4 February 2021

"12 सदस्यीय गुजरात टीम"ने बुलढाणा पहुंचकर आंदोलन स्थल पर आंदोलन कर रही बुलढाणा टीम का किया विशेष सम्मान EPS95 Pension

 "12 सदस्यीय गुजरात टीम"ने बुलढाणा पहुंचकर आंदोलन स्थल पर आंदोलन कर रही बुलढाणा टीम का किया विशेष सम्मान EPS95 Pension 


National Agitation Committee:-
दिनांक 3.2.2021 के बुलढाणा अनशन की विशेषता:
मा.किरीट गोहिल, राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में "12 सदस्यीय गुजरात टीम"ने बुलढाणा पहुंचकर  आंदोलन स्थल पर आंदोलन कर रही बुलढाणा टीम का किया विशेष सम्मान


*मा. कमांडर अशोक राऊत के कुशल मार्गदर्शन व महिला फ्रंट की राष्ट्रीय  अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस के नेतृत्व में बुलढाणा टीम द्वारा  जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पिछले 773 दिन से चलाए जा रहे आंदोलन के आंदोलनकर्ताओं  का गुजरात टीम द्वारा किया गया विशेष सम्मान.


सम्मानित बुलढाणा टीम के श्री बी आर चव्हाण, बी एस नारखेडे, बी बी चव्हाण, महावीर काले,एस पी इंगले, डी जे कव्हलकर, पी आर गवई इत्यादि आंदोलनकर्ताओं  का समावेश
*मा. श्री किरीट गोहिल जी ने प्रभावी भाषण कर बढ़ाया आंदोलन करियों का हौसला व कहा कि गुजरात टीम पूरी ताकत से आपके साथ है.


*गुजरात टीम के राजेश भाई देसाई ने भी किया सभी को संबोधित.
अस्वस्थ चल रहे संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह ने भी आज अनशन में भाग लिया व सदस्यों को संबोधित किया


*संगठन के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार पी एन पाटिल की भी विशेष उपस्थिति रही.
*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर श्री अशोक जी राऊत ने किया महत्वपूर्ण मार्गदर्शन.
*श्री सुधीर चांडगे, प्रांतीय सचिव महाराष्ट्र ने किया आभार प्रदर्शन.


0 comments:

Post a Comment

 
close