29 September 2021

EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर


EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर

National Agitation Committee:-

उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)

 दिनांक 28/09/2021:-

उस्मानाबाद जिला सम्मेलन -सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर करे- यह प्रस्ताव किया गया सम्मेलन में सर्व सम्मति से मंजूर

 *जिले के चारों ओर सभी नदियों में बाढ़ की स्थिति होने के बाद भी पेंशनर्स की समस्याये ज्वलंत होने के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र के 1000 से 1200 वृद्ध EPS 95  पेंशनर्स की उपस्थिति.

सम्मेलन के मुख्य अतिथि व मार्गदर्शक मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष  की उपस्थिति

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस व पश्चिम क्षेत्र की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे की विशेष उपस्थिति.

*महाराष्ट्र प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर की भी विशेष उपस्थिति

*दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ मान्यवरों के कर कमलों से  सम्मेलन का उदघाटन.

*कार्यक्रम के आयोजक व प्रांतीय समन्वयक श्री डी एम पाटिल, श्री चंद्रकांत थोरात, जिला अध्यक्ष उस्मानाबाद व उनकी  टीम द्वारा किया गया मान्यवरों का सम्मान.

*श्री डी एम पाटिल प्रांतीय समन्वयक व NAC नेता श्री प्रकाश जगदाले ने किया प्रस्तावित भाषण.

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस व पश्चिम क्षेत्र की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे, प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर, मराठवाड़ा के कार्याध्यक्ष श्री दादाराव देशमुख, पश्चिम महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री डी के जाधव,NAC के वरिष्ठ नेता श्री हिम्मतराव देशमुख, बीड जिला अध्यक्ष हमीद भाई, श्री विष्णु महाराज, सोलापुर जिला अध्यक्ष श्री पांडुरंग राऊत, सोलापुर जिला सचिव श्री सुशील निंबालकर, लातुर के वरिष्ठ नेता श्री अशोक पोतदार आदि नेताओं ने किया सभा को संबोधित.

सरकार द्वारा पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को अभी तक मंजूर न किए जाने व पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर जताई गई सम्मेलन में चिंता व सरकार से तुरंत मांगों को मंजूर किया जाए, इसका किया गया प्रस्ताव मंजूर

*सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक  कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने मार्गदर्शन में आयोजकों का अभिनंदन किया. मराठवाड़ा क्षेत्र के NAC के नेताओं के कार्य का गौरव किया आगे उन्होंने अपनेे प्रभावशाली भाषण में आज की परिस्थितियों व निकट भविष्य में विजय कैसे खींचकर लाई जाए- इस विषय को सभा के समक्ष रखा, जिसे सभी के द्वारा समर्थन दिया गया.

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान को अधिक तेजी से पूरे देश में चलाने, तहसील स्तर,जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर सभाएं व सम्मेलन आयोजित करने, अपनी मांगों के संदर्भ में सरकार को स्मरण दिलाने के कार्यक्रमों पर उन्होंने विशेष बल दिया.

अंत में उन्होंने संगठन के विस्तार व सभी से एकजुट रहने की अपील की.

*सम्मेलन का सूत्र संचालन श्री विजय हतवालने व श्री शाहूराज कावरे ने किया.

*श्री विजय गायकवाड़, जिला सचिव उस्मानाबाद ने सभी का आभार प्रदर्शन किया.

*जिला सम्मेलन के  सफल आयोजन के लिए पूरी उस्मानाबाद टीम को शत शत नमन.

🌹🌹💐💐✌✌🙏👏🏼👏🏼

0 comments:

Post a Comment

 
close