31 January 2021

मा. हेमा मालिनी जी ने EPS 95 पेंशन धारकों को दिलाया विश्वास और कहा कि वह उनके साथ है,बुलढाणा में पिछले 768 दिनों से क्रमिक अनशन जारी

 

मा. हेमा मालिनी जी ने EPS 95 पेंशन धारकों को दिलाया विश्वास और कहा कि वह उनके साथ है,बुलढाणा में पिछले 768 दिनों से क्रमिक अनशन जारी

National Agitation Committee
…........…..............….
राष्ट्रीय संघर्ष समिति की केंद्रीय टीम ने की मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी सांसद महोदया, मथुरा से मुलाकात
मा. हेमा मालिनी जी ने EPS 95 पेंशन धारकों को दिलाया विश्वास और कहा कि वह उनके साथ है

…...................................
मा. कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में NAC संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा के नेतृत्व में संगठन की केंद्रीय टीम ने NAC संगठन की शुभ चिंतक मा. हेमा मालिनी जी से की दिनांक 13.1.2021 को मुलाकात.


* मा. हेमामालिनी जी ने पेन्शन धारको से साधा सीधा संवाद,जानी पेन्शन धारको की व्यथा,  जगाया EPS 95 पेन्शन धारकों
 के मन में विश्वास. साथ ही दी उनके द्वारा किए गये प्रयत्नों की जानकारी.
मा. सांसद महोदया ने आगे कहा कि आप सभी धैर्य रखे, मैं आप की मांगों के समर्थन में आपके साथ हूं.


*मा. हेमा मालिनी जी के द्वारा दिए गए ठोस आश्वासन के बाद वृद्ध पैंशन धारकों के चेहरे पर आशा की किरणे साफ दिखाई दी.
*प्रतिनिधियों में श्री पूरन सिंह, अध्यक्ष ,श्री रामबाबू गुप्ता, सचिव,पश्चिम उत्तर प्रदेश,  कमल सिंह, डंबर सिंह, सूरेश शर्मा, अशोक शर्मा, देवदत्त शर्मा व अभय प्रताप सिंह आदि का समावेश था.


*ज्ञातव्य हो कि मा. हेमा मालिनी जी संगठन की शुभ चिंतक रही है व उनकी अगुआई में  संगठन के प्रतिनिधियों की दिनांक 4.3.2020 को मा. प्रधानमंत्री जी से मुलाकात हुई थी व मा. प्रधानमंत्री द्वारा ठोस आश्वासन भी दिया गया था.


ज्ञातव्य हो कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व  में संगठन के मुख्यालय बुलढाणा में पिछले 768 दिनों से क्रमिक अनशन जारी है
🙏🏻🙏🏻🙏🏻


0 comments:

Post a Comment

 
close