25 September 2021

राष्ट्रीय संघर्ष समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन EPS 95 Pension

राष्ट्रीय संघर्ष  समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन EPS 95 Pension 

National Agitation Committee:-

 राष्ट्रीय संघर्ष  समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 24/09/2021 को जय संतोषी माता मंदिर हॉल, न्यू वड्डेम, वास्को डी गामा  गोवा में सफलता पूर्वक संपन्न.

 *गोवा के  विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के सैकड़ों  सेवानिवृत्त कर्मचारियों लिया भाग.

 *सम्मेलन की अध्यक्षता मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की.

* श्री बाबूराय नाईक, अध्यक्ष गोवा राज्य, श्री रमाकांत गांवकर, सचिव, श्री दत्तात्रेय सावंत, उपाध्यक्ष, श्री सूर्यकांत अंकोलेकर, समन्वयक, श्री अंकुश बागकर, NAC नेता और अध्यक्ष, गोवा शिपयार्ड सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ व श्री पुंडलिक भोंसले जी की विशेष उपस्थिति.

*दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत.

*जेष्ठ EPS 95 पेंशनर श्री नीलकंठ पी नाईक द्वारा किया गया NAC चीफ का विशेष सम्मान.

*उपस्थित गणमान्य मान्यवरों का भी प्रांतीय अध्यक्ष,गोवा श्री बाबूराय नाईक ने  किया स्वागत -सम्मान व 

किया सभा को संबोधित. अपने भाषण में उन्होंने NAC  के उद्देश्यों व NAC चीफ के नेतृत्व में NAC की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

*पेंशनर्स की समस्याओं व पेंशनर्स की बढ़ती हुई  मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर करें-इस विषय पर हुई विशेष चर्चा. 

*आगे की NAC की रणनीति व संगठन विस्तार हेतु आए सम्मेलन में सुझाव.

*सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक 

मा.अशोक राऊत जी ने किया सभा को प्रभावशाली ढंग से संबोधित:- 

सभा को  संबोधित करते हुए बताया कि NAC के अस्तित्व की छोटी सी अवधि में सभी सदस्यों व नेताओं के पुण्य व पुरुषार्थ से संगठन, राष्ट्रीय स्तर पर पेंशनर्स की उचित मांगों को  सरकार तक पहुंचाने में सफल रहा है. मा.श्रममंत्री जी के साथ कई  बैठकों के बाद,यह हम सभी का सौभाग्य ही है कि भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी के साथ दो सकारात्मक बैठकें के साथ ही मा.वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के साथ भी हमारी बैठक व चर्चा हुई. 

उन्होंने कहा कि NAC  आशान्वित है कि पेंशन में सम्मानपूर्वक वृद्धि की हमारी मांग, जो भारत सरकार के विचाराधीन है उसके विषय में एक महीने के भीतर अच्छी खबर प्राप्त होने की संभावना है लेकिन हमारी मांगों को तुरंत सरकार पूर्ण कर अपना वचन निभाए, इसी संदेश को सरकार को याद दिलाने के लिए हमें हमारे पेंशनर्स बचाओ अभियान को तीव्र गति से पूरे देश में चलाने की आवश्यकता है.

अंत में उन्होंने संगठन के विस्तार व सभी से एकजुट रहने की अपील की व सदस्यों के सवालों के जवाब भी दिए.

*श्री पुंडलिक भोसले जी ने सभी उपस्थित मान्यवरों का गोवा टीम की ओर से धन्यवाद दिया.

*सम्मेलन के कार्यक्रम का  सूत्र संचालन श्री अंकुश बागकर ने किया.

*गोवा प्रांतीय सम्मेलन के  सफल आयोजन के लिए पूरी गोवा टीम को शत शत नमन.

0 comments:

Post a Comment

 
close