3 March 2021

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,उत्तरप्रदेश समस्त सम्मानित ईपीएस 95 के पेंशनर्स की सहमति, उपस्तिथि, भागीदारी के साथ-साथ

 

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,उत्तरप्रदेश  समस्त सम्मानित ईपीएस 95 के पेंशनर्स की सहमति, उपस्तिथि, भागीदारी के साथ-साथ 

*ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,
           उत्तरप्रदेश*

               (अपील)

साथियो,
*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश के द्वारा क्षेत्रीय सम्मलेन (उत्तर भारत ) कानपुर मे निम्नवत आयोजित किया जा रहा है --
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

दिनांक -  21-03 -2021 (रविवार )

समय -10 बजे से 5 बजे तक!

स्थान - श्री बाजार कर्मचारी धर्मशाला ट्रस्ट,
375 A, H ब्लॉक किदवाईनगर, कानपुर!

*मुख्य अतिथि - माननीय श्री सत्यदेव पचौरी,सांसद महानगर कानपुर*

*कुशल व सक्षम नेतृत्व - माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत,राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति *
इस आयोजन में समस्त सम्मानित ईपीएस 95 के पेंशनर्स की सहमति, उपस्तिथि, भागीदारी के साथ-साथ सभी का सहयोग भी आपेक्षित है! 
*माननीय कमांडर साहब के कुशल नेतृत्व मे बिगत चार साल से हम अपनी पेंशन के लिए लगातार प्रयासरत हैं और हमें पूरी उम्मीद है की हम कामयाब अवश्य होंगे! 
उक्त सम्मेलन मे अब तक की हुयी प्रगति व भविष्य की रणनीति पर माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन के बरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रकाश डालने के लिए आपके बीच में आ रहे हैं, सभी साथियों से अपील है कि इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्रीय नेतृत्व का हौसला बढ़ाने का कष्ट करें जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे निर्णायक फैसले ले सकें!*



🌹सभी मंडल अध्यक्ष उनके स्तर से इस सम्मेलन में शामिल हो सकने वाले सदस्यों की सम्भावित संख्या से हमें अवगत कराने का कष्ट करें  जिससे उक्तानुसार उचित व्यस्था की जा सके और किसी को दिक्कत न हो!
🌹मंडल अध्यक्ष / जिला अध्यक्ष अपना बैनर साथ अवश्य लाये!
🌹कोई पेन्सनर साथी अगर 20-03-2021 को ही कानपुर पहुंच रहा हो तो उसकी सुचना भी हमें अवश्य दें जिससे उसके ठहरने उचित वयस्था की जा सके!
🌹 कानपुर मंडल टीम आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है जिससे वयस्था सुनिश्चित की जा सके!
🌹जो भी पेंशनर साथी जिला या मंडल के संपर्क मे नहीं है वो भी आना चाहे उनका भी कानपुर मंडल टीम स्वागत करती है!
🌹 जो भी पेन्सनर साथी सम्मलेन मे आर्थिक रूप से मदद करना चाहते हों उनका स्वागत है!

💥ध्यान रहे हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति में हमारी सफलता हमारी संख्या बल पर ही निर्भर है💥

धन्यवाद 

निवेदक:-
प्रदीप श्रीवास्तव


0 comments:

Post a Comment

 
close