15 August 2021

Under Save EPS 95 Pensioners All the provincial / district / tehsil level officers of NAC

Under Save EPS 95 Pensioners  All the provincial / district / tehsil level officers of NAC

 

National Agitation Committee:-

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत:-

कृतज्ञता संदेश/नम्र निवेदन संबंधी पोस्टर:-

*NAC के सभी प्रांतीय/जिला/तहसील स्तर के पदाधिकारी-कृपया ध्यान दीजिए:-

*NAC तहसील-बुलढाणा (महाराष्ट्र) की ओर से

पोस्टर प्रकाशित:-

*सभी आदरणीय भाइयों व बहनों को सादर सूचित हो कि NAC तहसील-बुलढाणा (महाराष्ट्र), जो कि NAC का मुख्यालय है, वहां की टीम द्वारा एक पोस्टर तैयार किया गया है.

* वह प्रकाशित व प्रसारित किया जा रहा है.

*इस पोस्टर में मा.प्रधान मंत्री जी, मा. संसद सदस्य श्रीमती हेमा मालिनी जी, संबंधित मा. मंत्री गण व संसद सदस्य गण सहित उन सभी माननीयों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है जिन्होंने हमारी व्यथा को सरकार तक पहुंचाने में हमें सहयोग किया. 

*यह कृतज्ञता संदेश तो है ही साथ में EPS 95 पेंशनर्स की ओर से एक नम्र निवेदन भी है कि हमें शीघ्र न्याय प्रदान किया जाए.

*कृपया इस पोस्टर को आप सभी मान्यता प्रदान करें.

*इस संबंध में सभी मा. मुख्य समन्वयकों से फोन पर चर्चा हुई है उसी अनुसार सभी तहसील स्तर के ऊपर के सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि-

1. ऐसे पोस्टर्स आप अपने क्षेत्र में भी लगा सकते है जिससे कि हमारे संगठन/हमारे पदाधिकारियों की पहचान तथा पेंशनर्स संबंधी कार्य समाज में दिखाई दे व साथ ही नेताओं /समाज में हम वृद्ध पेंशनर्स के प्रति आत्मीयता का भाव जागृत हो.

2. यह पोस्टर शासन/प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए लगाए उचित स्थानों पर लगाए जाएं जैसे कि EPFO कार्यालय/सार्वजनिक स्थान/बस स्टैंड आदि.

*पोस्टर में "हमारे मार्गदर्शक/शुभ चिंतक" के स्थान अपने अपने प्रांत के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के फोटो, उनके नाम के साथ लगाए जा सकते हैं.उसके बाद राज्य स्तर के पदाधिकारियों के नाम व पद सहित फोटो लगाए जाएं.

साथ ही जिला / तहसील स्तर के पदाधिकारियों के फोटो लगाए जाएं.

* कृपया अपने अपने राज्य में अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद कर पोस्टर लगाए जा सकते है लेकिन ध्यान रहे कि शब्दों का अर्थ न बदले.

*हमारी मांगे शीघ्र मंजूर हो यही शुभकामना

0 comments:

Post a Comment

 
close