27 February 2021

BMS in Support of EPS 95 Pensioners भारतीय मजदूर संघ ईपीएफ का विरोध -धरना प्रदर्शन करेगा इस

 

BMS in Support of EPS 95 Pensioners भारतीय मजदूर संघ  ईपीएफ का विरोध -धरना प्रदर्शन करेगा इस 

प्रति,
श्री बिनोय कुमार,
महासचिव,
भारतीय मजदूर संघ,
नई दिल्ली ,
विषयःदिनांक २० फरवरी२०२१ को नवभारत न्युज नेटवर्क ने(Quick News)देशभर में भारतीय मजदूर संघ  ईपीएफ का विरोध -धरना प्रदर्शन करेगा इस हेडलाईन के तहत प्रसिद्ध वार्ता के अनुरूप दिनांक १५.३.२०२१ से२०.३.२०२१ तक के विरोध-धरना प्रदर्शन मे सक्रिय सहभाग।


आदरणीय महोदय,
उपरोक्त विषय के अनुसार मै, प्रकाश पाठक,राष्ट्रीय महासचिव,आपका बहुत आभारी हूँ की आप हम सभी निव्रुत्त धारकोंकी पेशंन बढाने की मांग को लेकर मार्च मे विरोध-धरना प्रदर्शन करने जारहे है।केंद्रीय सरकार का जादासे जादा उद्योगोका निजीकरण करने का प्रमुख उद्देश है और उसी प्रकार कानून में दुरुस्ती कियी जारही है।उदा. के तौर पर कामगारों के लिए लाए गये गए चार कोड बिल है,वे अन्याय कारक है इस लिये हम १८६ उद्योगोमें कार्यरत एवंम ६८.८० लाख निवृत कामगार आपके साथ है । 


आदरणीय श्री नरेंद्रजी मोदी ,हमारे लाड़ले पंतप्रधान यह स्वयं देशक़े १३० करोड़ देशवासियों के लिये 'सबका साथ सबका विकास' इस मंत्र के साथ दिनमे २० घंटे काम करने वाले प्रधान सेवक है ।यह बात हम सब निवृत्ति धारकोंका आत्मविश्वास बढाने वाली है इस कारण वश हम बहुत ही ऋणी है।इतनाही नही तो वह स्वयं RSS के तालीम में आगे बढ़े हुये स्वयं सेवक है।भारतीय मजदूर संघ भी इस नितियो के आधार पर चलने वाली संस्था होनेके बावजूदभी सरकारके विरोधमे आन्दोलन करना पडता है ।


आपके दिनांक १५ मार्च २०२१ से २० मार्च  तक जिल्हाधिकारी कार्यालयो के सामने विरोध-धरना प्रदर्शन करने की घोषणा का हम सब स्वागत करते है और हमारी देशकी २७ शाखायें आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आन्दोलन में सहभागी होंगे।इस के पहले भी श्री बानासूरे के  साथ दिनांक १६ ऑगस्ट २०१५ एवंम श्रीमती चौबे म्याडम ने स्वयं दिनांक ५ ऑगस्ट २०१७ को सभामे हम आपके साथ (BMS )थे और आगेभी साथ रहेंगे यह वादा ,सभामे उपस्थित ३० से ३५ हजार निव्रुत्ती धारकों को दिया था। 


इसलिए केवल एक माँग को लेकर आन्दोलन करने की घोषणा दिनांक २० फरवरी २०२१,की खबर  नवभारत न्युजमें है। 
सर, हमारेऔरसे नम्र प्रार्थना एवंम बिनंती है कि, हम सभी देशके ट्रेडयूनियन से माँग करते ही की ईपीएफ सन १९९५ के कानून मे दुरुस्ती हेतु हमारे समन्वय समिती के साथ बहोतसी सभाएँ मा.नितीनजी गडकरी के कहने से मा.श्री प्रकाश जावडेकर ,मा हंसराज अहीर और अन्य पदाधिकारी के साथ हुयी थी। भा.ज.पा  एवंम अन्य सभीके महत प्रयास से मा भगतसिंग कोशियारी के अध्यक्षतामे कमेटी स्थापन हुयी।  कमेटी ने रिर्पोट क्रमांक१४७ शिफारस के साथ सन २०१३ मे दिया गया था वह आजतक प्रलंबित है।कोशियारी अहवाल तुरन्त लागू हो यह हमारी प्रमुख  माँग है। यह लागू करनेसे( केंद्र सरकार एवंम राज्य सरकारके सार्वजनिक उपक्रम )सभीस्तर के कर्मचारी और निजी संस्था में काम करने वाले कामगारों को न्याय मिलेगा । हम सब निवृत्तधारक एवंम कार्यरत कर्मचारी एक है और एक ही रहेंगे ।कोशियारी कमेटीकी शिफारसे  लागू हो यह हमारी प्रमुख माँग है।


धन्यवाद 
प्रकाश पाठक,
राष्ट्रीय महासचिव,
निवृत्त कर्मचारी(१९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिती,
वामनराव लेन सिताबर्डी,नागपुर,,४४००१२

0 comments:

Post a Comment

 
close