29 December 2020

न्यूनतम पेंशन को रुपये 1000 से बढ़ा कर रुपये 7500 प्रति माह करने, भविष्य निधि संगठन के त्रुटि पूर्ण पत्र EPS-95 Pension

 न्यूनतम पेंशन को रुपये 1000 से बढ़ा कर रुपये 7500 प्रति माह करने, भविष्य निधि संगठन के त्रुटि पूर्ण पत्र EPS-95 Pension 



छत्तीसगढ़ रिपोर्ट 

छतीसगढ़ राज्य संघर्ष समिति के राजनांदगांव इकाई द्वारा , दिनांक 27-12-2020 ,को  राजनांदगांव जिले के सांसद श्री संतोष पांडेय को , प्रधान मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 


न्यूनतम पेंशन को रुपये 1000 से बढ़ा कर रुपये 7500 प्रति माह करने, भविष्य निधि संगठन के त्रुटि पूर्ण पत्र दिनांक 31-5-2017 को निरस्त करके वास्तविक वेतन के आधार पर उच्च पेंशन देने और  विधवा पेंशन को सौ प्रतिशत करने,व चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी मुख्य मांगें ज्ञापन  में उल्लेखित थीं।


ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात, सांसद महोदय ने आश्वासन दिया कि वे पेंशनर्स की भरसक मदद करेंगे और लोक सभा मे भी इस पर चर्चा करेंगे .


सर्व श्री अजय शुक्ला , ऐजाजुर रहमान साहब, , फ़ारूक़ भाई, विश्वकर्मा जी, एवं अन्य सम्मानीय सदस्यों ने सांसद महोदय से मुलाक़ात कर ईपीएस95 पेंशनर्स की समस्याओं  की व्याख्या की .



0 comments:

Post a Comment

 
close