13 September 2021

EPS 95 : सभी पेंशनर साथियो से निवेदन है की प्रायः देखते मे आता है की हम अपने सेवा मे

EPS 95 : सभी पेंशनर साथियो से निवेदन है की प्रायः देखते मे आता है की हम अपने सेवा मे


 *राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*


साथियो

नमस्कार


सभी पेंशनर साथियो से निवेदन है की प्रायः देखते मे आता है की हम अपने सेवा मे बिभिन्न ट्रेड यूनियन से जुड़े रहे है या राजनैतिक पार्टियों से सम्बद्ध थे ,आज हम उस बिचारधारा को छोड़ नहीं पर रहे है, और ग्रुप मे लोगो के ऊपर अपनी बिचारधारा को थोपने का प्रयास करते है, आज अगर हमारी पेंशन की मांग ट्रेड यूनियन या राजनैतिक पार्टियों के द्वारा उठायी गयी होती या समर्थन दिया गया होता तो आज हम लाचार नहीं होते! हम आज सभी बिचारधारा के ट्रेड यूनियन किसी न किसी राजनैतिक पार्टी से अपने लाभ के लिए सम्बद्ध है!


*आज हम इन राजनैतिक पार्टियों के बिचारधारा से ही परेशान होकर अराजनैतिक मंच के द्वारा माननीय कमांडर श्री अशोक राउत जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय संघर्ष समिति का गठन कर अपने बृद्ध असहाय साथियो की जो आज रोटी के लिए मोहताज  होकर इस मंच से अपनी पेंशन की लड़ाई को लड़ रहे है या लड़ने का प्रयास कर रहे है, और आप उनको नेतृत्व दे रहे है, आप सभीको से अनुरोध है की इस संगठन पर आप अपने राजनैतिक महत्त्वकांछा को दरकिनार कर सिर्फ ग्रुप मे सिर्फ बृद्ध पेंशनर के ही हित की बात करें और यह दिमांग मे बिलकुल न रखे की कोई भी राजनैतिक पार्टी आपको किसी प्रकार का सहयोग करेंगी,*

*आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी, आपके पास सक्छम नेतृत्व है जो आज संगठन का बिस्तर 27 राज्यों मे दे चूका है सिर्फ आपको उनके निर्देश का पालन करना है और सफल होना है*

धन्यवाद


प्रदीप श्रीवास्तव

0 comments:

Post a Comment

 
close