5 December 2020

मैं EPS 95 का मैंबर हूँ, ओर मानता हूँ......

 मैं EPS 95 का मैंबर हूँ, ओर मानता हूँ......



मैं EPS 95 का मैंबर हूँ, ओर मानता हूँ कि उम्र के इस पड़ाव पर भी प्रदर्शन ओर कोर्ट मे लडाइयां लड़कर सभी कोर्ट से हमारे पक्ष मे निर्णय हासिल करने के बावजूद इस गूंगी, बहरी, निर्दयी ओर निष्ठुर सरकार ने अपनी तिकड़मों का उपयोग कर हमारी हायर पेंशन को रोकने का काम किया है। इसलिए मुझमे ओर बहुत से EPS 95 के साथियों मे इस सरकार के प्रति भारी रोष है।
इसलिये मैं ओर मेरे बहुत से EPS 95 के साथी जंहा भी ओर जैसा भी मौका मिलता है वंहा इस सरकार का,इसकी कार्यप्रणाली का ओर इसके ढोंग का विरोध करते हैं ओर जब तक ये सरकार हमारी मांग नही मानेगी हम इसका विरोध हमे हमारे संविधान के तहत मिले अधिकार के तहत करते रहेंगे।
                      हमारे कुछ साथी जो इस सरकार के अंधे समर्थक हैं,वे मेरे व मेरे साथियों द्वारा इस सरकार का विरोध करने को उचित नही मानते वे कृपया बतायें कि इसके अलावा हम इस सरकार पर हमारी मांग पूरी करवाने के लिये किस तरह प्रभावी दबाव बना सकते हैं?          
            
एक तरफ सभी कोर्टों का हमारे पक्ष मे फैसला देने के बावजूद हमारी पेंशन नही बढना वंही दूसरी तरफ हमारी जीविकोपार्जन के दूसरे साधन बैंक ब्याज मे भारी कमी के चलते हमारी स्थिति इतनी विकट हो गई है कि हमारी वृद्धावस्था मे आवश्यक पोषण तो छोड़े हम हमारे जीवन के लिये आवश्यक दवाओं का इंतजाम भी नही कर पा रहे हैं। 
हमारे अथक प्रयासों के बाद कोर्ट का हमारे पक्ष मे निर्णय होने के बाद इस साल अगस्त माह तक हमारे 1,64,000 से ज्यादा साथी उचित पोषण ओर जीवन रक्षक दवाओं के इंतजार मे स्वर्गवासी हो चुके हैं।


0 comments:

Post a Comment

 
close