10 September 2021

EPS 95 Pension : यहाँ देश की न्यायपालिका हमारे हकों के रक्षार्थ पेंशन कानूनों की समीक्षा कर रही है

 EPS 95 Pension : यहाँ देश की न्यायपालिका हमारे हकों के रक्षार्थ पेंशन कानूनों की समीक्षा कर रही है 


कहा जाता रहा है कि इन्तजार का फल मीठा होता है और कहावतें परखे हुए सत्यों पर बनी होती हैं वे कृत्रिम काल्पनिक रचनाओं पर आधारित नहीं होतीं हैं और यहाँ देश की न्यायपालिका हमारे हकों के रक्षार्थ पेंशन कानूनों की समीक्षा कर रही है तथा निर्णय भी संवैधानिक स्थिति यानि समान काम के लिए समान वेतन और समान सेवानिवृतों के परिलाभ पर होना है जो अनेक उच्च न्यायालयों से संवीक्षित होकर यहाँ तक आया है अतः धैर्यपूर्वक इन्तजार के अलावा कोई चारा नहीं बुल्ढ़ाड़ा का धरना किसान आन्दोलन की तरह एक अलग ही संघर्ष का मुकाम स्थापित कर चुका है । 4-03-2020 और अभी ताजा 5-08-2021 की सर्वोच्च कार्यकारी प्रजातांत्रिक व्यवस्था 2-2 बार के आश्वासन किसानों की 2022 में "आय दुगुनी करने" जैसे ही जुमले साबित हो रहे हैं मगर न्यायालय से नीर-क्षीर निर्णय निकलेगा इसी उम्मीद में सभी को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं ।


0 comments:

Post a Comment

 
close