7 April 2021

कृतज्ञता संदेश : EPFO के अन्याय व अत्याचार के विरोध में ,आपने EPS 95 पेंशन धारकों का प्रतिनिधित्व करते हुए

 कृतज्ञता संदेश : EPFO के अन्याय व अत्याचार के विरोध में ,आपने EPS 95 पेंशन धारकों का प्रतिनिधित्व करते हुए

National Agitation Committee:-
कृतज्ञता संदेश

ईपीएफओ के अन्याय व अत्याचार के विरोध में दिनांक  06.04.2021 को देश व्यापी विरोध कार्यक्रम में जिन सदस्यों /नेताओं ने पूर्ण निष्ठा, लगन व क्षमता के साथ भाग लेते हुए प्रभावशाली रीति से इस कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाया, वह सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं.


आपने EPS 95 पेंशन धारकों का प्रतिनिधित्व करते हुए व एकता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन देकर उनके द्वारा दिया गया दिनांक 04.03.2020 का वायदा पूर्ण करने के लिए याद दिलाया, लोक भावना को संबधित महानुभावों तक पहुंचाया व दिखा दिया कि पेंशन धारकों की मांगे पिछले 835 दिन से क्रमिक अनशन कर रहे केवल बुलढाणा (महाराष्ट्र) के पेंशनरों की मांगे नहीं है बल्कि पूरे देश के सभी  क्षेत्रों के पेंशन धारकों की मांगे है.

आपने कोरोना के इस भीषण काल में घर से बाहर निकलकर सभी नियमों का पालन करते हुए अनुशासन में रहकर यह सिद्ध कर दिया कि आप NAC के वीर योद्धा हैं, जेष्ठ भी हैं व श्रेष्ठ भी.

आपका जनाक्रोश व ज्ञापन देने हेतु तेज धूप में घंटों तक खड़े रहना, यह आपका वह तप है जो व्यर्थ जाने वाला नहीं है.


आप सभी हमारे संगठन के गौरव हैं. संगठन आप सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है

हम संगठन की ओर से EPS 95 पेंशन धारकों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं और आपको विश्वास दिलाते है हमारी एकता की शक्ति के बल पर हम जल्दी ही जरूर सफल होंगे. NAC संगठन इसके लिये दृढ़ संकल्पित है.

आपका अपना,
कमांडर अशोक राऊत,
राष्ट्रीय अध्यक्ष


0 comments:

Post a Comment

 
close