30 September 2021

EPS 95 Pension : आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु

EPS 95 Pension : आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु

देश हमारा हम देश के -आज दिनांक 29-09-2021बुधवार को वद्रीप्रकास की बगिया जिला भिण्ड पर ई पी एस 95 संगठन व्दारा माननाय प्रान्तिय अध्यक्ष श्री शिशिभान सिंह जी ई पी एस 95 मध्य प्रदेश भोपाल की अध्यक्षता मै ई पी एस 95 भिण्ड इकाई व्दारा महाराष्ट्र बुलडाणा.

 मै मिनियम पैनशन धारी निवृत मान कर्मचारीरों  बरिष्ट नागरिकों की शासन से हक की लडाई आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु मिनियम पैनशन एवं सन,2013भविष्य  आदेश निरस्त करने की मांग के लिये अनवरत सतत चल रहे.

 अनशन के 1011 दिन होने पर प्रोत्साहन स्वरूप माननीय राष्ट्रिय अध्यक्ष कमाण्डर श्री अशोक राउत जी, राष्ट्रिय महामंत्री इन्जीनियर श्री बीरेन्द सिंह राजवत जी ,राष्ट्रिय सलाहकार श्री डाँ०  पी एन पाटिल जी के नेत्रत्व मै हम सब एक है। हमारी मांगे पूरी होगी ।सभा को प्रान्तीय अध्यक्ष श्री शशिभान सिंह जी ,प्रान्तिय संगठन मंत्री श्री राजेश सिंह तोमर ,जिला  अध्यक्ष श्री बी के वोहरे जी ,श्री अवधेश सिंह पौहान जी मध्य प्रदेश  ने मंच पर ई फी एस 95 बुलढाणा महाराष्ट्र अनशन पर तथा मांगो पर प्रकास डालते हुऐ अपने विचार रखे मच संचालन जिला महामंत्री प्रवत्ता श्री रामशिया डण्डोतिया जी ने किया ।अन्त मै एक दिन का सांकेतिक उपवास रख कर .

 संघर्ष का प्रण कर ,पैनशन बडोत्री की आस लिऐ आभाव मै हमारे बीच से जाने वालो को दो मिनिट की श्रृधांजली देकर सभा समाप्त की गई। जय हिन्द जय भारत बन्देमातरम॥

29 September 2021

EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर


EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर

National Agitation Committee:-

उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)

 दिनांक 28/09/2021:-

उस्मानाबाद जिला सम्मेलन -सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर करे- यह प्रस्ताव किया गया सम्मेलन में सर्व सम्मति से मंजूर

 *जिले के चारों ओर सभी नदियों में बाढ़ की स्थिति होने के बाद भी पेंशनर्स की समस्याये ज्वलंत होने के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र के 1000 से 1200 वृद्ध EPS 95  पेंशनर्स की उपस्थिति.

सम्मेलन के मुख्य अतिथि व मार्गदर्शक मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष  की उपस्थिति

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस व पश्चिम क्षेत्र की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे की विशेष उपस्थिति.

*महाराष्ट्र प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर की भी विशेष उपस्थिति

*दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ मान्यवरों के कर कमलों से  सम्मेलन का उदघाटन.

*कार्यक्रम के आयोजक व प्रांतीय समन्वयक श्री डी एम पाटिल, श्री चंद्रकांत थोरात, जिला अध्यक्ष उस्मानाबाद व उनकी  टीम द्वारा किया गया मान्यवरों का सम्मान.

*श्री डी एम पाटिल प्रांतीय समन्वयक व NAC नेता श्री प्रकाश जगदाले ने किया प्रस्तावित भाषण.

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस व पश्चिम क्षेत्र की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे, प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर, मराठवाड़ा के कार्याध्यक्ष श्री दादाराव देशमुख, पश्चिम महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री डी के जाधव,NAC के वरिष्ठ नेता श्री हिम्मतराव देशमुख, बीड जिला अध्यक्ष हमीद भाई, श्री विष्णु महाराज, सोलापुर जिला अध्यक्ष श्री पांडुरंग राऊत, सोलापुर जिला सचिव श्री सुशील निंबालकर, लातुर के वरिष्ठ नेता श्री अशोक पोतदार आदि नेताओं ने किया सभा को संबोधित.

सरकार द्वारा पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को अभी तक मंजूर न किए जाने व पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर जताई गई सम्मेलन में चिंता व सरकार से तुरंत मांगों को मंजूर किया जाए, इसका किया गया प्रस्ताव मंजूर

*सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक  कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने मार्गदर्शन में आयोजकों का अभिनंदन किया. मराठवाड़ा क्षेत्र के NAC के नेताओं के कार्य का गौरव किया आगे उन्होंने अपनेे प्रभावशाली भाषण में आज की परिस्थितियों व निकट भविष्य में विजय कैसे खींचकर लाई जाए- इस विषय को सभा के समक्ष रखा, जिसे सभी के द्वारा समर्थन दिया गया.

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान को अधिक तेजी से पूरे देश में चलाने, तहसील स्तर,जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर सभाएं व सम्मेलन आयोजित करने, अपनी मांगों के संदर्भ में सरकार को स्मरण दिलाने के कार्यक्रमों पर उन्होंने विशेष बल दिया.

अंत में उन्होंने संगठन के विस्तार व सभी से एकजुट रहने की अपील की.

*सम्मेलन का सूत्र संचालन श्री विजय हतवालने व श्री शाहूराज कावरे ने किया.

*श्री विजय गायकवाड़, जिला सचिव उस्मानाबाद ने सभी का आभार प्रदर्शन किया.

*जिला सम्मेलन के  सफल आयोजन के लिए पूरी उस्मानाबाद टीम को शत शत नमन.

🌹🌹💐💐✌✌🙏👏🏼👏🏼

बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई

 बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई

घुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री आज दिनांक 28 9 2021 दिन मंगलवार समय 11:00 बजे से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सिविल लाइन बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष श्रीमान टीआर सिंह जी के अध्यक्षता में सभा संपन्न हुई सभा का संचालन राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान आनंद त्रिपाठी जी ने किया मुख्य वक्ता मंडल सचिव मोहम्मद अली जी मंडल उपाध्यक्ष तपन दास जी अशोक जी उपाध्यक्ष मिर्जापुरअशोक भारतीय जी  मंडल संगठन मंत्री रघुनंदन सिंह कताई मिल मेजा रामप्रताप  पांडे जी आईटीआई नैनी रमन लाल गुप्ता जी मंडल कोषाध्यक्ष राम बाबू जी‌ मंडल उपाध्यक्ष गुलाबचंद मिश्र जी मिर्जापुर अध्यक्ष भरथरी सरोज जी एस के बाउल जी जिला अध्यक्ष रशीद अहमद जी जिला महामंत्री अशोक श्रीवास्तव जी गणेश प्रसाद तिवारी सक्रिय सदस्य काटन मिल नैनी विभिन्न उद्योगों से सेकरो  सदस्यों की उपस्थिति में सभा संपन्न हुई।       

28 September 2021

लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग : बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया

लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग : बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया


 आज लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग श्री राजीव भटनागर मिडिया प्रभारी द्वारा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता श्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष ने की और समिति द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही से सभी को अवगत कराया। बैठक मे सदस्यता अभियान चलाने व अधिक से अधिक पेन्शनरो समिति से जोड़ने पर बल दिया गया। हरदोई जिले को अधिक गतिशील बनाने के लिये श्री वी के गुप्ता अध्यक्ष, के साथ संगठन मंत्री श्री विजय सिंह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। उप सचिव श्री पी के श्रीवास्तव व श्री दिलीप पांडे द्वारा प्रदेश के पेन्शनरो को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाने हेतु प्रदेश के मंत्रियो से मुलाकात कर मुख्यमंत्री जी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का कार्यक्रम तैयार किया गया तथा अगले माह मंडल के समस्त पदाधिकारियो की आयोजित करना निर्धारित किया गया। लखनऊ जिले  की महत्वता को ध्यान में रखते हुए रिक्त पदों अध्यक्ष हेतु श्री उमाकान्त सिंह व सचिव श्री आर डी मिश्रा की नियुक्ति की गयी। बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया। बैठक के अन्त मे श्री राजीव भटनागर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी गयीं ।

स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी : ईपीएस ९५

स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी 


 "स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी "

   शहादा(नंदुरबार) दि.२१/९/२०२१ :- ईपीएस ९५ अंतर्गत येणाऱ्या १८६ विभागातील निव्रुत्त कर्मचाऱ्यांना स्वाभिमानाने जगता येईल एवढे निव्रुत्तीवेतन देण्यात यावे अशी कळकळीची मागणी आज रोजी ईपीएस९५ निव्रुत्ती कर्मचारी संघटनेचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री प्रकाशजी येंडे व ऊपाध्यक्ष मा.श्री पुंडलीकजी पांडे यांनी शहादा (जि.नंदुरबार) येथे निव्रुत्त कर्मचारीसाठी आयोजित केलेल्या सभेत  केंद्र सरकारकडे मागणी केली.श्री येंडे सो. यांचे अध्यक्षतेखाली व प्रमुख पाहुणे श्री पांडे साहेब व नागपूर हायकोर्टाचे माजी एडव्होकेट श्री गोविंदभाई पाटील ,जिल्हाध्यक्ष श्री धामणे यांचे ऊपस्थितीत करण्यात आली.व राष्ट्रीय पातळीवरील चाललेल्या हालचाली बाबत मार्गदर्शन करण्यात आले.

     प्रथम तालुका अध्यक्ष श्री के.डी.गिरासे व ऊपाध्यक्ष श्री भालेराव साळुंखे व सदस्य रामजी भाई यांचे हस्ते शाल ,बुके देवून सत्कार  पाहुण्यांचा सत्कार करण्यात आला. 

      नुकतेच श्रममंत्री मा.श्री भुपेंद्रजी यादव यांनी अध्यक्ष, ऊपाध्यक्ष, व राजस्थान राज्यातील संघटनेच्या प्रतिनिधींना दि.१ सप्टेंबर२०२१ रोजी दिल्ली येथे निमंत्रित करून मागण्याविषयी सकारात्मक चर्चा केली व येणार्या काळात चांगला निर्णय घेतला जाईल  असल्याचे सांगून आश्वासन दिले व पुन्हा आक्टोबरच्या शेवटच्या आठवड्यात भेट घेणार असल्याचे सांगितले.

   सभेस शहादा, नंदुरबार, तळोदा, नवापूर, विसरवाडी,दोंडाईचा येथील असंख्य कर्मचारी ऊपस्थित होते. सभेचे सूत्रसंचालन श्री शरद पाटील यांनी केले व आभार श्री भालेराव साळुंखे यांनी केले.व सभेची सांगता करण्यात आली.

બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ : ઇ.પી.એસ.95.પેનસનસઁ મંડળ

 

બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ : ઇ.પી.એસ.95.પેનસનસઁ મંડળ

બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ 

જયશ્રી  સોમનાથ માહાદેવ નમઃ
ગીર સોમનાથ  જીલ્લાની પાવન ભુમિ ના કોડીનાર ઇ.પી.એસ.95.પેનસનસઁ મંડળ ના કાયઁકરતા શ્રી ઓની અથાગ મહેનત  થકી સુદર બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ ના ભાગરૂપે  કોડીનાર  શહેર અને  આજુ બાજુમાં ના ગામોમાં  પણ જાહેર જગ્યાએ જાહેરાત થાય તેવા શુભ હેતુથી બેનર પોસ્ટર લગાવવામાં  આવી  રહ્યા છે  સમગ્ર  ગુજરાત રાજ્યમા અગેસર રહીને પેરણારુપ કાર્ય  કરવામા આવી રહેલ છે જે વંદનીય છે પેન્શનની ચાલી  રહેલ કાર્યવાહી નો શંદેશ  આવા કાર્યથી  સમગ્ર  ગુજરાતમા પહોંચાડવા માટે  બાકી  રહેલા તમામ જિલ્લાઓના તમામ ડીપાર્ટમેન્ટ તરફથી  કે જેતે  જીલ્લામાં  મીટીંગનુ આયોજન  કરીને ભેગા મળીને નકકી કરવામાં  આવે તે મુજબ  બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ નો ફરજના ભાગ રુપે  માશ્રી.  કમાન્ડર શ્રી રાઉતસર તરફના આદેશ  શંદેશ નુ પાલન કરીને અભિયાન ને સફળ બનાવવા તમામને નમ્ર વિનંતી છે 
સંગઠન વધુ મજબૂત બને તેવા શુભ હેતુથી  આવનારા દિવસોને ધ્યાનમાં રાખીને સંગઠન વધુ મજબૂત તે ધણુજ જરૂરી  છે  
ધન્ય  હો કોડીનાર  તાલુકા ઇ.પી.એસ.95.મંડળ ના તમામ  હોદ્દેદારશ્રી સભ્યો શ્રી અને.જોડાયેલા  તમામ  ડીપાર્ટમેન્ટ ના તમામ  પેન્શનરો તરફથી  પેન્શનર પરિવાર ની લાગણી અને ભાવનાથી  સહિયારું કાર્યમા દરેક  સમયે શુભ  શરૂઆત કરીને કરવામા આવી રહેલ કાર્યો માટે  ખુબ ખુબ  આભાર  અભિનંદન  સાથે શુભેચ્છાઓ  પાઠવીએ  છીએ  
આશા અમર છે  કરેલી મહેનત  ફોગટ જવાની નથી  તે માટે પુરી શ્રધ્ધા અને વિશ્વાસ રાખીએ મનોબળ મજબૂત રાખીને ખોટી અફવાઓથી દુર રહીને સાથે મળીને  કાર્ય કરવા  ફરીને વિનંતી છે  સત્ય  મેવ જયતે  વંદેમાતરમ  જય હિન્દ.
આભાર  સહ
આપના  વિશ્વાસુ
શ્રી  આર.સી.પટેલ. તથા  શ્રી બી.કે.ચોહાણ  માધાપર  ભુજ

27 September 2021

प्रकाशनार्थ : नगर मे लगभग 60 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख ई पी एस 95 के पेन्सन धारक



 प्रकाशनार्थ

कानपुर 27 सितंबर। आल इंडिय ई पी एस 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर वरिष्ठ कर्मचारी नेता तथा समिति राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ल 

की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

सभा को संबोधित करते हुएसभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ल ने गत दिवस केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया की सरकार तमामं अनुरोधों के उपरांत भीहमारी पेन्सन में बढ़ोतरी नही कर रही है इसकी जितनी भी निन्दा की जाये कम है अब आर पार का सघर्ष करने की जरूरत है।

सभा में राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने बताया कि सरकार आसानी से आपकी पेन्सन बढ़ाने वाली नही है हम चाहते है कि सरकार हमारी पेन्सन बढा दे परन्तु मौजूदा सरकार सिर्फ पूजीपतियों के उत्थान में ही विश्वास रखती हैं।

उन्होंने बताया कि गत दिवस हमारे नगर के सांसद मान्यनिय  सत्य देव पचौरी ने संसद में उक्त पेन्सन बढाने हेतु पूरे मामले कोअपने वादे के अनुसार  सदन लिखित रूप मे लोक सभा अध्यक्ष के समक्ष रखा।इसके अतरिक्त मथुरा की सांसद श्री मती हेमामालिनी जी ने मांयनीयप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पुनः वार्ता कराई । उन्होने मामलें को मान्यनिया वित्त मन्त्री जी भेजा हमारे केन्द्रीय नेताओ ने वित्त मंत्री जी से वार्ता की तथा उन्हे पूरा मामला समझाया । उनके द्वारा शीघ्र इसके समाधन का आस्वासन दिया गया है।

विदित हो कि नगर मे लगभग 60 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख ई पी एस 95 के पेन्सन धारक 

हैं।

सभा को सर्व श्रीसुन्दर लाल पांडेयउमेश कुमार शुक्ला जयरूप सिंह हरिशकर शुक्ल  राम प्रकाश गुप्ता कृपा शंकर शुक्ल  बी एन शुक्ल अब्दुल रउफ के पी वर्मा

एस पी बाजपेई ओ एन बाजपेयी पवन कुमार शकूर अहमद धर्म पाल पी सी मिश्रा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

संचालन श्री सुंदर लाल पांडेय जी ने किया।

   ओम शंकर तिवारी 

           राष्ट्रीय सचिव 

आल इंडिया ई पी एस 95 सघर्ष समिति 

[ENGLISH] [HINDI] : "EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान"Save EPS 95 Pensioners Campaign


 National Agitation Committee: - 

मुक्ताईनगर (जलगांव):-

*पूरे जोर शोर से दिनांक 31अक्टूबर 2021तक जलगांव जिले में चलेगा "EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान" व इसी दौरान विजयश्री खींचकर लाने का पेंशनर्स का संकल्प.


दिनांक 24/9/2021 को मुक्ताईनगर तहसील स्तर पदाधिकारियों की बैठक संपन्न.

*EPS95पेंशनर्स बचाओ अभियान को तीव्र गति से चलाने व जिले में कम से कम 5001सदस्यों को इसी अभियान अंतर्गत NAC से जोड़ने का लिया गया संकल्प.

*क्षेत्र की सांसद महोदया श्रीमती रक्षाताई खडसे से तुरंत समूह में मिलने व उनके माध्यम से पेंशनर्स की आवाज़ को मा. प्रधानमंत्री जी तक पहुंचने का उभरा संकल्प.

[ENGLISH] : Combined Convention of Punjab & Haryana States EPS 95 pensioners

Combined Convention of Punjab & Haryana States EPS 95 pensioners


Combined Convention of Punjab & Haryana States EPS 95 pensioners of National Agitation Committee :- 

We are pleased to inform all EPS 95 Pensioners that under Joint Venture of State Committees of Punjab & Haryana - EPS 95 pensioners NAC , it has been decided to organise one day convention at Yamunanagar on 04-10-2021 jointly. Comm.  Ashok Raut Ji - All India President NAC EPS 95 Pensioners will be the Chief Guest . Sh Varendra Singh ji , General Secy , NAC and other Central Committee leaders will also participate and apprise the latest developments in the furtherance of acceptance of our demands - minimum pension Rs 7500/- + DA , medical facility , pension on actual salary as per Hon’ble SC verdict and pension Rs . 5000/- to those who had not opted for the scheme . 

________

          Programme

Date.  4-10-2021(Monday)

Place. Yamunanagar

Venue - Paper Mill (Bilt) Club

Timings :

10:00AM---3:00 PM

Lunch: 3.00PM

All the EPS 95 pensioners are requested to participate to make the conference successful to force the GOI our activities throughout the country and keeping in view the month as for budgetary provisions for the country . Large scale attendance will be appreciated . Ensure maximum gathering .  time to make th convention in large

_________

Nivedak:

Jatindervir Singh Gill

State President Punjab.


R. K. Tyagi, 

State President Haryana.

EPS 95 Pensioners : ईपीएस 95 पेंशनरों को सूचित करते हुए खुशी हो रही है 7500+da,Medical EPS95 Pension

EPS 95 Pensioners : ईपीएस 95 पेंशनरों को सूचित करते हुए खुशी हो रही है 7500+da,Medical EPS95 Pension

 

पंजाब और हरियाणा राज्यों का संयुक्त सम्मेलन राष्ट्रीय आंदोलन समिति के ईपीएस 95 पेंशनभोगी :-


 हमें सभी ईपीएस 95 पेंशनरों को सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि पंजाब और हरियाणा की राज्य समितियों के संयुक्त उद्यम - ईपीएस 95 पेंशनभोगी एनएसी के तहत, यमुनानगर में 04-10-2021 को संयुक्त रूप से एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।  कॉम.  अशोक राउत जी - अखिल भारतीय अध्यक्ष एनएसी ईपीएस 95 पेंशनर मुख्य अतिथि होंगे।  श्री वरेंद्र सिंह जी, महासचिव, एनएसी और अन्य केंद्रीय समिति के नेता भी भाग लेंगे और हमारी मांगों को स्वीकार करने के लिए नवीनतम घटनाओं से अवगत कराएंगे - न्यूनतम पेंशन 7500 / - + डीए, चिकित्सा सुविधा, वास्तविक वेतन पर पेंशन माननीय के अनुसार  सुप्रीम कोर्ट का फैसला और पेंशन रु.  5000/- उन लोगों को, जिन्होंने इस योजना का विकल्प नहीं चुना था।

 ________

           कार्यक्रम

 दिनांक।  4-10-2021 (सोमवार)

 जगह।  यमुनानगर

 स्थान - पेपर मिल (बिल्ट) क्लब

 समय:

 10:00 पूर्वाह्न---3:00 अपराह्न

 दोपहर का भोजन: दोपहर 3.00 बजे

 सभी ईपीएस 95 पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरे देश में भारत सरकार की गतिविधियों को लागू करने के लिए और देश के लिए बजटीय प्रावधानों के अनुसार महीने को ध्यान में रखते हुए भाग लें।  बड़े पैमाने पर उपस्थिति की सराहना की जाएगी।  अधिकतम सभा सुनिश्चित करें।  वें सम्मेलन को बड़े पैमाने पर बनाने का समय

 _____

 निवेदक:

 जतिंदरवीर सिंह गिल

 प्रदेश अध्यक्ष पंजाब।


 आर के त्यागी,

 प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा।

Supreme court of India Latest Today News Update by CJI NV Ramana All Physical Hearing will start

Supreme court of India Latest Today News Update by CJI NV Ramana All Physical Hearing will start 


 Hopeful of having physical hearings in Supreme Court after Dussehra vacation: CJI NV Ramana


The Supreme Court has currently put in place a hybrid system of hearing cases as per which lawyers have the option to choose whether to appear physically or virtually and most lawyers have preferred to appear virtually.


26 Sep, 2021


Chief Justice of India (CJI) NV Ramana on Sunday expressed hope about commencing full-fledged physical hearings in Supreme Court after the Dussehra vacation.

The CJI maintained that judges are not against physical hearings but many lawyers do not prefer it.

"Many lawyers are not preferring physical hearing and senior counsels have some issues, young lawyers are coming. Hopefully after Dusseshra vacation we will have physical hearings. Judges have no problem with physical courts," the CJI said.

The Supreme Court has currently put in place a hybrid system of hearing cases as per which lawyers have the option to choose whether to appear physically or through video conference.

Most lawyers are still preferring virtual mode as a result of which physical hearings are yet to take off completely before the top court.

The Supreme Court will be on Dussehra break from October 11 to 16 after which Court might resume physical functioning as per CJI's hints today.

The CJI was speaking at an event organised by lady lawyers of the Supreme Court to felicitate the judges of the top court.

The CJI also spoke about the issue of under representation of women in the judiciary.

He said that 50 percent representation of women in judiciary is a matter of right.

"With help of all of you, we may reach this goal in apex court and others court. I don't know whether I will be here or somewhere else. That day i will definitely be happy," he said.

Regarding the numbers in judiciary he highlighted,

"After coming back yesterday night from Odisha, I collected some information on our system. In subordinate court women judges are less than 40 percent, in high court it is less than 11 percent and same in Supreme Court. There only 2 percent elected members State Bar Councils."

As far as Bar councils and associations are concerned, he said that he has asked the chairperson of Bar Council of India (BCI) to remedy the issue.

"I asked BCI chairman why no lady in the bar associations and I stressed that there is urgent need of remedy. Lack of washrooms, creches, sitting places, work environment etc are the issues that plague women," the CJI said.

25 September 2021

राष्ट्रीय संघर्ष समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन EPS 95 Pension

राष्ट्रीय संघर्ष  समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन EPS 95 Pension 

National Agitation Committee:-

 राष्ट्रीय संघर्ष  समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 24/09/2021 को जय संतोषी माता मंदिर हॉल, न्यू वड्डेम, वास्को डी गामा  गोवा में सफलता पूर्वक संपन्न.

 *गोवा के  विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के सैकड़ों  सेवानिवृत्त कर्मचारियों लिया भाग.

 *सम्मेलन की अध्यक्षता मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की.

* श्री बाबूराय नाईक, अध्यक्ष गोवा राज्य, श्री रमाकांत गांवकर, सचिव, श्री दत्तात्रेय सावंत, उपाध्यक्ष, श्री सूर्यकांत अंकोलेकर, समन्वयक, श्री अंकुश बागकर, NAC नेता और अध्यक्ष, गोवा शिपयार्ड सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ व श्री पुंडलिक भोंसले जी की विशेष उपस्थिति.

*दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत.

*जेष्ठ EPS 95 पेंशनर श्री नीलकंठ पी नाईक द्वारा किया गया NAC चीफ का विशेष सम्मान.

*उपस्थित गणमान्य मान्यवरों का भी प्रांतीय अध्यक्ष,गोवा श्री बाबूराय नाईक ने  किया स्वागत -सम्मान व 

किया सभा को संबोधित. अपने भाषण में उन्होंने NAC  के उद्देश्यों व NAC चीफ के नेतृत्व में NAC की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

*पेंशनर्स की समस्याओं व पेंशनर्स की बढ़ती हुई  मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर करें-इस विषय पर हुई विशेष चर्चा. 

*आगे की NAC की रणनीति व संगठन विस्तार हेतु आए सम्मेलन में सुझाव.

*सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक 

मा.अशोक राऊत जी ने किया सभा को प्रभावशाली ढंग से संबोधित:- 

सभा को  संबोधित करते हुए बताया कि NAC के अस्तित्व की छोटी सी अवधि में सभी सदस्यों व नेताओं के पुण्य व पुरुषार्थ से संगठन, राष्ट्रीय स्तर पर पेंशनर्स की उचित मांगों को  सरकार तक पहुंचाने में सफल रहा है. मा.श्रममंत्री जी के साथ कई  बैठकों के बाद,यह हम सभी का सौभाग्य ही है कि भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी के साथ दो सकारात्मक बैठकें के साथ ही मा.वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के साथ भी हमारी बैठक व चर्चा हुई. 

उन्होंने कहा कि NAC  आशान्वित है कि पेंशन में सम्मानपूर्वक वृद्धि की हमारी मांग, जो भारत सरकार के विचाराधीन है उसके विषय में एक महीने के भीतर अच्छी खबर प्राप्त होने की संभावना है लेकिन हमारी मांगों को तुरंत सरकार पूर्ण कर अपना वचन निभाए, इसी संदेश को सरकार को याद दिलाने के लिए हमें हमारे पेंशनर्स बचाओ अभियान को तीव्र गति से पूरे देश में चलाने की आवश्यकता है.

अंत में उन्होंने संगठन के विस्तार व सभी से एकजुट रहने की अपील की व सदस्यों के सवालों के जवाब भी दिए.

*श्री पुंडलिक भोसले जी ने सभी उपस्थित मान्यवरों का गोवा टीम की ओर से धन्यवाद दिया.

*सम्मेलन के कार्यक्रम का  सूत्र संचालन श्री अंकुश बागकर ने किया.

*गोवा प्रांतीय सम्मेलन के  सफल आयोजन के लिए पूरी गोवा टीम को शत शत नमन.

24 September 2021

EPS 95 PENSIONERS LATEST UPDATE NEWS | IMPORTANT MEETING EPS95

EPS 95 PENSIONERS LATEST UPDATE NEWS | IMPORTANT MEETING EPS95 

 दिनांक 16/9/2021 को माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ और ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव कानपुर ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की माननीय को प्रधानमंत्री जी से मिलने जाना था क्योंकि उसी दिन रक्षा मंत्रालय का उदघाटन समारोह भी था.

 लेकिन लखनऊ के लोगो को ही बुलाया और सभी को रोक कर हम से ही बात की मैने बताया की 3 जुलाई 2021 को लखनऊ में मुलाकात हुई थी उसमें मैने ज्ञापन दिया था और पेंशनरों की मुफ्तचिकितसा सुविधा के लिए मुख्यमंत्री जी से कहकर आयुष्मान योजना में जोड़ने के लिए आपने कहा था तब माननीय ने कहा कि मैने मुख्यमंत्री से कह रखा है इससमय मुख्यमंत्री गुजरात के प्रभारी है वो जब वापस आएंगे और मंत्रिमंडल का विस्तार होना है तब में रहूंगा.

पुनः बात कर के ये कार्य अवश्य हो गा पुनः मैने कहा कि प्रदेश में आठ लाख पेंशनर है रुपया तीन सौ से तीन हजार के बीच में पेंशन मिलती है हमारे पेंशनर भुखमरी के कगार पर है कुछ  लोगो को मैने रिक्शा चलाते हुए देखा है तब माननीय ने कहा कि मैने श्रमंत्री से बात भी की है और पत्र भी लिखा है मैने कहा कि प्रधानमंत्री जी से 4मार्च2020 को और पांच अगस्त 2021 को मुलाकात हुई और आश्वासन भी दिया लेकिन हम पेंशन रो का काम अभी तक नहीं हुआं माननीय ने  बताया कि आप का काम हो रहा है और आप अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को किसी दिन आइए मैं पुनः इस काम को करूंगा इस के उपरांत  माननीय मेरी पूरी बात सुनकर ही चले गए के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ

 इसके बाद हम दोनो लोग भारतीय जनता पार्टी कार्यालय दिल्ली जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी से मुलाकात हुई हमने पूरी बात बताई कि माननीय ने कहा कि आप लोगों का पेंशन का काम हो रहा है.

EPS95 National Agitation Committee Regd.Buldhana EPS 95 Latest News

EPS95 National Agitation Committee Regd.Buldhana EPS 95 Latest News 


 EPS95 National Agitation Committee Regd.Buldhana🌷

-------------------------------------------- 🌷ईपीएस 95 "राष्ट्रीय संघर्ष समिति  के प्रदेश अध्यक्ष विजय बडगुजर द्वारा डीटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारियों को कैश लैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीटीसी के पत्र संख्या:-.Add-1/Mise/2019 Dated 26/7/2019    को उपरोक्त पत्र जारी किया गया था ।  जिसमे डीटीसी या दिल्ली  सरकार की ओर से  मेडिकल सुविधा में एक पैसे की सहायता नही थी ।

--------------------------------------------ईपीएस रास्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बडगुजर ने उपरोक्त पत्र रद कर केश लैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने ओर जब तक कैश लैस मेडिकल सुविधा लागू नही होती तब 5000-7000/₹ महीने सब्सिडी देने की मांग कि गयीं थी ।

-------------------------------------------

प्रदेश अध्यक्ष विजय बडगुजर द्वारा की गयी कार्यवाही पर कैश लैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब दिल्ली सरकार डीटीसी द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने व 5000-7000/₹ सब्सिड़ी देने के लिए फ़ाइल विचाराधीन है  रिप्लाई पत्र

  👇👇👇

Start a movement on" JOIN NAC" chalk out plans to increase NAC membership

Start a movement on" JOIN NAC" chalk out plans to increase NAC membership

 

NAC EPS'95 Pensioners Zoom meeting minutes.

 

Zoom meeting was held on 21st Sept 21 from 5.pm to 7.00 pm.

This national level virtual meeting was conducted by Shri Ramakanth Nargund Sir, NAC Chief Coordinator, Southern region. 


In 1st phase all State representatives were invited to give suggestions  or to share of their future plans in the interest of NAC and EPS'95 pensioners. 


NAC National General Secretary Shri Virendra Singh Ji apprised the present situation & shared some organizational issues.


NAC National President Commander Ashok Raut Sir addressed the meeting. He started by sincerely thanking all, Region, State and District wise leaders & it's respective members  for participating in our poster/banners display programs. He shared his views regarding the present status of NAC. 

He expressed, we are very closed to our target. 

The NAC Central team also met all the important personnel including Our Shri Rajnath Singh Ji and Amit Shah Ji. All these senior parliamentarians assured that our work will be done soon. And it was also stressed that regarding our demands, home work already started and the matter is under process. It is likely to take another 2 months time to give a final shape. So we have to wait till 31st Oct'21. But till 31st Oct we should continue our agitational programs at every level. Right from the State to block level. We must try to meet our local MPs, CM, Collector or DM and give a representation. We must conduct some meetings or Dharna for General awareness & to give wide publicity. He also requested to start a movement on" JOIN NAC" chalk out plans to increase our NAC membership. So we must  work on  membership increase drive campaigns in every nook and corner of our country on weekly basis. He said , if our job is not done till 31st Oct '21. Then NAC will call a CWC (Central Working Committee) meeting to take the decision for further courses of action. 

So friends please be united & keep faith on NAC. 

Definitely we will achieve our goal 


* National Agitation Committe*

संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज के द्वारा एक आवश्यक बैठक

 संगठन मंत्री EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज के द्वारा एक आवश्यक बैठक

 संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज के द्वारा एक आवश्यक बैठक

 रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज के द्वारा एक आवश्यक बैठक दिनांक 28 9 2021 को दिन मंगलवार 11:00 बजे स्थान राजापुर वर्कशॉप बस अड्डे यूनियन कार्यालय पर आयोजित की गई है सभी पेंशनर्स साथी से जो अभी तक एनएसी  से नहीं जुड़े हैं वह भी सभी एवं eps95 के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे क्योंकि 22 9 2021 को राष्ट्रीय स्तर की जो जूम मीटिंग 5:00 से 7:00 तक संपन्न हुई है.

 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अशोक रावत जी एवं राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत जी के द्वारा अभी तक जो भारत के प्रधानमंत्री जी श्रम मंत्री जी वित्त मंत्री जी एवं रक्षा मंत्री जी अन्य विभागीय मंत्रियों के द्वारा  जो भी पेंशनर्स के संबंध में वार्तालाप हुआ उस पर प्रकाश डालते हुए मीटिंग को संपन्न कराएं उसी संदर्भ में यह आवश्यक बैठक रखा गया है बैठक का मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान चंद्रभान सिंह जी एवं बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रीमान टीआर सिंह जी करेंगे इस बैठक में विशेष रुप से उन विभाग के प्रतिनिधियों एवं पेंशनर्स को बुलाया गया है जो सेवा निवृत है या सेवा निवृत्त होने वाले हैं.

विशेष रुप से नैनी औद्योगिक क्षेत्र से स्वदेशी कॉटन मिल लिमिटेड नैनी बैद्यनाथ लिमिटेड जी ई सी लिमिटेड ईएमसी लिमिटेड टीएसएल लिमिटेड बीपीसीएल लिमिटेड आईटीआई लिमिटेड हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड हिंदुस्तान आर्थराइटिस लिमिटेड नैनी स्ट्रक्चर लिमिटेड त्रिवेणी स्ट्रक्चर लिमिटेड जयश्री टायर्स लिमिटेड प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्वदेशी कॉटन मिल मेजा संगम स्ट्रक्चर लिमिटेड नैनी एग्रीकल्चरल अन्य उद्योगों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में पहुंचने का कष्ट प्रदान करें निवेदक रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय‌ संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

एनएसी ईपीएस'95 पेंशनभोगी जूम मीटिंग मिनट्स

 एनएसी ईपीएस'95 पेंशनभोगी जूम मीटिंग मिनट्स


 एनएसी ईपीएस'95 पेंशनभोगी जूम मीटिंग मिनट्स।

 

 21 सितंबर को शाम 5 बजे से शाम 7.00 बजे तक जूम मीटिंग हुई।

 यह राष्ट्रीय स्तर की वर्चुअल बैठक श्री रमाकांत नरगुंड सर, एनएसी के मुख्य समन्वयक, दक्षिणी क्षेत्र द्वारा आयोजित की गई थी।


 पहले चरण में सभी राज्य प्रतिनिधियों को एनएसी और ईपीएस'95 पेंशनभोगियों के हित में सुझाव देने या अपनी भविष्य की योजनाओं को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।


 एनएसी के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह जी ने वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और कुछ संगठनात्मक मुद्दों को साझा किया।


 एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत सर ने बैठक को संबोधित किया.  उन्होंने हमारे पोस्टर/बैनर प्रदर्शन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सभी, क्षेत्र, राज्य और जिले के नेताओं और संबंधित सदस्यों को ईमानदारी से धन्यवाद देते हुए शुरुआत की।  उन्होंने एनएसी की वर्तमान स्थिति के बारे में अपने विचार साझा किए।

 उन्होंने कहा, हम अपने लक्ष्य के बेहद करीब हैं।

 एनएसी की केंद्रीय टीम ने हमारे श्री राजनाथ सिंह जी और अमित शाह जी सहित सभी महत्वपूर्ण कर्मियों से भी मुलाकात की।  इन सभी वरिष्ठ सांसदों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हमारा काम हो जाएगा.  और इस बात पर भी जोर दिया गया कि हमारी मांगों के संबंध में गृह कार्य पहले ही शुरू हो चुका है और मामला प्रक्रियाधीन है।  इसे अंतिम रूप देने में और 2 महीने का समय लगने की संभावना है।  इसलिए हमें 31 अक्टूबर'21 तक इंतजार करना होगा।  लेकिन 31 अक्टूबर तक हमें हर स्तर पर अपने आंदोलनकारी कार्यक्रमों को जारी रखना चाहिए।  राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक।  हमें अपने स्थानीय सांसदों, सीएम, कलेक्टर या डीएम से मिलने और एक प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करनी चाहिए।  सामान्य जागरूकता और व्यापक प्रचार के लिए हमें कुछ बैठकें या धरना आयोजित करना चाहिए।  उन्होंने हमारी एनएसी सदस्यता बढ़ाने की योजना बनाने के लिए "एनएसी में शामिल हों" पर एक आंदोलन शुरू करने का भी अनुरोध किया।  इसलिए हमें अपने देश के कोने-कोने में साप्ताहिक आधार पर सदस्यता वृद्धि अभियान अभियानों पर काम करना चाहिए।  उन्होंने कहा, अगर हमारा काम 31 अक्टूबर '21 तक नहीं हुआ है।  फिर एनएसी आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लेने के लिए सीडब्ल्यूसी (केंद्रीय कार्य समिति) की बैठक बुलाएगी।

 तो दोस्तों कृपया एकजुट रहें और एनएसी पर विश्वास बनाए रखें।

 निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे


 राष्ट्रीय आंदोलन समिति

22 September 2021

ప్రియమైన EPS 95 Pensioner మిత్రులారా,

 ప్రియమైన EPS 95 Pensioner మిత్రులారా,


 ప్రియమైన EPS 95 Pensioner మిత్రులారా,

ఆంధ్ర ప్రదేశ్ మరియు తెలంగాణ పెన్షనర్ మిత్రుల కోసం ఈ సమావేశం:-

గురువారం- 23-9-2021 సా. 06.30 గo. ల కు మన  Zoom సమావేశం జరుగును. ఫోను ద్వారా సమావేశం జరుగును..

మీటింగ్ ID ..

560 695 5619..

పాస్ కోడ్.. 123456


క్రింది విషయములపై చర్చించబడును.


1) ఇప్పటి పరిస్థితులలో కనీస పెన్షన్ పెరుగుతుందా లేదా?


2) అసలు పెరుగుదలకు కనీసం అవకాశం ఉందా లేదా?


3) మన వైద్య సదుపాయాల సంగతి ఏమిటి?


4) సుప్రీం కోర్టు తీర్పు ఎలా ఉండవచ్చును? 

ఆ తీర్పు మనకు అనుకూలమైన చో ప్రావిడెంట్ ఫండ్ వారు వేయు తరువాతి అడుగులు ఏమి?

లింక్ మెసేజ్లు కూడా పంపడమైనది. ఆ లింకు ద్వారా కూడా మీరు సమావేశానికి హాజరు కావచ్చును.



Link


అందరూ పెన్షనర్లు తప్పక హాజరు కావాలని కోరుతూ,

మీ

C S ప్రసాద్ రెడ్డి

9440272101.

President,

AP EPS95 Pensioners Association.


ఈ మెసేజ్ ను అందరి కి తప్పక పంపండి.

एनएसी ईपीएस'95 पेंशनर्स जूम मीटिंग मिनट्स

 एनएसी ईपीएस'95 पेंशनर्स जूम मीटिंग मिनट्स 

 

एनएसी ईपीएस'95 पेंशनर्स जूम मीटिंग मिनट्स, 


बैठक 20 सितंबर'21 को शाम 7.00 बजे से शाम 8.15 बजे तक ईपीएस'95 पेंशनभोगियों से संबंधित मुद्दों में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। 


दक्षिण के एनएसी के मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंद ने सदस्यों का स्वागत किया और राष्ट्रीय स्तर पर एनएसी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 

श्री नागेश्वर राव एनएसी तेलंगाना अध्यक्ष ने ईपीएस'95 पेंशनभोगियों की असमानता के बारे में बताया और संघर्ष के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। 


श्री रमाकांत नरगुंद ने श्री अशोक राउत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसी को घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताने के लिए आमंत्रित किया। श्री अशोक राउत ने माननीय के साथ चर्चा पर विस्तृत वार्ता की। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री। उन्होंने न्यूनतम पेंशन और उच्च पेंशन मुद्दे के चरण के प्रति हमारे दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। अशोक राउत जी ने तेलंगाना और एपी क्षेत्रों के लिए हैदराबाद में एक सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने विभिन्न एनएसी गतिविधियों में एपी और तेलंगाना सदस्यों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर के महीने में हमें कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है।


 हमारी दक्षिण भारत महिला विंग की श्रीमती लक्ष्मी मैडम ने भी सभा को संबोधित किया। उद्योगों के सभी प्रतिभागियों ने बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी शंकाओं को दूर किया और कुछ अच्छे सुझाव दिए और एनएसी नेतृत्व और इसकी गतिविधियों को पूरे दिल से समर्थन दिया। 


जूम मीटिंग के आयोजन और संचालन के लिए हम श्री सी एस मंजूनाथ को धन्यवाद देते हैं। 


हम अपने सभी एनएसी नेताओं और एपी और तेलंगाना के सदस्यों को बड़ी संख्या में भाग लेने और भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हैं। 


श्री रमाकांत नरगुंद 

एनएसी के मुख्य समन्वयक दक्षिण

NAC EPS'95 Pensioners Zoom meeting minutes

NAC EPS'95 Pensioners Zoom meeting minutes 

 NAC EPS'95 Pensioners Zoom meeting minutes, Meeting was held on 20th Sept'21from 7.00 pm to 8.15 pm to discuss latest developments in Eps'95 pensioners related issues.

NAC Chief coordinater of south Mr.Ramakant Nargund welcomed members and briefed about the NAC activities at the national level.


Mr Nageshwar Rao NAC Telengana President explained about the disparity of EPS'95 pensioners and explained different activities conducted during struggle.


Mr Ramakant Nargund invited Mr Ashok Rout National president NAC, to explain in detail about the developments.

Mr Ashok Rout gave a detailed talk on discussion with Hon. Prime Minister & finance minister. He clarified our approach towards minimum pension and phase of higher pension issue.


Ashok Rout Ji has proposed to conduct a convention at Hyderabad for Telengana & AP regions.He appreciated the active participation of AP & Telangana members in different NAC activities. He also informed that in the month of October we are expecting some good news.

Our south India women’s wing secretary Srimati Laxmee madam also addressed the gathering.


All the participants from industries actively participated in the meeting and clarified their doubts and given some good suggestions as well wholehearted support to NAC leadership and it's activities.

We thank Mr C S Manjunath for organising and conducting Zoom meeting.


We thank all our NAC leaders and members from AP & Telangana for attending and participating in large numbers.

EPS'95 T.P and Senior citizens sangrahana samithi warangal region a meeting is conducted at public garden Hanmakonda

 EPS'95 T.P and Senior citizens sangrahana samithi warangal region a meeting is conducted at public garden Hanmakonda


Yesterday EPS'95 T.P and Senior citizens sangrahana samithi warangal region a meeting is conducted at public garden Hanmakonda.
Nearly 220 members of EPS'95 pensioners participated .

The Telangana coordinator K Nageshwar Rao addressed the NAC meeting and informed the latest position and activities, and need of strengthens of NAC at Telangana and clear the doubts which were asked by them.

D.L.N.Chary president had emphasised the messages of Zoom meeting where ashok Raut ji addressed and informed that we definitely achive the minimum pension of ₹ 7500/- plus DA and unity of EPS'95 holders.

B Narayana Goud  secretary had informed the message of president and chief coordinator of south Ramakant  ji and important of all district NAC committee and state body.

Devender Reddy VP and Madhava Rao had shouted the main demands of NAC  all gathers are shouted for achive it under the leadership of askok Raut ji only.

Madhava Rao had briefly explain the important of minimum pension than higher pension which is in the judiciary .

Majority people are benefit with minimum penshion which is to be solved by govt only.


Madhava rao

EPS 95 Pensioners : जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है

EPS 95 Pensioners : जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है

 

राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर, उत्तरप्रदेश*


*कानपुर मंडल के द्वारा एक आवश्यक बैठक दिनांक 27-09-2021 को दिन सोमवार 11बजे राउतपुर बस स्टैण्ड पर आयोजित की गयी है, सभी पेंशनर साथी जो अभी तक NAC से नहीं जुड़े है,वो भी सभी ईपीएस 95 के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचे, सदस्य्ता ले और अपने इस आंदोलन मे सहभागी बने!

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा आज जूम मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमे अब तक की हुयी प्रगति पर बिस्तार से चर्चा की गयी है जिसपर उक्त बैठक आपको बताया जायेगा!


जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है


1- राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा जिले स्तर पर बैठक / आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जाय!

2- सदस्यता अभियान को तेज किया जाय!

3- जो सदस्य या बिभाग अभी तक संगठन से नहीं जुड़े उन्हें जोड़ने का प्रयास तेज किया जाय!

4- सरकार पर दबाब बनाते हुए ये प्रयास हो की सरकार हमारी मांगी पर जल्द से जल्द निर्यण हो !

5-राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा ये भी बताया गया की जल्द ही सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे बिचार बिमर्स कर आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी!


धन्यवाद

21 September 2021

प्रेस नोट : Important Information to EPS95 NAC Pensioners राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में

 प्रेस  नोट :  Important Information to EPS95 NAC Pensioners राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में


 प्रेस  नोट

       ------------------

बरेली। 19 सितंबर,2021। ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक आज पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री ए के अरोड़ा मंडल अध्यक्ष ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर उपाध्याय ने बताया कि हमारी मांगों पर भारत सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। माननीय श्रम मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने ई पी एस 95 पेंशनर्स के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि आपकी मांगों के संबंध में कार्य प्रगति पर है। उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 16 सितंबर को माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से उनके न ई दिल्ली स्थित आवास पर मिला था और उन्हें पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराया। रक्षा मंत्री जी ने उनसे पुनः मिलने हेतु बुलाया है।

नांदेड़ के EPS पेंशनर पुत्र सुदर्शन बैस जी की पोस्ट


 

नांदेड़ के EPS पेंशनर  पुत्र सुदर्शन बैस जी की पोस्ट

👇

अनिश्चित कालिन क्रमिक अनशन आंदोलन,बुलढ़ाणा की ज़ितनी भी तारीफ करू मै उतनी कम ही होगी, जिस सादगी के साथ, जिस लगन के साथ, जिस उत्साह के साथ यह आंदोलन 24-12-2018 को शुरू हुआ था वो आज भी उसी सादगी, उसी लगन और उसी उत्साह के साथ आज 1000 वे दिन भी जारी है ...

आज इस अद्भूत, अभुतपुर्व और भारत के न्यायप्रणाली के प्रती पुरी निष्ठाभाव के साथ चल रहे दुनिया के सिनीअर सिटीझन्स द्वारा चलाय़ा जा रहा अबतक का सबसे बडा मजदुर के हक उसके इंसाफ की लड़ाई का अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन आंदोलन का 1000 वा दिन था तो उसी उपलक्ष मे मै एक ईपीएस 95 पेंशनर का बेटा इस एेतिहासिक आंदोलन का एक छोटासा सिपाही मेरी सोच और शक्ती दोनो कम पड़ जाएगी अगर इस आंदोलन का मुल्यांकन की बात सोचु तो भी पर अपने इन योद्धांओ और उनके इस संघर्ष को प्रोत्साहित करने, उनके प्रती अपनी क्रूतदन्यता दर्शाने सभी ईपीएस 95 परिवार की ओर से एक छोटिसी ट्रोफी नैक कमिटी को भेट की 🙏🙏


यकीन मानीए ट्रोफी देते वक्त मुझे इस आंदोलन और इन योद्धाओ के शौर्य के प्रती बहुत गर्व हो रहा था ... उन लम्हो को मैने अपने बेस्ट मोमेंट ऑफ लाईफ मे दर्ज भी कर लिया|

EPS 95 supreme court of India Details of the ongoing proceedings in the Hon’ble Supreme Court Today

EPS 95 supreme court of India Details of the ongoing proceedings in the Hon’ble Supreme Court Today


 I have compiled a date wise sequence of events concerning EPS’95 Pension Revision Matters in the Hon’ble Supreme Court for ready reference of my pensioner friends & advocates. Details of the ongoing proceedings in the Hon’ble Supreme Court may be seen at Page 13, 14 & 15.

Please click on Link - DOWNLOAD


can the Re-view petition be filed in Hon'ble Supreme Court against the order ?

can the Re-view petition be filed in Hon'ble Supreme Court against the order ?  


  Hon'ble Justic U.U.Lalit's order dated 24/8/2021 is neither stay on R.C.Gupta's decision as well as Kerla High Court's order dated 12/10/2018 nor allowed the Re-view petition against the decision  of R.C.Gupta . The name of R.C.Gupta is also High-lighted, which is not the process to RE-OPEN without any Review petition filing by EPFO??.  So, can the Re-view petition be filed in Hon'ble Supreme Court against the order dated 24/8/2021 issued by Hon'ble Justic U.U.Lalit ?? 

 If yes, then kindly take action accordingly in favour of pensioners. 

🙏: कृपया मैरे संदेश की अन्तिम लाईन पर विशेष ध्यान दे 🙏

रणजीत सिंह दसूंदी,

प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान एवं

 मुख्य-समन्वयक (उत्तर-भारत)

19 September 2021

EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न

 

National Agitation Committee:-

काशीपुर (उत्तराखंड) *दिनांक- 17.09.2021

*EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न.

* कुमायू, गढ़वाल सहित उत्तराखंड के सभी जिलों के  प्रतिनिधियों की 700 से अधिक उपस्थिति. 

उत्तराखंड के सीमावर्ती प्रदेश उत्तरप्रदेश व पंजाब के पेंशनर्स की भी उपस्थिति.

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रमुख उपस्थिति व मुख्य मार्गदर्शन.

*सरदार श्री सुरेंद्र सिंह जी,प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तराखंड, श्री  सुरेश डंगवाल, प्रान्तीय महासचिव के मार्गदर्शन व उपस्थिति में हुआ आयोजन संपन्न.

*जेष्ठ महानुभावों का किया गया आयोजको द्वारा भावनापूर्ण  सम्मान.

*श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला फ्रंट की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती जयश्री किवलेकर, पश्चिम क्षेत्र की महिला फ्रंट की संगठन सचिव सौ. सरिता नारखेडे, पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदरवीर सिंह,NAC मुख्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे आदि नेताओं की विशेष उपस्थिति.

*पेंशनर्स की वर्तमान दशा व मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु NAC की भूमिका आदि विषयों पर हुआ विचार मंथन.

*वरिष्ठ नेताओं का हुआ मार्गदर्शन:-

*महिला प्रतिनिधि श्रीमती जयश्री किवलेकर व सौ सरिता नारखेड़े ने अपने अपने भाषण में महिला शक्ति के संगठन विस्तार पर विशेष जोर देकर कहा कि महिला शक्ति NAC को विजयश्री दिलाने में सहायक सिद्ध होगी.

*श्री के एस तिवारी ने किए गए प्रयत्नों का ब्यौरा विस्तार सहित दिया.

*श्री आशाराम शर्मा, रविन्द्र वशिष्ठ आदि नेताओं ने भी अपने विचार रखे.

*श्री सुरेश डंगवाल जी ने अपने भाषण में आयोजन के महत्व, कर्मचारियों की एकता का महत्व, संगठन के लिए समयदान व अंशदान पर बल दिया.

*उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह जी ने  विस्तार सहित पेंशनर्स का मार्गदर्शन किया व भाषण के अंत में  स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अब हमारे धैर्य की और अधिक परीक्षा न लें व पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करें.

*मुख्य मार्गदर्शक NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत किया, आयोजकों का अभिनंदन किया व पेंशनर्स की दशा बदलने के लिए NAC द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों पर प्रकाश डाला.

आगे उन्होंने अपने भाषण में NAC द्वारा चलाए जा रहे पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान को सफल बनाने हेतु देश के NAC के सभी राज्यों के पेंशनर्स तथा नेताओं को धन्यवाद दिया व कहा कि यह समय हमारे लिए अनुकूल है  लेकिन हम सभी को  और अधिक जागरूक रहने व वर्तमान व भविष्य में संगठन द्वारा चलाये जानें वाले सभी कार्यक्रमों में प्रत्येक पेंशनर के सहयोग व सहभाग की आवश्यकता है.

अंत में उन्होंने कहा कि भले ही मा. प्रधानमंत्री जी ने हमें दोबारा आश्वासन दिया हो, इसके लिए हम मा. प्रधानमंत्री जी व मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी के प्रति हम कृतज्ञ है  तो भी इस अधिवेशन के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी से हम निवेदन करते हैं कि पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए अब और अधिक इंतजार न करवाए व दिनांक 15 अक्टूबर 2021 के पहले हमारी 4 सूत्रीय मुख्य मांगों को मंजूर कर हमें न्याय प्रदान करें.

*अधिवेशन में यह निश्चित हुआ कि पेंशनर्स बचाओ अभियान को और अधिक तीव्र किया जाए व

हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी जी व उनकी टीम द्वारा प्रस्तावित अगले हरियाणा - पंजाब संयुक्त सम्मेलन में आगे की रणनीति ठहराई जायेगी.

*श्री जगत सिंह डोभाल, सहायक संयोजक, श्री रविन्द्र वशिष्ठ, प्रांतीय सचिव, श्री सुभाष शाह, प्रांतीय सचिव,NAC नेता श्री संजीव नारायण डोभाल,श्री जगमोहन शर्मा , श्री कैलाश  पाण्डेय,संरक्षक काशीपुर, श्री  चौधरी ऋषि पाल, अध्यक्ष,काशीपुर, श्री विनोद शर्मा, सचिव, श्री सुरेन्द्र  कांबोज, उपाध्यक्ष, काशीपुर, श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष आयोजन की सफलता हेतु विशेष प्रयत्न किए.

*NAC नेता श्री एन.डी.जोशी, चम्पावत, एल.डी.जोशी, टनकपुर, श्री मनोहर जेटी,एवं बोराजी अध्यक्ष पिथौरागढ़, सत्यप्रकाश टनकपुर, गजेंद्र सिंह रावत कोटद्वार, श्री रामप्रकाश शर्मा रूड़की, भोपाल अधिकारी, रामनगर   व श्री एस.के मिश्रा, उधमसिंह नगर आदि उपस्थित रहे.

*अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु उत्तराखंड टीम व विशेष कर श्री कैलाश पाण्डेय जी को शत शत नमन.

🌹💐🙏🙏🙏

फोटो

Kashipur agrand state convention of EPS 95 pensioners was concluded successfully

Kashipur agrand state  convention of EPS 95 pensioners was  concluded successfully

 

National Agitation Committee:-

 Kashipur (Uttarakhand) *Dated- 17.09.2021


 * In Uttarakhand at Kashipur agrand state  convention of EPS 95 pensioners was  concluded successfully.

* More than 700  representatives of all districts of Uttarakhand including Kumayu, Garhwal attended. Presence of pensioners of Uttar Pradesh and Punjab bordering Uttarakhand was also seen.


 NAC Chief Hon.Commander Ashok Raut ji was present as the Chief guestand guide.


*The event was conducted under the guidance and presence of Sardar Shri Surendra Singh ji, State President, Uttarakhand, Shri Suresh Dangwal, State General Secretary.


*Emotionally changed  atmosphrere was seen by the elders.


 *Special presence of Shri Asharam Sharma, National Vice President, Shri KS Tiwari, National Vice President, National Working President of Mahila Front Smt. Jayshree Kivlekar, Organization Secretary of Mahila Front of West Zone Sau.Sarita Narkhede, Punjab State  President Shri Jatinderveer Singh, Co-Treasurer of NAC Headquarters Shri BS Narkhede etc.

*Brainstorming took place on topics like present condition and  the role of NAC to get the demands of the pensioners fulfilled soon.


 *Guidance of senior leaders:-

 *Women representatives Smt. Jayshree Kivlekar and Sau Sarita Narkhede, in their speech, gave special emphasis on the organization expansion of women's power, saying that women's power will prove to be helpful in making NAC victorious.


 *Shri KS Tiwari gave details of the efforts made in details

.

 * Leaders like Shri Asharam Sharma, Ravindra Vashisht etc also gave their views.


 *Shri Suresh Dangwal ji in his speech emphasized on the importance of organization , the importance of unity of employees,  contribution in terms of time and money for the organization.

* The State President of Uttarakhand, Sardar Surendra Singh ji guided the pensioners with detail and at the end of the speech clearly said that the government should not test our patience any more and provide justice to the pensioners immediately.


 *Chief guide, NAC Chief Hon. Commander Ashok Raut ji in his address welcomed everyone, congratulated the organizers and highlighted the efforts being made by NAC to change the condition of pensioners.

 Further in his speech, he thanked the pensioners and leaders of all the states of NAC of the country for making the nation-wide campaign run by NAC successful and said that this time is favorable for us but we all need to be more aware and attentive.  There is a need for cooperation and participation of every pensioner in all the programs run by the organization in present and future.

In the end he said that the  Hon. Prime Minister has assured us again, we thank Hon.Prime Minister and Smt. Hema Malini ji, but through this convention, we request Hon.Prime Minister that in view of the increasing mortality rate of pensioners, do not delay the decisions any longer and before the date 15 October 2021, give  us justice by fulfilling our  4 point main demands.


 * It was decided in the convention that the campaign to save pensioners should be intensified and

 In the next Haryana-Punjab joint State Convention proposed by the State  President of Haryana, Mr. Rajkumar Tyagi and his team, the future strategy will be decided.


 *Shri Jagat Singh Doval, Assistant Convener, Shri Ravindra Vashistha, State Secretary, Shri Subhash Shah, State Secretary, NAC leader Shri Sanjeev Narayan Doval, Shri Jagmohan Sharma, Shri Kailash Pandey, Patron Kashipur, Shri Chaudhary Rishi Pal, President, Kashipur,  Shri Vinod Sharma, Secretary, Shri Surendra Kamboj, Vice President, Kashipur, Shri Virendra Kumar Sharma, Treasurer made special efforts for the success of the event.

 *NAC leader Shri ND Joshi, Champawat, LD Joshi, Tanakpur, Shri Manohar JT, and Boraji President Pithoragarh, Satyaprakash Tanakpur, Gajendra Singh Rawat Kotdwar, Shri Ramprakash Sharma Roorkee, Bhopal Officer, Ramnagar and Shri S.  K Mishra, Udham Singh Nagar etc. were present.

 * Great salutes to the Uttarakhand team and especially to Shri Kailash Pandey ji for the successful organization of the convention.

 🙏🙏🙏

16 September 2021

सूचना ÷ ईपीएस 95 पेन्शनर्स



 सूचना ÷ ईपीएस 95 पेन्शनर्स NAC कमेटी बरेली मंडल बरेली की इस माह की मासिक बैठक  19 सितम्बर  2021 समय दिन में 12 बजे पुराने रोडवेज बस स्टैंड बरेली पर आयोजित  है , कृपया उक्त बैठक में अपने पास पड़ोस के ईपीएस साथियों को सूचित कर बैठक में समय से उन्हें भी लाने का प्रयास करें तथा आप भी उपस्थिति व भागीदारी कर संघर्ष समिति  के प्रयासों में यथा सम्भव सहयोग व ऊर्जा प्रदान  कर कृतार्थ करें ,  सधन्यवाद ए क अरोरा मंडल अध्यक्ष, ईपीएस 95   NAC पेन्शनर्स कमेटी,  बरेली मंडल बरेली।

Official publication released by the EPFO :OPTION TO BECOME MEMBER OF EPS, 1995 MEMBERS OF EFPS - RETIRED FROM 1.4.93

 Official publication released by the EPFO :OPTION TO BECOME MEMBER OF EPS, 1995 MEMBERS OF EFPS - RETIRED FROM 1.4.93

 

Official publication released by the EPFO in January 2001 titled Handbook on Employees’ Pension Scheme 1995 (Containing Scheme, Clarifications, Forms & Returns and Guidelines on Exemption) .

 The same Official Handbook once again with a request to kindly go through the same particularly Page Nos. 34, 53-54 of the PDF file (Page Nos. 27, 45-46 of the Handbook).  


The relevant contents of the Page no. 34 & 53 of Pdf file (Page no. 27 & 45 of the Handbook) are also being re-produced hereunder for your ready reference.  This clarifies that a member of erstwhile Employees' Family Pension Scheme; 1971 can also become a member of EPS’95 Scheme on payment of differential amount with interest @8.5% retrospectively.

14 September 2021

માનનીય શ્રી ડો. મહેન્દ્રભાઈ મુજપરા સાહેબ કેબીનેટ મંત્રીશ્રી ભારત સરકાર ની EPS 95 Pension

 માનનીય શ્રી ડો. મહેન્દ્રભાઈ  મુજપરા સાહેબ કેબીનેટ મંત્રીશ્રી ભારત સરકાર ની EPS 95 Pension 

તારીખ:- 13-09-2021
માનનીય શ્રી ડો. મહેન્દ્રભાઈ  મુજપરા સાહેબ કેબીનેટ મંત્રીશ્રી ભારત સરકાર ની  સુરેન્દ્રનગર, ગુજરાત ના કાર્યાલય પર પેન્શન પ્રશ્ર્ન સબબ કરી રજુઆત. 
શ્રી સી એમ પરમાર, શ્રી હનીફભાઇ,  શ્રી  અમીરભાઇ, શ્રી રામજીભાઇ સિધવ, શ્રી ત્રિકમભાઇ પરમાર
ઈપીએસ 95 પેન્શનર લડત સમિતિ, સુરેન્દ્રનગર, ગુજરાત. 

સુરેન્દ્રનગરની ટીમને ધન્યવાદ સાથે ખુબ  ખૂબ  આભાર 
શ્રી  આર સી પટેલ તથા  શ્રી બી કે ચૌહાણ  માધાપર ભુજ-કચ્છ ,ગુજરાત. 


दिनांक:- 13-09-2021
माननीय श्रीमान डॉ.  महेंद्रभाई मुजपरा साहब, कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार की, सुरेंद्रनगर, गुजरात के कार्यालय पर की भेंट । पेन्शन बढाने की अपील। केंद्रीय मंत्रीश्री ने दिया आश्वासन कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय को पहुंचाई जायेगी पेंशन बढ़ाने की मांग। 
श्री सीएम परमार, श्री हनीफभाई, श्री अमीरभाई, श्री रामजीभाई सिधव, श्री त्रिकમभाई परमार
ईपीएस 95 पेंशनर लडत कमेटी, सुरेंद्रनगर, गुजरात। 

सुरेंद्रनगर की टीम के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद
श्री आर सी पटेल और श्री बी के चौहान माधापर भुज-कच्छ, गुजरात।


EPS 95 Pensioners : बेनर पोस्टर प्रदर्शनी अभियान

 EPS 95 Pensioners : बेनर पोस्टर प्रदर्शनी अभियान 

बेनर पोस्टर प्रदर्शनी अभियान 
गुजरात  राज्य के सुरेन्द्रनगर  जिला के ऐस टी निगम  ओर डेरी विकास  निगम  के  निवृत्ति कमॆचारीओ ने माश्री  कमांडर श्री राउत सर के आदेश  का पालन  करके बेनर बनाया है यह बेनर मैं  गुजरात की सुरेन्द्रनगर  की पावन भूमि  के केबीनेट मंत्री श्री  माश्री  डो महेन्द्रभाइ मुजपरा सर के  फोटे लगा  कर बेनर बना  कर  सुरेन्द्रनगर, वढवाण ,लिबडी नेशनल  हाईवे रोड  पे पचार के  शुभ  हेतु  से लगाया  है हम सुरेन्द्रनगर  की टीम का धन्यवाद के  शुभकामना  अभिनंदन के साथ सबका आभार  मानते हैं
श्री  आर सी पटेल  तथा बी के चोहान कच्छ  भुज गुजरात


Call from Sr Citizens 🙏 -A humble request to Shri Narendra Modi, Prime Minister of India

Call  from Sr Citizens -A humble request to Shri Narendra Modi, Prime Minister of India

 🙏Call  from Sr Citizens🙏

A humble request to Shri Narendra Modi, Prime Minister of India.

Please, don't trouble the Senior Citizens.

At the outset  we wish you success in  your endevaours like "Make in India", " Swatch Bharath" "Digital India" etc.....

1. Request you to pay Interest on SCSS (Senior Citizen Savings Scheme) of all nationalised banks  atleast to 10 percent at par.  Currently it is paid 7.40  percent.

Interest payable quarterly to be paid  monthly. 

Raise the limit from 15 lacs to 30 lacs.

As senior citizens will be able to get Rs 25000 monthly interest as sustainable  income without having to depend on  their children for it. Don't deduct tax on this income or request to fill form 15 H etc.

The period of investment should be for 15 years and not five years

as life expectancy  is 75 and increasing

Pass a resolution to this scheme that the interest rates to Eligible senior citizens  should never be reduced but increased to fight inflation. 

2. No returns to be filed if the income of an SC  is less than five lacs.

If income exceeds 5 lacs you may tax accordingly as they should not be affected by any political weather. 

3. Provide medicines to senior citizens on submission of Adhar card, a flat 30 percent reduction in the cost of medicines across the country. 

*Similarly for all pathalogy checkups, treatments and operations if any. 

Especially  dental which has become very expensive.*

Even the medical premiums paid may be reduced accordingly. 


*After working for three to four decades, where no pension scheme was available, let us have some dignity and live a decent life

* Give eligibilty of Aushman Bharat  to all EPFO pensions 


We are not asking for the moon.


You may have observed  that now a days parents have become a burden to the children and they leave them to fight their own battles. 

They are career minded and self centered. Senior Citizens are shy to share this fact as they still regard their children however dire their sufferings may be.


We Senior Citizens have elected you with the hope that you would take care of us but you have left us in the lurch. 

Trust you need our votes to continue in power.  Further this will be an important criteria for any government coming in future. Beware the mindset is changing and Senior Citizens are cursing from the bottom of their hearts for the present miserable state of affairs.

This is a humble request and hope good sense will prevail upon you  and you will implement our suggestions as soon as possible to give relief to senior citizens and end their sleepless nights. We have no intention to offend you, we only want to live in peace and with dignity. 


Hope all will agree to this suggestion and keep it in mind before casting their valuable votes rather than living on false promises.


Please forward/share in all groups, friends and relatives, as this gets implemented as  soon as possible. 

With a hope no governments will meddle with senior citizens in future. 

Friends, If you agree please forward this to as many Sr. Citizens group as possible

 
close