2 September 2021

EPS 95 Pension : Bhupender Yadav Minister of Labour and Employment समय नुसार हुई चर्चा को(ज्वलंत प्रश्नों) लोक हितार्थ प्रसारण हेतु

 EPS 95 Pension : Bhupender Yadav Minister of Labour and Employment समय नुसार हुई  चर्चा को(ज्वलंत प्रश्नों) लोक हितार्थ प्रसारण हेतु

प्रति,
देशके सभी संपादक,/संचालक,
दैनीकवृत पत्र भारत, एवम स्थानिक,वृतपत्र/वाहिनिया
नई दिल्ली.
विषय :==  आज दिनांक १ सप्तेंबर २०२१ को मां श्री भूपेन्द्रजी यादव   श्रम एवम रोजगार मंत्री भारत सरकार से,नई दिल्ली में उनके द्वारा दिए तय समय नुसार हुई  चर्चा को(ज्वलंत प्रश्नों)  लोक हितार्थ   प्रसारण हेतु।
                  ||   प्रसारण वृत  ||
महोदय,/मोहदया,

दिनांक. 01/09/2021.आज सुबह 8.20 बजे. आदरणीय श्री भूपेन्द्र यादवजी ,श्रम एवंम् रोजगार मंत्री. भारत सरकार. नई दिल्ली. ईनके पंडारा रोड  के बंगले पर. मुलाकात की चर्चा मे ईपीएस 95 राष्ट्रीय को आर्डिनेशन कमेटी , मख्यालय ,नागपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश जी येंडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री  पुंडलिक जी, पांडे एवंम्  ऊत्तर प्रदेश के कार्यकारी सदस्य श्री विनोद वर्मा  उपस्थित थे. चर्चा मे प्रकाश येंडे जी ने सबसे पहले. मंत्री महोदय जी का अभिनंदन किया और चर्चा को बुलाने के लिए आभार व्यक्त किया. 

चर्चा मे ईपीएस ९५ पेंशनरो की समस्या को लेकर  बताते हुए कहा की सर पिछले 4 सालमे करीब करीब ३ लाख पेंशनर लोगों की मौत हो चुकी है 'लेकीन 10 साल से चल रहे आंदोलनकारी पेंशनरो को 01/09/2014 से शुरु की गई 1000 रुपये की पेंशन मे कोई बढोत्तरी नही होने की वजह से सभी ईपीएस पेंशनरों का जीना मुश्किल हो चुका है . ईसलिए आप मिनीमम पेंशन, भगसिंग  कोशियारी के तहत पेंशन को  बढाकर ईन सिनियर सिटीझन को सन्मानजनक पेंशन देकर 'बुढापे मे राहत दे. मा. श्री पुंडलिक पांडे जी ने मंत्री महोदय को बताया की. हर पेंशनर को मिलनेवाली मिनीमम पेंशन को महंगाई से जोडा जाए.

तभी ईस महंगाई मे हम सही मायने मे जी सकेंगे. ऊसी तरह सभी ईपीएस पेंशनरों को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का कार्डं देकर ऊनके स्वास्थ की रक्षा करे. और अंत मे विधवा/विधुर पेंशन को 50% की जगह 100% , मा.श्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा बैंक कर्मचारियों के तरह ई पी एस ९५ को भी बहाल करे. क्यो की पेंशनर की म्रुत्यु होने के बाद ऊसका पेंशन फंड तो कम नही होता. 

तो पेंशन कम नही होनी चाहीये. ईसपर मंत्रीजी ने कहा कि 'अभी हमारा मंत्रालय ईन सभी मुद्दोपर बिचारविनिमय कर रहा है, और नजदिक भविष्य मे ईपीएस पेंशनरो की समस्या को लेकर अच्छा निर्णय लिया जाएगा. अंत मे श्री  विनोद वर्मा ने मंत्रीजी का आभार माना, और फोटो निकालने के लिए मोबाईल निकाला तो मंत्रीजी ने कहा कि बंगले पर मै कम समय  रहता हु ईसलिए कोई भी फोटो ना निकाले.

आपका विश्वासु,
प्रकाश पाठक,
राष्ट्रीय महासचिव,
निवृत कर्मचारी( १९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिति,मुख्यालय नागपुर,
वामनराव लेन सीताबर्डी,नागपुर

0 comments:

Post a Comment

 
close