8 December 2020

राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) का राष्ट्रीय स्तर का "संपर्क महा अभियान,EPS 95 पेंशन धारकों की मांगों को मंजूर करवाने हेतु

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) का राष्ट्रीय स्तर का "संपर्क महा अभियान,EPS 95 पेंशन धारकों की मांगों को मंजूर करवाने हेतु


National Agitation Committee:-
*राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) का राष्ट्रीय स्तर का "संपर्क महा अभियान"

😘
आदरणीय EPS 95 पेन्शन धारक भाइयो व बहनों,
जैसा कि हम सभी जानते है कि EPS 95 पेंशन धारकों की मांगों को मंजूर करवाने हेतु आप सभी के द्वारा पिछले 4 वर्षों में तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर, दिल्ली तक हजारों आंदोलन सफलतापूर्वक सपन्न किए गए.
मा. श्रममंत्री जी की अपील पर NAC द्वारा सभी आंदोलन वापिस ले लिए गए है केवल NAC के मुख्यालय बुलढाणा (महाराष्ट्र) का क्रमिक अनशन पिछले 715 दिनों से अखंडित शुरू है.
दिनांक 4.3.2020 को मा. हेमा मालिनी जी, संसद सदस्य मथुरा की अगुवाई में मा. प्रधानमंत्री जी के साथ NAC प्रतिनिधियों के साथ हुई मीटिंग में मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा आश्वासन व संबंधित मा. मंत्री महोदय जी को दिशा निर्देश देने के बाद से ही 65 लाख वृद्ध पेंशन धारकों की निगाहें मा. प्रधानमंत्री पर टिकी हुई हैं कि हमारी मुख्य मांगे अब शीघ्र ही पूरी होगी.
आनेवाले बजट सत्र तक या उसके पहले हमारी मांगों को सरकार द्वारा मंजूर किए जाने की संभावना दिखाई दे रही है.
इस प्रक्रिया में पार्लियामेंट्री कमेटी ऑन लेबर सहित कई घटकों की अपनी अपनी भूमिकाएं हैं.
हमें विदित ही है कि हमारे पेंशन धारक भाई बहन दिन प्रतिदिन हमें छोड़कर संसार से बिदा हो रहे हैं इसलिए NAC द्वारा हमारी मांगों को शीघ्रातिशीघ्र मंजूर करवाने हेतु,
*राष्ट्रीय स्तर पर "महासंपर्क अभियान"शुरू किया गया है.*
महासंपर्क अभियान का चार्ट प्रसारित किया जा रहा है. कृपया चार्ट अनुसार अपनी अपनी जवाबदारी प्रभावी रीति से सम्हालते हुए इस महाअभियान में सहभागी होकर इसे सफल बनाए.
आपका अपना,
कमांडर अशोक राऊत,
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
राष्ट्रीय संघर्ष समिति
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
"संपर्क महाअभियान"चार्ट

👇🏻






0 comments:

Post a Comment

 
close