23 December 2020

आज श्रुंखला अनशन आंदोलन को शुरू किये हुए पुरे २ साल हो गए EPS 95 Pension राष्ट्रिय संघर्ष समिती (नैक कमिटी)

 

आज श्रुंखला अनशन आंदोलन को शुरू किये हुए पुरे २ साल हो गए EPS 95 Pension राष्ट्रिय संघर्ष समिती (नैक कमिटी)


राष्ट्रिय संघर्ष समिती (नैक कमिटी)बुलढाना:
आज श्रुंखला अनशन आंदोलन को शुरू किये हुए पुरे २ साल हो गए| 


सबसे पहले मै नैक कमिटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष आदरणीय कमांडर श्री अशोक राउत सर एवं अन्य वरिष्ट पदाधिकारियों को समस्त ६५ लाख पेंशनर्स की ओर से बहुत बहुत शुक्रिया करता हूँ.


 और साथ ही साथ नैक कमिटी के इस आंदोलन को आजतक पूरी निष्ठा और दृढ़ संकल्प से नॉन स्टॉप चला रहे मेरे समस्त नैक योद्धाओ को भी नमन करता हूँ, क्यूंकि जो उमर अपने स्वास्थ्य और अपने परिवारजनों के साथ समय बिताने की है उस उमर में भी बदकिस्मती कहूँ या देश के कानून में की कमजोरी कहूँ आपको निवृत्त होने के बाद भी अपने हको के लिए संघर्ष करना पढ रहा है|


आज तक सरकार को इस आंदोलन से भले ही कोई फर्क ना पडा हो पर इन दो वर्षों से लढ़ रहे इन बुजुर्ग योद्धाओ का दृढ़ संकल्प और अपने देश के लोकशाही के प्रति और अपने देश की न्यायप्रणाली पर का विश्वास आजतक कायम है|


मै भारत सरकार से और देश के समस्त राजनैतिक दलों से गुजारिश करता हूँ अभी और कितना संघर्ष करना पढ़ेगा इन देश के वरिष्ठ नागरिकों को अपना हक और अपना सम्मान प्राप्त करने के लिए?
क्या भारत सरकार ज्येष्ठ नागरिक श्रेष्ठ नागरिक का नारा भूल चुकी है ??


#भारतसरकारईपीएस९५पेंशनर्सकेप्रतिइतनीकठोरक्यों??


0 comments:

Post a Comment

 
close