5 October 2021

पेंशन के नाम पर मात्र ₹1000 से लगभग ₹3000 मिलते हैं : Eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति

 पेंशन के नाम पर मात्र ₹1000 से लगभग ₹3000 मिलते हैं : Eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति 

* Eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में पेंशन बढ़ोतरी नहीं होने पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति जबरदस्त रोष व्यक्त किया तथा केंद्र सरकार पर वृद्धजनों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया वक्ताओं ने कहा पूरा जीवन सर्विस करने के बाद हमें पेंशन के नाम पर मात्र ₹1000 से लगभग ₹3000 मिलते हैं जबकि पूर्व विधायक और सांसद पेंशन के नाम पर पेंशन के रुपयों से शाही जीवन का आनंद ले रहे हैं
* पेंशन वृद्धि के लिए संघर्ष करने के लिए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया इसके लिए विभिन्न निगमों एवं प्राइवेट सेक्टर के रिटायर्ड कर्मचारियों से संपर्क करके उन्हें  सदस्यता अभियान चलाकर अपने साथ जोड़ने पर बल दिया मासिक बैठक को प्राथमिकता के आधार पर बुलाने की जरूरत बताया
* सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए प्रमोद कुमार जौहरी को जिला संस्था प्रभारी नियुक्त किया गया.


*इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आदर्श सक्सेना ने बताया कि अगस्त माह में  प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात में वृद्धजनों के जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए पेंशन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया है इस अवसर पर रोडवेज वर्कशॉप के अध्यक्ष अस्मत अली का फूल मालाओं से स्वागत किया गया बैठक में जिला उपाध्यक्ष जमीर अहमद प्रमोद कुमार जौहरी बीएन शर्मा सुरेंद्र खत्री सर्वेश सक्सेना मनमोहन सिंह जगपाल सिंह बीके कश्यप बब्बू खान जावेद खान अमरनाथ बाल्मीकि त्रिवेणी सहाय सोमवार सक्सेना अनुपम कुमार राजपाल सिंह अतुल पांडे आदि उपस्थित थे संचालन प्रमोद कुमार जौहरी ने किया


0 comments:

Post a Comment

 
close