5 October 2021

EPS 95 पेंशनर्स का हरियाणा- पंजाब संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन संपन्न : प्रेस विज्ञप्ति

EPS 95 पेंशनर्स का हरियाणा- पंजाब संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन संपन्न : प्रेस विज्ञप्ति

 

प्रेस विज्ञप्ति


National Agitation Committee

यमुनानगर (हरियाणा)-

दिनांक 4.10.2021


EPS 95 पेंशनर्स का हरियाणा- पंजाब संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन संपन्न


 न्याय की आस में पेंशनर्स की बढ़ती मृत्यु दर चिंताजनक, धैर्य की परीक्षा न ले सरकार



यमुनानगर अधिवेशन में NAC ने फिर भरी न्याय की हुँकार, कहा ‘पेंशनर्स की बढ़ती मृत्यु पर संज्ञान ले सरकार’


*हरियाणा व पंजाब  के सभी जिलों के प्रतिनिधियों सहित हजारों पेंशनर्स की उपस्थिति.

*प्रसिद्ध मजदूर व इंटक नेता श्री नरेश त्यागी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्मेलन.

*मा. श्री घनश्याम अरोड़ा, बीजेपी विधायक, यमुनानगर की विशेष उपस्थिति.

*हरियाणा प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्री अमित यादव व नसीब जाखड, अध्यक्ष, इंटक, हरियाणा रोडवेज नेता की भी विशेष उपस्थिति.

*दीप प्रज्ज्वलित कर हुई सम्मेलन की शुरुआत.

*सभी मान्यवरो का किया गया आयोजकों द्वारा सम्मान.

EPS-95 पेंशनर्स के लिये राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष कर रहे संगठन NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.कमांडर अशोक राऊत की उपस्थिति में यमुनानगर में भव्य व दिव्य  अधिवेशन हुआ सफलता पूर्वक संपन्न.

*

पेंशनर्स की दशा व मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु NAC की भूमिका आदि विषयों पर फ़ैसला लिया गया.

मुख्य मार्गदर्शक NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत किया, आयोजकों का अभिनंदन किया व पेंशनर्स की दशा बदलने के लिए NAC द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों पर प्रकाश डाला। 


ग़ौरतलब है कि NAC का  पिछले कई सालों से निरन्तर अलग-अलग मंचों से अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन जारी है. पेंशनर्स की माँग है कि उन्हें मिनिमम पेंशन 7500 रुपये एवं मंहगाई भत्ता दिया जाए। ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23.03.2017 के अनुसार वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के विकल्प की सुविधा साथ ही मेडिकल सुविधा व अन्य मांगे भी मान्य हो। 

अधिवशन में कमांडर अशोक राऊत ने कहा, “यह समय हमारे लिए अनुकूल है लेकिन हम सभी को और अधिक जागरूक रहने व वर्तमान व भविष्य में संगठन द्वारा चलाये जानें वाले सभी कार्यक्रमों में प्रत्येक पेंशनर के सहयोग व सहभाग की आवश्यकता है”।

आगे उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अब हमारे धैर्य की और अधिक परीक्षा न लें व पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करें। 

उन्होंने कहा, “भले ही प्रधानमंत्री जी ने हमें दोबारा आश्वासन दिया हो, इसके लिए हम मा. प्रधानमंत्री जी व मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी के प्रति हम कृतज्ञ है, तो भी इस अधिवेशन के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी से हम निवेदन करते हैं कि पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए अब और अधिक इंतजार न करवाए व दिनांक 31 अक्टूबर 2021 के पहले हमारी 4 सूत्रीय मुख्य मांगों को मंजूर कर हमें न्याय प्रदान करें.

कार्यक्रम के आयोजक हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी व सरदार जतिंदर वीर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष, पंजाब  ने  विस्तार सहित पेंशनर्स का मार्गदर्शन किया व भाषण के अंत में  स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अब हमारे धैर्य की और अधिक परीक्षा न लें व पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करें.

*हरियाणा प्रदेश इंटक नेता श्री अमित यादव व श्री नसीब जाखड जी ने सभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि पेंशन वृद्धि के विषय में हम  NAC संगठन को सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए संकल्पित हैं.

*मा. बीजेपी विधायक श्री घनश्याम अरोड़ा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेंशन वृद्धि के इस जायज संघर्ष में हम संगठन के साथ हैं व आपकी आवाज को हम उचित स्थान पर पहुंचाने का पूरा पूरा प्रयत्न करेंगे.

*संयुक्त अधिवेशन में सर्व श्री वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सरदार सुरेंद्र सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड, सुभाष खट्टर, प्रांतीय सचिव, हरियाणा, अनिल मिश्रा, अध्यक्ष, कामगार यूनियन, रेवती रमण त्यागी, अध्यक्ष, लेबर यूनियन , धर्मपाल शर्मा, अध्यक्ष, स्टार्च मिल यूनियन, रतन बहादुर, अध्यक्ष,ISGEC यूनियन, लगन शर्मा, अध्यक्ष मोदी मिल, सुखदेव शर्मा, महासचिव, लेबर यूनियन, एडवोकेट पवन मेग्गो व मजदूर नेता  पारसनाथ मिश्रा, भीमसेन यादव व विनोद सिंह  आदि नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया.

*बंगलौर से आए श्री रमाकांत नरगुंड, मुख्य समन्वयक, दक्षिण भारत ने भी सभा को संबोधित किया व निकट भविष्य में हैदराबाद व बंगलौर में प्रस्तावित अधिवेशन में दक्षिण भारत की टीम की ओर सभी को आमंत्रण भी दिया.

*युवा नेता श्री हर्षुल शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए NAC को सपोर्ट करने की बात कही.

* श्री श्यामलाल शर्मा , प्रांतीय समन्वयक, पंजाब, श्री अनिल चोपडा,प्रांतीय सचिव, पंजाब, श्री सुरेश डंगवाल, प्रांतीय सचिव, उत्तराखंड,आदि नेताओं की प्रमुख उपस्थिति रही.

*सम्मेलन के अध्यक्ष मा. श्री नरेश त्यागी जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में NAC के कार्य की प्रशंसा की, संगठन के संघर्ष में सभी को सहयोग करने की अपील की व शीघ्र ही सरकार द्वारा हमारी मांगे मंजूर हो, इसके लिए शुभकामनाएं भी दी.

*कार्यक्रम का प्रभावी सूत्र संचालन NAC नेता श्री प्रदीप गोस्वामी ने की.

0 comments:

Post a Comment

 
close