14 February 2021

EPS-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते,यह 6500000 EPS95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है

 EPS-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते,यह 6500000 EPS95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है



प्रधानमंत्री द्वारा कल राष्ट्रपति अभिभाषण के जवाब में सदन में बोले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईपीएफ 95 पेंशनर्स होगी फेडरेशन के संरक्षक अश्वनी पांडे ने दूसरे के काम को अपना काम बताने वाले प्रधानमंत्री की महारथा को सलाम किया है प्रधानमंत्री ने eps-95 के संबंध में बोलने से पहले अगर ठीक से होमवर्क किया होता तो शायद वह मिनिमम पेंशन की घोषणा मेरी सरकार ने की है ऐसा नहीं कहते आप सभी लोग जानते हैं मिनियन पेंशन 1000 की घोषणा भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने की थी उनकी घोषणा के बाद इनकी पार्टी के प्रवक्ता 1000 की घोषणा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.

 श्रीमान प्रकाश जावेडकर जी और कहते हैं कि मेरी सरकार आने के बाद 3 महीने के अंदर मिनिमम पेंशन कम से कम 3000 कर दी जाएगी इस संदर्भ में मैं आपको बता दूं की स्वर्गीय मोहन सिंह और प्रकाश जावेडकर की एक संयुक्त याचिका राज्यसभा में दाखिल थी जिसके फलस्वरूप राज्यसभा में सभापति ने eps-95 के पैसों की समस्या के लिए एक कमेटी गठित की थी भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज सभा के सदस्य श्रीमान भगत कोश्यारी जी की अध्यक्षता में 25 सांसदों की एक कमेटी बनी और उस कमेटी ने रिपोर्ट दिया मिनिमम पेंशन 3000 प्लस डी ए कर दिया जाए लेकिन 2014 में सत्ता आने के बाद आज तक इस सरकार ने उस समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया.

 उसके बाद भी कई समितियां बनी और उसकी भी रिपोर्ट नहीं लागू किया वर्तमान सत्र में भी श्रीमान भरतरी महातम की जो उड़ीसा के बीजू जनता दल के सांसद हैं उनकी अध्यक्षता में भी एक कमेटी बनी है उसके भी रिपोर्ट आने वाली है प्रधानमंत्री ने अगर भगत सिंह कोश्यारी कमेटी की रिपोर्ट और श्रीमान प्रकाश जावेडकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो जो हम सभी साथियों के पास भी मौजूद है देख ली होती और यह कहते कि मैं eps-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते और दवा की सुविधा के साथ जीने लायक पेंशन देने की घोषणा करता हूं तो यह 6500000 eps95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है .

तो यह इनको आशीर्वाद देते प्रशंसा करते और मानते हैं कि यह सरकार वृद्ध जनों की देखभाल की केवल जुमलेबाजी नहीं हकीकत में कर कुछ करना चाहती है पिछले 7 वर्षों से सदन में लगातार सांसद एनके प्रेमचंद्र सांसद हेमा मालिनी और तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री से स्वता मुलाकात की है और हर सांसद को प्रधानमंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि इनकी पेंशन इस बजट में पड़ेगी उस बजट में पड़ेगी बजट देखते-देखते वृद्धों की आंख झुलस गई है लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंगी और आज सदन में  किसे कहते हैं कि बिना मांगे हमने eps-95 के पेंशनरों की पेंशन ₹1000 कर दिए है.

 प्रधानमंत्री जी अपनी काबिलियत से कब तक दूसरों का काम अपना काम बनाते रहेंगे कुछ काम आपने भी किया है जिसकी देश की जनता प्रशंसा करती है लेकिन दूसरों का काम गिनाने के बजाय eps-95 पेंशन बढ़ाने का घोषणा करें तो आपका स्वागत है धन्यवाद

0 comments:

Post a Comment

 
close