉर्ड करे।


  



राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से बधाई संदेश : Congratulatory Message from Hon.Commander Ashok Raut, National President (NAC)

 राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से बधाई संदेश : Congratulatory Message from Hon.Commander Ashok Raut, National President (NAC) 


National Agitation Committee:-

Congratulatory Message from Hon.Commander Ashok Raut, National President

👇🏻



National Agitation Committee:-
मा. कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से बधाई संदेश
👇🏻


                                                                             

29 December 2020

इस पी एस की कटौती का बकाया धन करीब ₹ 1,06,000/ पीएफ कार्यालय मे चेक द्वारा जमा : EPS 95 Pensioners

 इस पी एस की कटौती का बकाया धन करीब ₹ 1,06,000/ पीएफ कार्यालय मे चेक द्वारा जमा : EPS 95 Pensioners 



नमस्ते ।मै कानपुर मे स्थिति डंकन इंडस्ट्रीज लिमिटेड फर्टिलाइजर कारखाने मे कार्य रत् था लेकिन अपने कार्यकाल की अवधि समाप्त होने के पहले ही यूनियन के साथ विवाद चलते आयोजक द्वारा फैक्ट्री में तालाबंदी हो गई ।

मेरा रिटायरमेट नवम्बर 2002 मे होना था। मेरा पीएफ का पैसा कंपनी के ट्रस्ट द्वारा भुगतान कर दिया गया लेकिन मेरी पेंशन की कटौती का पैसा भविष्यनिधि कार्यालय मे पूरा नही जमा हुआ ।

जब 2011 मे फैक्टरी को के एफ सी ( कानपुर फर्टिलाइजर एन्ड सीमेंट लि) खरीद लिया तब मैने अपनी पेंशन के निस्तारण के लिए प्रयास शुरू किया ।

प्रारम्भ मे यह पेंशन फेमिली पेंशन के नाम से लागू हुई थी बाद मे 1995 मे इ पी एस मे परिवर्तित कर दिया गया। मुझे 2017 मे आयोजक द्वारा एक इस्टेटमेट थमा दिया गया जिसके अनुसार इस पी एस की कटौती का बकाया धन करीब ₹ 1,06,000/= पीएफ कार्यालय मे चेक द्वारा जमा करना था।


मैने ब्याज पर उधार पैसा लेकर संयुक्त आयुक्त से मिलकर यह राशि जमा करने की पेशकश की लेकिन कयी चक्कर लगाने के बाद हताश होकर हमने संयुक्त आयुक्त ( श्री बाजपेयी ) से निवेदन किया कि कृपया हमारा जमा पैसा लौटाने की व्यवस्था कर दे लेकिन मालूम हुआ कि मेरा सेवा काल 10 वर्ष के है इस लिए सम्भव नही है।


इस बीच साइकिल से गिर जाने मेरे बाए पैर की हड्डी टूट गई जिसमे राड पड गयी जिससे चलने फिरने दिक्कत हो गई । इस हादसे से जो पैसा उधार लिए थे वह खत्म हो गये और मेरी पेंशन का निस्तारण पीएफ विभाग द्वारा अभी लंबित है।


यह है सरकारी कार्य शैली । कर्मचारी 79 वर्ष की आयु मे अपनी पेंशन से वंचित है और न ही उसे उसकी कटौती की धन राशि लौटाई जा रही है।
A Post by Ajeet Singh ( EPS 95 Pensioner)

60 lakhs Poor EPF Pensioners were Fighting for Increase in their Pension for the Last so Many Years

 60 lakhs Poor EPF Pensioners were  Fighting for Increase in their Pension for the Last so Many Years 



It is heartening to note that about 60 lakhs poor EPF Pensioners were fighting for increase in their pension for the last so many years.


I congratulate MP Sri.NK Premachandran from Kerala have taken great efforts to convey the sorry state of poor epf pensioners in 16th and 17th Lok saba to the central government but not achieved the goal.


In this connection I regret most of the MPs through out India have not pressed for the same and if collectively these people were pressed the central government should have no option than to consider it early.


I know one Mr.Elamaram Karim MP in Rajya Saba from Kerala ,having leader of CITU in many establishment in and around Calicut, knows the bad shape of epf pensioners but not uttered one single word in the Rajya Saba so far.


He was a labour minister in the last LDF government in kerala knows very well this epf pensioners poor condition but not making appeal to the concerned.


We epf pensioners shoukd take up the matter to the concerned MPs, MLAs and Ministers of Central/state so that the central government should take an early decision in EPF.


Many pensioners do not file IT returns claiming senior citizenship rebate by signing the form 16 in the bank

 Many pensioners do not file IT returns claiming senior citizenship rebate by signing the form 16 in the bank


Many pensioners do not file IT returns claiming senior citizenship rebate by signing the form 16 in the bank.


But what they do not realize is by not filing IT a zero tax returns they loose out on one major facility, hope this information is shared with Max pensioners so they do not loose out on this benefit.


FROM SHRI N V NAGARAJ A LAWYER N EX BANKER FROM MYSORE.WE THANK HIM FOR HIS INFORMATION.


*Pensioner's Accidental Death*
Most of the Pensioners hesitate in filing returns, but, here is an important information that shows that filing IT returns has great advantage to the family of Pensioners at the time of any accidental death of the Pensioner.


As per section 166 of the motor vehicle act, 1988 ( Supreme Court Judgement under Civil appeal No. 9858 of 2013, arising out of SLP ( C) No. 1056 of 2008 dated 31st October 2013),


The family of the Pensioner died in accident is entitled to 10 times of average income of the last three years, provided he or she had filed the IT returns for the past three years.


For example, if the monthly pension of a pensioner is 25000 /- his annual income is 3,00,000. For three years his average income also say, for easy calculations is 3,00,000, then his family will get 10 times of 3 lakhs - 30, 00, 000 Rupees from the Government.


No other proof, other than IT returns will be admitted by the Court also. So, filing IT returns by the Pensioner regularly, will go a long way in providing a big economic relief to the bereaved family of the Pensioner on his / her death by accident.


Failure to file IT returns due to lack of information about this advantage leads to huge loss to the family of the Pensioner on his death .


न्यूनतम पेंशन को रुपये 1000 से बढ़ा कर रुपये 7500 प्रति माह करने, भविष्य निधि संगठन के त्रुटि पूर्ण पत्र EPS-95 Pension

 न्यूनतम पेंशन को रुपये 1000 से बढ़ा कर रुपये 7500 प्रति माह करने, भविष्य निधि संगठन के त्रुटि पूर्ण पत्र EPS-95 Pension 



छत्तीसगढ़ रिपोर्ट 

छतीसगढ़ राज्य संघर्ष समिति के राजनांदगांव इकाई द्वारा , दिनांक 27-12-2020 ,को  राजनांदगांव जिले के सांसद श्री संतोष पांडेय को , प्रधान मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 


न्यूनतम पेंशन को रुपये 1000 से बढ़ा कर रुपये 7500 प्रति माह करने, भविष्य निधि संगठन के त्रुटि पूर्ण पत्र दिनांक 31-5-2017 को निरस्त करके वास्तविक वेतन के आधार पर उच्च पेंशन देने और  विधवा पेंशन को सौ प्रतिशत करने,व चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी मुख्य मांगें ज्ञापन  में उल्लेखित थीं।


ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात, सांसद महोदय ने आश्वासन दिया कि वे पेंशनर्स की भरसक मदद करेंगे और लोक सभा मे भी इस पर चर्चा करेंगे .


सर्व श्री अजय शुक्ला , ऐजाजुर रहमान साहब, , फ़ारूक़ भाई, विश्वकर्मा जी, एवं अन्य सम्मानीय सदस्यों ने सांसद महोदय से मुलाक़ात कर ईपीएस95 पेंशनर्स की समस्याओं  की व्याख्या की .



28 December 2020

Supreme Court of India Judges Roaster in 2021

 Supreme Court of India Judges Roaster in 2021


Dear Friends , 

To Download Supreme Court of India Judges Roaster in 2021 . Please Click HereDownload

Facts about EPS-95 pension on Actual Salary

 Facts about EPS-95 pension on Actual Salary 


Friends , To Read this fact and Download this Facts . Please click here Download Facts . 


देश व्यापी संपर्क अभियान के अंतर्गत EPS95 पेंशनरों की मांगों से उन्हें अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान हेतु

 देश व्यापी संपर्क अभियान के अंतर्गत EPS95 पेंशनरों की मांगों से उन्हें अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान हेतु 



रायपुर लोकसभा सदस्य माननीय सुनील कुमार सोनी जी,के साथ NAC state President Shri LN Siddiqui, District President Anil Namdeo & secretary GP singh

छतीसगढ़ राज्य से .....

NAC के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक रॉउट जी के द्वारा चलाये जा रहे जनप्रतिनिथियों से देश व्यापी संपर्क अभियान के अंतर्गत EPS95 पेंशनरों की मांगों से उन्हें अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान हेतु आग्रह किया जा रहा है ।

इसी क्रम में छतीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री LN Siddiqui जी के नेतृत्व में राज्य के माननिय सांसदों से विगत दिनों क्रमवद्ध रूप से संपर्क किया गया और ये सिलसिला अभी आगे भी जारी है।जिन माननीयों से संपर्क किया गया और मांगो पर अनुशंसा पत्र जारी किए गये हैं,उनका सचित्र विवरण साथियों के सूचनार्थ यहां अभिप्रेषित किये जा रहे।कुछेक माननीय सांसदों के पत्र प्रतीक्षित भी हैं

👇



रायपुर छतीसगढ़ से राज्यसभा सांसद माननीय छाया वर्मा जी के साथ




दुर्ग छतीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय जी के साथ State President LNSiddiqui ji, Durg President Umesh Upadhyaya & Secretary KS Thakur










ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति आंध्र प्रदेश, जन जागरण मिशन के तहत स्कूटर यात्रा गँटुर से वाराणसी

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति आंध्र प्रदेश, जन जागरण  मिशन के तहत स्कूटर यात्रा गँटुर से वाराणसी


 

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )*

*माननीय श्री मुरली कृष्णा गुरु प्रान्तीय  जनरल सचिव  ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति आंध्र प्रदेश, जन जागरण  मिशन के तहत स्कूटर यात्रा गँटुर से वाराणसी ( आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, वेस्ट बंगाल, झारखण्ड, बिहार मे जगह जगह मीटिंग करते हुए.



 आज दिनांक 28-12-2020 को प्रातः 9.30 बजे वाराणसी आगमन) के साथ वाराणसी के बरिष्ठ पदाधिकारी श्री बी. के श्रीवास्तव जी के आवास पर श्री कमलाकर त्रिपाठी मंडल सचिव, श्री बी. के श्रीवास्तव, श्री राजेंद्र श्रीवास्तव एवं श्री गुरु प्रसाद पाण्डेय जी के द्वारा स्वागत के उपरांत प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र कार्यालय मे  कार्यालय सचिव श्री त्रिपाठी जी को ज्ञापन सौपा!*



**राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश माननीय श्री मुरली कृष्णा गुरु जी से साहस, कर्तव्यनिष्ठा, लगन, बीरता के आगे नतमस्तक है और उनका नमन करती है!

धन्यवाद

प्रदीप श्रीवास्तव

प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

27 December 2020

Govt forcing sr citizens to fight for Pension EPS 95 Pensioners : Prakash Pathak, National General Secretary

 Govt forcing sr citizens to fight for Pension EPS 95 Pensioners : Prakash Pathak, National General Secretary



Respected my friends/EPS 95 Pensioners , 

Working workers of 186 industries of India. Humble request to you that please see and read the  interview of Shri Prakash D. Pathak,


 National General Secretary, Employees Pension (1995) Coordination Committee,Head Quarter, Nagpur.

 Said interview has been taken yesterday for Sunday Times of India, Times City, Nagpur.
Prakash Pathak, National General Secretary


60 Lakhs Poor EPF Pensioners were Fighting for Increase MP Sri.NK Premachandran from Kerala Have Taken Great Efforts to Convey

 60 Lakhs Poor EPF Pensioners were Fighting for Increase MP Sri.NK Premachandran from Kerala Have Taken Great Efforts to Convey 


It is heartening to note that about 60 lakhs poor EPF Pensioners were fighting for increase in their pension for the last so many years.

I congratulate MP Sri.NK Premachandran from Kerala have taken great efforts to convey the sorry state of poor epf pensioners in 16th and 17th Lok saba to the central government but not achieved the goal.

In this connection I regret most of the MPs through out India have not pressed for the same and if collectively these people were pressed the central government should have no option than to consider it early.

I know one Mr.Elamaram Karim MP in Rajya Saba from Kerala ,having leader of CITU in many establishment in and around Calicut, knows the bad shape of epf pensioners but not uttered one single word in the Rajya Saba so far.


He was a labour minister in the last LDF government in kerala knows very well this epf pensioners poor condition but not making appeal to the concerned.
We epf pensioners shoukd take up the matter to the concerned MPs, MLAs and Ministers of Central/state.


so that the central government should take an early decision in EPF.

26 December 2020

No Hope in Near Future for an Increase in EPF Minimum Pension - EPS Pensioners

 

No Hope in Near Future for an Increase in EPF Minimum  Pension - EPS Pensioners  

There is no hope in near future for an increase in epf minimum pension from central Govt.
It is a fact many state Govt has been giving to their people old age pension of Rs. 1500 every month when crossed 60 years without any contribution from them.


It is a pity that epf pensioners many of them contributed from 1972 on words to epf fund and retired after 30 years of service drawing less than Rs. 1000 as epf pension!


The central Govt time and again reducing the interest on FD on Banks also harassing the epf pensioners as they have getting income from FD interest for their lively hood. Most affected epf pensioners now suffers on the soaring price increases on most essential items.


These poor epf pensioners due to age now spends good share of their income on medical expenses.
The central Govt should open their eyes towords epf pensioners for an increase in epf pension, extending medical treatment in ESI and also giving at least one percent extra interest on FD so that the poor epf pensioners will live the rest of their life happily.


We pray God and only hope we can at this stage.


25 December 2020

Very important Reference Order Kerala High Court केरला उच्च न्यायालय में पेंशनरों के पक्ष में दिये निर्णयों पर

 Very important Reference Order Kerala High Court केरला उच्च न्यायालय में पेंशनरों के पक्ष में दिये निर्णयों पर


EPS95
एक PDF इन दिनों सोशल मीडिया में लहराया जा रहा है,जो केरला उच्च न्यायालय में पेंशनरों के पक्ष में दिये निर्णयों पर उक्त न्यायालय की फुल बेंच को कानूनी मुद्दों पर सलाह हेतु संदर्भित(reference) किया गया है।


इस में कुल 32 पन्ने हैं,पता नहीं कितनों ने पढ़ा है और कितनों ने पढ़ा भी है कि नहीं। ये विचारणीय है कि FCI के सेवनिवृतों सहित अनेक ऐसी संस्थानों के सेवनिवृतों को हायर पेंशन के लिये विभिन्न उच्च न्यायालयों सहित सर्वोच्च न्यायालय तक दौड़ लगाना पड़ रहा है,और ये सिलसिला एक दशक से भी अधिक समय से बद्दतसुर जारी है।


EPS95 के पेंशनर्स जहाँ लाखों में हैं तो न्यायालयों से न्याय की गुहार लगाने वाली याचिकाओं की संख्या भी हजारों में है,लेकिन विपक्ष में केवल दो ही प्रतिवादी हैं,एक केंद्रीय सरकार तो दूजी EPFO,जिन्होंने कानून का सहारा ले कर,लाखों पेंशनरों को ऐसे सिलसिले में लगा रखा है,जिसका का न कोई ओर दिखाई दे रहा है न कोई छोर।


सरकार के पास एक ही जबाव है कि वो तब तककुछ नहीं कर सकते जब तक न्यायलयों से लंबित मामलों का निराकरण नहीं हो जाता।सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 4/10/2016 का अनुपालन भी कहीं कहीं किया गया है तो उसके लिये भी बहुत को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं और न जाने उन्हें कितने पापड़ आगे भी बेलना पड़े।


मेरा इतना कहने का सिर्फ एक ही मंतव्य था कि EPFO और सरकार तो अपनी रणनीतियों को तो बड़े ही सुनियोजित तरीकों से अंजाम देने में जुटी हुई है,और वो अब तक सफल भी दिखाई दे रहे है और,एक हम पेंशनर्स हैं कि आपस में कोई तालमेल ही नहीं बना पा रहे हैं,न व्यक्तिगत रूप से न सोशल मीडिया के माध्यमों से।सबका लक्ष्य एक ही है पर संघर्ष का कानूनी रास्ता हो या अन्य कोई....


सब जुदा जुदा.....कोई किसी से कुछ भी शेयर नहीं करना चाहता,कोई चर्चा नहीं करना चाहता, सब वकीलों और अपने ऐसे अग्रजनों के ऊपर छोड़ रखा है जो अपने अपने प्रकरणों के वास्तविक स्तिथि से अवगत कराना तो दूर पेशी की तारीख या तारीख पर हुई कार्यवाही तक को बताने से परहेज रखते नजर आते हैं।आम पेंशनरों ने भी अब रुचि लेना लगभग छोड़ दिया है,वो भी न्याय की छोड़ अब जिन्दा जीते किस्मत की बात मानने लगे हैं....


इतने असमर्थ जितना कि शायद वे पहले सेवा के दौरान कभी भी न रहे हों।कोई रास्ता इससे बाहर निकलने का किसी को ज्ञात हो तो कृपया दो शब्द जरूर कहें,सांत्वना में ही सहीं,कुछ तो शुकून मिलेगा ,निराश होते हमारे हजारों मित्रों को- BY Anil Kumar Namdeo


 
close