10 January 2021

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश ,इस बजट सत्र मे हमारी मांग 7500/=+ महगाई भत्ता, मुफ्त चिकित्सा की मांग मान ली जाएगी

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश ,इस बजट सत्र मे हमारी मांग 7500/=+ महगाई भत्ता, मुफ्त चिकित्सा की मांग मान ली जाएगी

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश *

साथियो
**आज दिनांक 10-01-2021 को कानपुर मंडल के हमीरपुर, झाँसी और उरई की मासिक बैठक संयुक्त रूप से उरई बस स्टैंड उरई पर 11बजे माननीय राष्ट्रीय सचिव  श्री ओम शंकर तिवारी जी के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ अब तक की गयी कारवाही पर विस्तार से चर्चा हुयी!


राष्ट्रीय सचिव अपने सम्बोधन मे बताया की 
4 मार्च 2020 को माननीय श्रीमती मथुरा सांसद के नेतृत्व मे 4 सदस्यीय  राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल के मुलाक़ात और अस्वासन पर विस्वास करते पूरी उम्मीद है की इस बजट सत्र मे हमारी मांग 7500/=+ महगाई भत्ता, मुफ्त चिकित्सा की मांग मान ली जाएगी,नहीं मानी गई तो हमें बड़े आंदोलन को हर समय तैयार रहना होगा!


इस बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप मे श्री जगरूप सिंह परिहार अध्यक्ष उरई, श्री टी सी मिश्रा अध्यक्ष झांसी, श्री कृपाशंकर शुक्ला अध्यक्ष उन्नाव, श्री डी एन शुक्ला, श्री ओ एन बाजपेई, श्री हरिशंकर शुक्ला एवं श्री आर सी शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे!
सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद!


ओम शंकर तिवारी
राष्ट्रीय सचिव


0 comments:

Post a Comment

 
close