30 September 2021

EPS 95 Pension : आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु

EPS 95 Pension : आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु

देश हमारा हम देश के -आज दिनांक 29-09-2021बुधवार को वद्रीप्रकास की बगिया जिला भिण्ड पर ई पी एस 95 संगठन व्दारा माननाय प्रान्तिय अध्यक्ष श्री शिशिभान सिंह जी ई पी एस 95 मध्य प्रदेश भोपाल की अध्यक्षता मै ई पी एस 95 भिण्ड इकाई व्दारा महाराष्ट्र बुलडाणा.

 मै मिनियम पैनशन धारी निवृत मान कर्मचारीरों  बरिष्ट नागरिकों की शासन से हक की लडाई आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु मिनियम पैनशन एवं सन,2013भविष्य  आदेश निरस्त करने की मांग के लिये अनवरत सतत चल रहे.

 अनशन के 1011 दिन होने पर प्रोत्साहन स्वरूप माननीय राष्ट्रिय अध्यक्ष कमाण्डर श्री अशोक राउत जी, राष्ट्रिय महामंत्री इन्जीनियर श्री बीरेन्द सिंह राजवत जी ,राष्ट्रिय सलाहकार श्री डाँ०  पी एन पाटिल जी के नेत्रत्व मै हम सब एक है। हमारी मांगे पूरी होगी ।सभा को प्रान्तीय अध्यक्ष श्री शशिभान सिंह जी ,प्रान्तिय संगठन मंत्री श्री राजेश सिंह तोमर ,जिला  अध्यक्ष श्री बी के वोहरे जी ,श्री अवधेश सिंह पौहान जी मध्य प्रदेश  ने मंच पर ई फी एस 95 बुलढाणा महाराष्ट्र अनशन पर तथा मांगो पर प्रकास डालते हुऐ अपने विचार रखे मच संचालन जिला महामंत्री प्रवत्ता श्री रामशिया डण्डोतिया जी ने किया ।अन्त मै एक दिन का सांकेतिक उपवास रख कर .

 संघर्ष का प्रण कर ,पैनशन बडोत्री की आस लिऐ आभाव मै हमारे बीच से जाने वालो को दो मिनिट की श्रृधांजली देकर सभा समाप्त की गई। जय हिन्द जय भारत बन्देमातरम॥

0 comments:

Post a Comment

 
close