29 August 2021

आल इंडिय ई पी एस 95 (EPS95) सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर

आल इंडिय ई पी एस 95 (EPS95) सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर


कानपुर 29 अगस्त। आल इंडिय ई पी एस 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर राष्ट्रीय सचिवश्री ओम शंकर तिवारी 

की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

सभा को संबोधित करते हुएसभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने गत दिवस केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया की सरकार तमामं अनुरोधों के उपरांत भीहमारी पेन्सन में बढ़ोतरी नही कर रही है इसकी जितनी भी निन्दा की जाये कम है

सभा में राष्ट्रीय सलाहकर वरिष्ठ नेता राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकार आसानी से आपकी पेन्सन बढ़ाने वाली नही है हम चाहते है कि सरकार हमारी पेन्सन बढा दे परन्तु मौजूदा सरकार सिर्फ पूजीपतियों के उत्थान में ही विश्वास रखती हैं।

उन्होंने बताया कि गत दिवस हमारे नगर के सांसद मान्यनिय  सत्य देव पचौरी ने संसद में उक्त पेन्सन बढाने हेतु पूरे मामले कोअपने वादे के अनुसार  सदन लिखित रूप मे लोक सभा अध्यक्ष के समक्ष रखा।इसके अतरिक्त मथुरा की सांसद श्री मती हेमामालिनी जी ने मांयनीयप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पुनः वार्ता कराई । उन्होने मामलें को मान्यनिया वित्त मन्त्री जी भेजा हमारे केन्द्रीय नेताओ ने वित्त मंत्री जी से वार्ता की तथा उन्हे पूरा मामला समझाया । उनके द्वारा शीघ्र इसके समाधन का आस्वासन दिया गया है।

विदित हो कि नगर मे लगभग 60 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख ई पी एस 95 के पेन्सन धारक 

हैं।

सभा को सर्व श्रीसुन्दर लाल पांडेयउमेश कुमार शुक्ला जयरूप सिंह हरिशकर शुक्ल  राम प्रकाश गुप्ता कृपा शंकर शुक्ल  बी एन शुक्ल अब्दुल रउफ के पी वर्मा

एस पी बाजपेई ओ एन बाजपेयी पवन कुमार शकूर अहमद धर्म पाल पी सी मिश्रा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

संचालन राजेश कुमार शुक्ल ने किया।

   ओम शंकर तिवारी 

           राष्ट्रीय सचिव 

आल इंडिया ई पी एस 95 सघर्ष समिति 

0 comments:

Post a Comment

 
close