1 April 2021

6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन,EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार

 6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन,EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार

 National Agitation Committee:-

EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरोध में देशव्यापी कार्यक्रम:-

*दिनांक 6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन.

*NAC से संलग्न संगठनों की भी रहेगी कार्यक्रम में भागेदारी.

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन/प्रशासन व जमावबंदी के नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा कार्यक्रम संपन्न.

*संबंधित EPFO कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यालय के सामने जलाई जाएगी EPFO के अन्यायकारक पत्र दिनांक 20.03.2021 की प्रति- जिसके द्वारा मा. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के EPFO के परिपत्र दिनांक 23.03.2017 को ही अबेयंस में रख दिया गया है.

इस विरोध कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए "कार्यक्रम पत्रक " प्रसारित किया जा रहा है, जिसके अनुसार ही कार्यक्रम संपन्न किया जाए.EPFO कार्यालयों की लिस्ट भी पोस्ट की जा रही है व EPFO अन्यायकारक पत्र दिनांक 20.03.2021 भी पोस्ट किया जा रहा है.

दिनांक 06.04.2021 को EPFO कार्यालय में सौंपे जाने वाला ज्ञापन -पत्र शीघ्र ही ग्रुपों में पोस्ट किया जाएगा

आइए, हम सब मिलकर अपनी एकता का परिचय देते हुए इस देश व्यापी विरोध कार्यक्रम में प्रभावी रीति से सहभागी बनकर पेंशनर्स की पवित्र भावनाओं व तथ्यों को मा. प्रधानमंत्री जी/मा. सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचाकर अपनी उचित मांगे मंजूर करवाएं.

हमारी एकता हमें शीघ्र ही विजयश्री दिलाएगी

ज्येष्ठ भारत-श्रेष्ठ भारत

0 comments:

Post a Comment

 
close