19 September 2021

EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न

 

National Agitation Committee:-

काशीपुर (उत्तराखंड) *दिनांक- 17.09.2021

*EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न.

* कुमायू, गढ़वाल सहित उत्तराखंड के सभी जिलों के  प्रतिनिधियों की 700 से अधिक उपस्थिति. 

उत्तराखंड के सीमावर्ती प्रदेश उत्तरप्रदेश व पंजाब के पेंशनर्स की भी उपस्थिति.

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रमुख उपस्थिति व मुख्य मार्गदर्शन.

*सरदार श्री सुरेंद्र सिंह जी,प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तराखंड, श्री  सुरेश डंगवाल, प्रान्तीय महासचिव के मार्गदर्शन व उपस्थिति में हुआ आयोजन संपन्न.

*जेष्ठ महानुभावों का किया गया आयोजको द्वारा भावनापूर्ण  सम्मान.

*श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला फ्रंट की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती जयश्री किवलेकर, पश्चिम क्षेत्र की महिला फ्रंट की संगठन सचिव सौ. सरिता नारखेडे, पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदरवीर सिंह,NAC मुख्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे आदि नेताओं की विशेष उपस्थिति.

*पेंशनर्स की वर्तमान दशा व मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु NAC की भूमिका आदि विषयों पर हुआ विचार मंथन.

*वरिष्ठ नेताओं का हुआ मार्गदर्शन:-

*महिला प्रतिनिधि श्रीमती जयश्री किवलेकर व सौ सरिता नारखेड़े ने अपने अपने भाषण में महिला शक्ति के संगठन विस्तार पर विशेष जोर देकर कहा कि महिला शक्ति NAC को विजयश्री दिलाने में सहायक सिद्ध होगी.

*श्री के एस तिवारी ने किए गए प्रयत्नों का ब्यौरा विस्तार सहित दिया.

*श्री आशाराम शर्मा, रविन्द्र वशिष्ठ आदि नेताओं ने भी अपने विचार रखे.

*श्री सुरेश डंगवाल जी ने अपने भाषण में आयोजन के महत्व, कर्मचारियों की एकता का महत्व, संगठन के लिए समयदान व अंशदान पर बल दिया.

*उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह जी ने  विस्तार सहित पेंशनर्स का मार्गदर्शन किया व भाषण के अंत में  स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अब हमारे धैर्य की और अधिक परीक्षा न लें व पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करें.

*मुख्य मार्गदर्शक NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत किया, आयोजकों का अभिनंदन किया व पेंशनर्स की दशा बदलने के लिए NAC द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों पर प्रकाश डाला.

आगे उन्होंने अपने भाषण में NAC द्वारा चलाए जा रहे पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान को सफल बनाने हेतु देश के NAC के सभी राज्यों के पेंशनर्स तथा नेताओं को धन्यवाद दिया व कहा कि यह समय हमारे लिए अनुकूल है  लेकिन हम सभी को  और अधिक जागरूक रहने व वर्तमान व भविष्य में संगठन द्वारा चलाये जानें वाले सभी कार्यक्रमों में प्रत्येक पेंशनर के सहयोग व सहभाग की आवश्यकता है.

अंत में उन्होंने कहा कि भले ही मा. प्रधानमंत्री जी ने हमें दोबारा आश्वासन दिया हो, इसके लिए हम मा. प्रधानमंत्री जी व मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी के प्रति हम कृतज्ञ है  तो भी इस अधिवेशन के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी से हम निवेदन करते हैं कि पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए अब और अधिक इंतजार न करवाए व दिनांक 15 अक्टूबर 2021 के पहले हमारी 4 सूत्रीय मुख्य मांगों को मंजूर कर हमें न्याय प्रदान करें.

*अधिवेशन में यह निश्चित हुआ कि पेंशनर्स बचाओ अभियान को और अधिक तीव्र किया जाए व

हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी जी व उनकी टीम द्वारा प्रस्तावित अगले हरियाणा - पंजाब संयुक्त सम्मेलन में आगे की रणनीति ठहराई जायेगी.

*श्री जगत सिंह डोभाल, सहायक संयोजक, श्री रविन्द्र वशिष्ठ, प्रांतीय सचिव, श्री सुभाष शाह, प्रांतीय सचिव,NAC नेता श्री संजीव नारायण डोभाल,श्री जगमोहन शर्मा , श्री कैलाश  पाण्डेय,संरक्षक काशीपुर, श्री  चौधरी ऋषि पाल, अध्यक्ष,काशीपुर, श्री विनोद शर्मा, सचिव, श्री सुरेन्द्र  कांबोज, उपाध्यक्ष, काशीपुर, श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष आयोजन की सफलता हेतु विशेष प्रयत्न किए.

*NAC नेता श्री एन.डी.जोशी, चम्पावत, एल.डी.जोशी, टनकपुर, श्री मनोहर जेटी,एवं बोराजी अध्यक्ष पिथौरागढ़, सत्यप्रकाश टनकपुर, गजेंद्र सिंह रावत कोटद्वार, श्री रामप्रकाश शर्मा रूड़की, भोपाल अधिकारी, रामनगर   व श्री एस.के मिश्रा, उधमसिंह नगर आदि उपस्थित रहे.

*अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु उत्तराखंड टीम व विशेष कर श्री कैलाश पाण्डेय जी को शत शत नमन.

🌹💐🙏🙏🙏

फोटो

0 comments:

Post a Comment

 
close