2 March 2021

हम वृद्ध इपीएस95 [ EPS 95] पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समाचार निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें

 हम वृद्ध इपीएस95 [ EPS 95] पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समाचार निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें

लखीमपुर2मार्च2021,राष्ट्रीय संघर्ष समिति लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी,के लखीमपुर म्हराजनगर स्थित कैंप कार्यालय में ज़िला संयोजक श्री एस.पी.अवस्थी के संचालन में आयोजित की गई।इस बैठक में समिति में काफी दिनों से रिक्त चले आ रहे कोष अध्यक्छ पर श्री बशीर अहमद सेवा निवृत्त परिवहन निगम के नियुक्ति  प्रदेश अध्यकछ श्री प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा की गई। ज्ञात्य व्य हो कि लखीमपुर हेतु ज़िला अध्याछ पद पर श्री पु तान एवं ज़िला सचिव के पद हेतु श्री एस.पी.मिश्रा का मनोनयन पूर्व में ही किया जा चुका हैं।


   उक्त राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में मंडलीय समन्वयक श्री सिद्दीकी द्वारा इपीएस95पेंशनर को अत्यंत अल्प पेंशन प्राप्त होने पर गहरा रोष वेयक्त करते हुए कहा गया  कि अब भी कुछ पेंशनर्स को एक हज़ार से भी कम पेंशन प्राप्त होती है।आज जब महगाई चरम सीमा पर है,इपीएस95पेंशनर अपने भाग्य पर और ईपीएफओ की मनमानेपन पर आंसू बहा रहा है।


   इस बैठक की अध्य छता मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी एवं संचालन श्री एस.पी.अवस्थी सेवा निवृत्त भारतीय खाद्य निगम ने की।इस बैठक में विभिन्न निगमों के इपीएस95पेंशनर  भारी संख्या में उपस्थित रहे।


 लखीमपुर समशुल हसैन: उक्त की प्रतिलिपि निम्न की सेवा में प्रेषित:-
1.दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के स्थानीय संपादक को निः शुल्क प्रकाशित करने के अनुरोध के साथ।


2.दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक को उक्तानुसार अनुरोध के साथ।
3.दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा,हिन्हुस्तान,अमृत विचार,5g समाचार को भी उक्त की प्रति इस अनुरोध के साथ प्रेषित के अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में हम वृद्ध इपीएस95पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समाचार निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें।
शमशुल हसन सिद्दीकी
मंडलीय समन्वयक,लखनऊ
राष्ट्रीय संघर्ष समिति,कैंप
महराज नगर,लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश

0 comments:

Post a Comment

 
close