30 November 2021

EPS'95 Pensioner के sangharsh की kuch Tasveere

EPS'95 Pensioner के sangharsh की kuch Tasveere


 *ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति इकाई रसड़ा, जिला बलिया क़ी  बैठक दिनांक 30-11-2021 को श्री धर्मनाथ यादव रसड़ा तहसील अध्यक्ष क़ी अध्यक्षता मे संपन्न हुयी और सभा का संचालन श्री जय प्रकाश वर्मा रसड़ा तहसील सचिव के द्वारा किया गया, बैठक मे प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी अपने सम्बोधन मे अभी तक क़ी कार्यवाही पर बिस्तरीत चर्चा किया गया और दिनांक 19-12- 2021 को लखनऊ मे राष्ट्रीय अधिबेशन मे सभी को भाग लेने के आवाहन किया गया जिसका सभी ने हाथ उठा के अनुमोदन किया,उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद किया*

Pensioners के sangharsh की kuch Tasveere

Pic 1


Pic 2


Pic 4

Pic 5





ईपीएस 95 के सदस्यों से आग्रह है क़ी एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन पंडित गोविन्द बल्ल्भ पंत सांस्कृतिक उपवन, निशांतगंज, गोमतीनगर तट

 ईपीएस 95 के सदस्यों से आग्रह है क़ी एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन पंडित गोविन्द बल्ल्भ पंत सांस्कृतिक उपवन, निशांतगंज, गोमतीनगर तट

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*


*सभी ईपीएस 95 के सदस्यों से आग्रह है क़ी दिनांक 19-12-2021 को दिन रबिबार को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन पंडित गोविन्द बल्ल्भ पंत सांस्कृतिक उपवन, निशांतगंज, गोमतीनगर तट, लखनऊ मे आयोजित है जिसमे ज्यादा ज्यादा सदस्यों पहुंचना आवश्यक होगा, इसके लिए निम्न प्रकार बैठक का आयोजन होना है*


1-दिनांक 30-11-2021 को 11 बजे रसड़ा बरमाइनसती मंदिर मे श्री जय प्रकाश वर्मा जी, रसड़ा तहसील सचिव जी के अध्यक्षता मे संपन्न होगा!


2-  दिनांक 10-12-2021 को 11 बजे बलिया बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर पर श्री कमलेश श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन मंत्री के अध्यक्षता मे आयोजित है!


3- दिनांक 12-12-2021 मे 11 बजे मऊ बस स्टैण्ड पर श्री फौजदार यादव जी जिलाध्यक्ष मऊ के अध्यक्षता मे आयोजित होगा!


4-  दिनांक 15-12-2021 को 11 बजे वाराणशी बस स्टैण्ड मंदिर पर श्री अवधेश पाण्डेय जी, मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता मे आयोजित क़ी जाएगी

5 -  आजमगढ़ मंडल क़ी बैठक श्री अवनि राय, मंडल अध्यक्ष जी के अध्यक्षता मे आयोजित होगा, जिसकी तिथि राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा तय कर सूचित किया जायेगा


*सभी सदस्यों से आग्रह है क़ी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुचे*

धन्यवाद


प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश

भारत के प्रसिद्ध Astorloger Abhishek Singhal ने किया Corona New Variant को लेकर और आने वाले सालों की चौंकाने वाली भविष्वाणी

 भारत के प्रसिद्ध Astorloger Abhishek Singhal ने किया कोरोना को लेकर और आने वाले सालों की चौंकाने वाली भविष्वाणी 


भारत के प्रसिद्ध Astorloger Abhishek सिंगल ने किया कोरोना को लेकर और आने वाले सालों की चौंकाने वाली भविष्वाणी 

PREDICTION 1 : हमे विज़न में देखा कि हज़ारो साल पहले भी कोरोना वायरस आ चुका हैं, हो सकता है ये किसी स्टडी में खुलासा हो.

PREDICTION 2 : हमने विज़न के अंदर देखा की एक इंसान कोरोना से पीड़ित था और उसका पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था और वो इंसान ज़मीन पर लेटा हुआ था जब मैं ध्यान से देखा तो लग रहा था कि ये ज़िंदा नही है ऐसा कुछ न्यूज़ आगे चल कर भविष्य में देखने को मिलेगा शुक्रिया.
PREDICTION 3 : हमे विज़न के अंदर नज़र आया कि अब ऐसा टाइम आने वाला है कि लोग मास्क ही नही बल्कि PPE KIT पहन कर घूमेंगे.
PREDICTION 4हमे विज़न के अंदर नजर आया कि म्युटेंट कोरोना वायरस से या किसी भी वायरस से इंसान या इंसान के अंग नीले पड़ने शुरू हो जायेंगे.

PREDICTION 5हमे विज़न के अंदर नज़र आया कि म्युटेंट कोरोना वायरस 2024 में अपनी चरम सीमा पर होगा और ऐसा तहलका मचायेगा की सदियों में ऐसा नही हुआ होगा जैसा अब होगा और दूर दूर तक रौशनी देखने को नही मिलेगी , दुनिया मे अंधेरा ही अंधेरा छा जाएगा और उसी के आसपास आयेगा कल्कि अवतार.


दोस्तों तो ये थी कोरोना और आने वाले समय के लिए अभिषेक सिंगल की कुछ जरूरी भविष्वाणी। आप अपने राय कमेंट में जरूर दीजिये। 

आल इंडिय EPS 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर लखनऊ से आये

आल इंडिय EPS 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर लखनऊ से आये 

 

प्रकाशनार्थ

कानपुर 29 नवम्बर। आल इंडिय ई पी एस 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर लखनऊ से आये   समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी 

की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

सभा को संबोधित करते हुएसभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवरी ने गत दिवस केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया की सरकार तमामं अनुरोधों के उपरांत भीहमारी पेन्सन में बढ़ोतरी नही कर रही है इसकी जितनी भी निन्दा की जाये कम है अब आर पार के सघर्ष के लिये तैयार रहने का आवाहन करते हुए बताया कि दिनाँक 19 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में आन्दोलन की घोषणा होगी । 

सभा में राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने बताया कि   पेन्सन बढ़ाने वाली नही है हम चाहते है कि सरकार हमारी पेन्सन बढा दे परन्तु मौजूदा सरकार सिर्फ पूजीपतियों के उत्थान में ही विश्वास रखती हैं।

उन्होंने बताया कि गत दिवस हमारे नगर के सांसद मान्यनिय  सत्य देव पचौरी ने संसद में उक्त पेन्सन बढाने हेतु पूरे मामले कोअपने वादे के अनुसार  सदन लिखित रूप मे लोक सभा अध्यक्ष के समक्ष रखा।इसके अतरिक्त मथुरा की सांसद श्री मती हेमामालिनी जी ने मांयनीयप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पुनः वार्ता कराई । उन्होने मामलें को मान्यनिया वित्त मन्त्री जी भेजा हमारे केन्द्रीय नेताओ ने वित्त मंत्री जी से वार्ता की तथा उन्हे पूरा मामला समझाया । उनके द्वारा शीघ्र इसके समाधन का आस्वासन दिया परंतु दुख के साथ कहना पड़ रहा हैं कि आज तक  सरकार ने पेन्सन बढ़ोतरी पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को राष्ट्रीय सम्मेलन के उपरान्त गोबिंद बल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन निशातगंज लखनऊमें होने वाली आम सभा में कानपुर से लगभग पाँच हजार पेन्सन धारक शिरकत करेगे ।

समिति के राष्ट्रीय सलाहकार वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि नगर मे लगभग 60 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख ई पी एस 95 के पेन्सन धारक परिवार हैं। जिसकी नाराजगी सत्ताधारी दल को महंगी पड़ सकती हैं।

26 November 2021

EPS 95 State meeting of National Agitation Committee (NAC) concluded successfully in Lucknow

EPS 95 State meeting of National Agitation Committee (NAC) concluded successfully in Lucknow


  Lucknow, Uttar Pradesh)

 Dated -23.11.2021

 EPS 95 State meeting of National Agitation Committee (NAC) concluded successfully in Lucknow

 National convention/Virat demonstration of NAC will be held on 19.12.2021 in Lucknow

 *Presence of NAC leaders of almost all districts/divisions of Uttar Pradesh in today's State meeting.

 * To get the 4 point demands of pensioners approved soon.

 The State meeting was held under the guidance and orders of NAC Chief Commander Ashok Raut.

 * Collective resolution to make the program a grand  success, taken in the State  meeting held under the chairmanship of Shri Pradeep Srivastava, State  President of NAC, Uttar Pradesh.


 Special presence of National General Secretary of NAC Shri Virendra Singh Rajawat, National Vice President Shri KS Tiwari, National Vice President Shri Asharam Sharma, National Secretary Shri Om Shankar Tiwari, State  Coordinator Shri KK Chaturvedi.


 * Presence of Matru shakti was encouraging.


 * Representatives  of employees union attached to NAC were also present *

 * NAC Lucknow team Honored the dignitaries present*

 * Views wee exchanged  on The dying condition of pensioners, devisive and cruel  policies of EPFO, insensitivity of the CBT members towards  the  pensioners and their problems, despite assurances of the Government,  concrete results are yet to be seen, and the increasing death rate of pensioners etc subject.

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की प्रांतीय बैठक लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न

 EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की प्रांतीय बैठक लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न

लखनऊ (उत्तरप्रदेश)
दिनांक -23.11.2021
EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की प्रांतीय बैठक लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न
लखनऊ में दिनांक 19.12.2021 को संपन्न होगा NAC का राष्ट्रीय अधिवेशन/विराट प्रदर्शन 
*आज की प्रांतीय बैठक में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों /मंडलों के NAC नेताओं की उपस्थिति.
*पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र  पूर्ण मंजूर करवाने हेतु मा.
NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन व आदेशानुसार हुई प्रांतीय बैठक संपन्न.
NAC के  प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, श्री प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न प्रांतीय बैठक में लिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प
NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी, प्रांतीय समन्वयक श्री के के चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति.
*मातृशक्ति की भी उपस्थिति व संकल्प.
NAC से संलग्न कर्मचारी यूनियन के भी प्रतिनिधि उपस्थिति.
*NAC लखनऊ टीम द्वारा 
 किया गया उपस्थित महानुभावों  का सम्मान*
EPS 95पेंशनर्स की मरणासन्न अवस्था,EPFO की कुटिल नीतियां,CBT मेंबर्स की पेंशनर्स की समस्याओं  के प्रति उदासीनता, सरकार के आश्वासनों के बाद भी अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने न आना व पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर आदि सभी विषयों पर भी की गई चिंता. गंभीरता से हुआ विचार विनिमय हुआ

उपस्थित महानुभाओं ने रखे अपने अपने विचार
*प्रांतीय समन्वयक श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी ने अपने जोषपूर्ण भाषण में कर्मचारी एकता पर बल दिया व अपनी मांगों को मंजूर करवाने के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहने के लिए आह्वान किया.
राष्टीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने अपने भाषण में सभी नेताओं को पूरी क्षमता के साथ  अपने अपने  क्षेत्रों में पेंशनर्स को जागृत करने,पेंशनर्स बचाओ अभियान को प्रभावशाली ढंग से चलाने की अपील की.
*संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा ने अपने उद्बोधन में मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद मथुरा के द्वारा किए गए प्रयत्नों की जानकारी दी व संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपील की.
संगठन के उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी ने अपने उद्बोधन में सभी को पूरी जी जान से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की व विश्वास व्यक्त किया कि लखनऊ का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा व हमारी मांगों को मंजूर भी करवाएगा.

Fact Check : सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया,न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी

 Fact Check : सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया,न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी

"दोस्तों ! व्हाट्सअप पर लोग उपरोक्त मैसेज को बहुत तेजी से फॉरवर्ड कर रहे है। आज इसकी सच्चाई आप को हम बताएंगे "
खुशखबरी
सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया।
  तदनुसार, बकाया के साथ पेंशन में वृद्धि होने की संभावना है। इस फैसले के तहत चीफ पी.एफ. आयुक्त ने सभी राज्य पीएफ आयुक्तों को आदेशों को लागू करने के लिए लिखा है।
जल्द ही आपको मोटी बकाया पेंशन मिलेगी।

उन लोगों या संगठनों को लाख धन्यवाद जिन्होंने इस मामले को उच्चतम न्यायालय तक सख्ती से और सफलतापूर्वक उठाया।👍🏼🙏🏾🙏🏾🌹🌹
  , कर्मचारी, पेंशनभोगी, सेवानिवृत्त पेंशनभोगी संगठन। कृपया संदेश को आगे बढ़ाएं और लड़ाई लड़ने वाले लोगों/संगठनों को धन्यवाद दें। भोपाल में न्यूजसाइटम के अनुसार, न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी।

 उपरोक्त संदेश सीपीएसटीयू नेताओं से प्राप्त हुआ है और सभी छूट प्राप्त पीएसयू के लिए भी लागू है।
व्हाट्सअप से प्राप्त

आप को बता दें इस मैसेज में दावा किया जा रहा हर बात पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। सबसे पहले बात सुप्रीम कोर्ट में ईपीएस 95 के केस अपने पेंडिंग है या चल रहे है और आखिरी फैसला आना बाकी है। जब ये बात गलत साबित हो गए तो बाकी के भी सरे मैसेज पूरी तरह से गलत है।  आप इनपर बिलकुल भी भरोसा ना करे। 


24 November 2021

Gautam Adani Vs Mukesh Ambani मुकेश अंबानी नहीं, एशिया के सबसे रईस अरबपति अब ये है

 मुकेश अंबानी नहीं, एशिया के सबसे रईस अरबपति अब ये है 


एशिया के सबसे रईस अरबपति अब कौन ?
 यह सबको पता है अब तक एशिया के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी है। आप को जानके हैरानी होगी अब ऐसा नही है ,जी हां आप ने बिलकुल ठीक पड़ा। एक ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप मार्केट कैप के आधार पर गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने।  इससे पहले मुकेश अंबानी पिछले कई वर्षो से पहले स्थान पर बने थे।  

Gautam Adani Vs Mukesh Ambani
 रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडानी की कंपनियों का शेयर भाव इस समय कुछ एक जैसे ही है । 
आप को बता दें की  रिलायंस का शेयर भाव 6 फीसदी तक टुटा और अडानी ग्रुप की लिस्टेड कुछ कंपनियों के शेयर भाव में तेजी आई जिस वजह से ये परिवर्तन दिखा। 
अडानी की कंपनियों का शेयर भाव आप देख आप देख सकते है। 

Net Worth : हालाकि ये बिजनेस की दुनिया है ,यहां हमेसा मार्केट चेंज होता रहता है और कोई नही जनता अगले पल क्या होगा।   इससे पहले गौतम अडानी दुनिया में 13 वें स्थान के रईस व्यक्ति थे जिनकी नेट वर्थ 88.8 बिलियन डॉलर पर थी और मुकेश अंबानी 12 वें स्थान पर जिनकी नेट वर्थ 91  88.8 बिलियन डॉलर पर थी 

ऐसी ही और जानकारी वाले पोस्ट पड़ने के लिए आप हमें फॉलो करे। 

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) प्रयागराज मण्डल की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) प्रयागराज मण्डल की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न


National Agitation Committee

चलो लखनऊ -चलो लखनऊ

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)

दिनांक -20.11.2021

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) प्रयागराज मण्डल की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न


मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार - दिनांक 19.12.2021 को चलो लखनऊ का हुआ प्रयागराज की पावन भूमि से संकल्प

"चलो लखनऊ" का हुआ शंखनाद

NAC के प्रयागराज मंडल का लखनऊ कार्यक्रम को सफल बनाकर मांगों को मंजूर करवाने का संकल्प

*पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र  पूर्ण मंजूर करवाने हेतु मा.

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन व आदेशानुसार हुई बैठक.

NAC के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज ,श्री टी आर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न  बैठक में हुआ निर्णय.

NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी, श्री ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय सचिव, श्री पन्ना जी श्रीवास्तव, समन्वयक,श्री चंद्रभान सिंह, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष,श्री रघुनंदन सिंह, मण्डल संगठन मंत्री, श्री रामप्रताप पांडेय, श्री रमलाल गुप्ता, श्री जय शंकर दुबे, श्रीमती गीता यादव,प्रभा भारद्वाज, श्री तपन श्रीवास्तव, श्री रामबाबू भरथरी, सरोज जी, श्री के एस बाउल आदि नेताओं सहित प्रयागराज मंडल के सभी जिलों के नेताओं की उपस्थिति, मार्गदर्शन व संकल्प

*मातृशक्ति की भी उपस्थिति व संकल्प.

*जमशेदपुर (झारखंड)CWC की मीटिंग में लिए गए निर्णयों के विषय में भी हुई विशेष चर्चा.

*सभी नेताओं ने एक स्वर कहा  कि -

पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु जमशेदपुर CWC में लिए गए निर्णयों के अनुसार EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत  आंदोलनों को तीव्र किया जाए व दिनांक 19.12.2021 के लखनऊ के राष्ट व्यापी अधिवेशन / आंदोलन को सफल बनाया जाए क्योंकि हमारे सदस्य हमें दिन प्रतिदिन छोड़कर संसार से बिदा हो रहे हैं 

EPS 95 National Agitation Committee (NAC) Prayagraj Mandal meeting concluded successfully

 EPS 95 National Agitation Committee (NAC) Prayagraj Mandal meeting concluded successfully


 National Agitation Committee

 * Chalo Lucknow - Let's gather at Lucknow*

 Prayagraj (Uttar Pradesh)

 Dated -20.11.2021

 EPS 95 National Agitation Committee (NAC) Prayagraj Mandal meeting concluded successfully


 According to the order of  Hon Commander Ashok Raut, National President -

 On 19.12.2021-Let's all gather  at Lucknow resolve  from the holy land of Prayagraj*

 "Let's gather at Lucknow"  Shankhnaad

 Prayagraj Mandal of NAC resolved to get our  demands approved by making Lucknow program a grand  success.

 To get the 4-point demands of pensioners approved at the earliest

 The meeting was held as per the guidance and orders of NAC Chief Commander Ashok Raut.

 The decision was taken in the meeting held under the chairmanship of Shri TR Singh, NAC's Divisional President Prayagraj.

 * National General  Secretary of NAC Shri Virendra Singh Rajawat, National Vice President Shri KS Tiwari, Shri Om Shankar Tiwari, National Secretary, Shri Panna Ji Srivastava, Coordinator, Shri Chandrabhan Singh, state Working President, Shri Raghunandan Singh, Divisional Organization  Secretary, Shri Ram Pratap  Pandey, Shri Ramlal Gupta, Shri Jai Shankar Dubey, Smt. Geeta Yadav, Prabha Bharadwaj, Shri Tapan Shrivastava, Shri Rambabu Bharthari, Saroj ji, Shri KS Baul etc. Leaders of all the districts of Prayagraj Mandal including leaders were present, guided and resolved*

 

 * Special discussion also took place regarding the decisions taken in the Jamshedpur (Jharkhand) CWC meeting.

 * All the leaders said in one voice that -

 *According to the decisions taken in Jamshedpur CWC we must resolve  to fulfill the four point demands of pensioners.The movements under the EPS 95 Pensioners Bachao Abhiyan should be intensified and the nationwide convention / movement at Lucknow dated 19.12.2021 should be made successful because our members  Leaving us day by day, and are leaving the world.

 * Through this meeting,   appeal was also made to the Hon Prime Minister was appealed to fulfill the assurance given by him regarding  the acceptance our four-point demands at the earliest without testing  our patience.

 * To make Lucknow program successful, EPS 95 pensioners contact campaign will be run smoothly in the entire Prayagraj division.

 * This meeting  was conducted by Mr. Mahipal Singh.

 *Special salute to  the State  President of NAC, Uttar Pradesh, Shri Pradeep Srivastava, the entire NAC Uttar Pradesh team, Prayagraj district and divisional team.

National Memorandum addressed to Hon'ble Prime minister and all C.B.T members

 National Memorandum addressed to Hon'ble Prime minister and all C.B.T members


To,
The Editors/Directors,
All India Daily newspapers/News Channels.
|| PRESS NOTE FOR PUBLICATION ||
sir,
Humble request for Publication.
Inaugural Meeting was held Dated 20/11/2021,at PARVANA BHAVAN, Nagpur .On behalf of our Employees Pension Scheme 95, National Coordination Committee H.Q Nagpur , i my self and our National secretary Shri Prakash Damle  were Present for inaugural Function . 
 Our National Memorandum addressed to Hon'ble Prime minister and all C.B.T members.The copy of this letter handed over to ,Com.Amareeit kaur , General Secretary A.I.T.U.C  and other Com.s , (1) Com.C.H.Venkatachalam, General Secretary A.I.B.E.A, (2) Com .Rajen Nagar, President  A.I.B.E.A.,we humble request to them that  Please help us for Minimum Pension Demand Rs/ 9000 + Dearness Allowance in your All India's Main damand letter for unorganised sector's .
Enclosed:-  Photoes  and vedeo.
Thanks with regards.
Yours faithfully,
(Prakash Pathak,)
 National General Secretary Employees Pension Scheme 95 Coordination Committee H.Q.Nagpur Maharashtra. mob.9822936284, whatsapp number,7588329658.
Copy for information and necessary actions please.
Com. Amarjeet kaur General Secretary, AITUC,
Com. C.H. Venkatachalm, General Secretary A.I.B.E.A.
Com.Rajen Nagar, President,A.I.B.E A.

Follow us for more updates 


Ministry of Labour and Employment : Date for Winter Session in Lok Sabha and Rajya Sabha

 Ministry of Labour and Employment : Date for Winter Session in Lok Sabha and Rajya Sabha 


New Delhi : Calendar for Winter Session of Parliment 2021 . 

Below are the dates decided for question related to MoL&E .

LOK SABHA : 29 November 2021 , December 06,13 & 20,2021 
RAJAYA SABHA : December 02,09,16 and 23 , 2021 

It is Possible that question related to Various Pension scheme (i.e EPS 95 etc.) question can be raised in question hours in parliyament .

For more such updates do follow us . 

23 November 2021

Estern India Convention of EPS 95 National Committee (NAC) concluded successfully

 Estern India Convention of EPS 95 National  Committee (NAC) concluded successfully


National Agitation Committee
 Kolkata (West Bengal)
 Dated -16.11.2021
 * Estern India Convention of EPS 95 National  Committee (NAC) concluded successfully*
 * Presence and guidance of National President and Chief Guide of NAC, Hon Commander Ashok Raut.The presence of top leaders of the states of East India, including the central team of NAC.
 *Presence of all the main leaders of North, South, East and West India.
 Presence and discussion of famous labor leaders also.
 The program started by lighting the lamp by the dignitaries.
 * Tributes were paid to all the brave men and  women who lost their lives,  during  the movements of NAC / Corona.
 * The organizers felicited the presence of the dignitaries.
 *Shri Tapan Dutta, Chief Coordinator, Estern India and State President, West Bengal made the inaugration speech and told the purpose and importance of the convention.
 After that
 Intensive discussion session on various topics related to EPS 95 pensioners concluded

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) का पूर्व भारत का अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) का पूर्व भारत का अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न


National Agitation Committee

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

दिनांक -16.11.2021

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) का पूर्व भारत का अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य मार्गदर्शक मा. अशोक राऊत की केन्द्रीय टीम सहित, पूर्व भारत के राज्यों के शीर्ष नेताओं की रही उपस्थिति.

*उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम भारत के सभी मुख्य नेताओं की उपस्थिति.

प्रसिद्ध मजदूर नेताओं की भी उपस्थिति व विचार विमर्श.

*मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत.

*NAC के आंदोलनों/ कोरोना के चलते जिन वीर व वीरांगनाओं ने, भारत वासियों ने अपने प्राण गवां दिए, उन सभी को मौन धारण कर दी गई श्रृद्धांजलि.

*उपस्थिति मान्यवरों का किया आयोजकों ने किया सम्मान.

*श्री तपन दत्ता, मुख्य समन्वयक पूर्व भारत व प्रांतीय अध्यक्ष , पश्चिम बंगाल  ने किया  प्रस्तावित भाषण  व बताया अधिवेशन का उद्देश्य व महत्व.

इसके बाद

संपन्न हुआ EPS 95 पेंशनर्स से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा सत्र


*जमशेदपुर (झारखंड)CWC की मीटिंग में लिए गए निर्णयों के विषय में भी हुई विशेष चर्चा.

* अधिवेशन के मुख्य मार्गदर्शक व NAC चीफ मा. कमांडर अशोक राऊत ने 

अपने भाषण में NAC पश्चिम बंगाल की टीम के कार्य की  प्रसंशा की. आगे उन्होंने कहा कि हमारी मांगो के सदर्भ में  हमें मा. प्रधानमंत्री जी पर तो विश्वास है लेकिन हमें व्यवस्था पर विश्वास नहीं है .

21 November 2021

दिल्ली पुलिस ने वृद्ध पेंशनधारियों के साथ की बदसलूकी, श्रम मंत्री और CBT सदस्यों से मिलने की माँग पर किया बल प्रयोग

दिल्ली पुलिस ने वृद्ध पेंशनधारियों के साथ की बदसलूकी, श्रम मंत्री और CBT सदस्यों से मिलने की माँग पर किया बल प्रयोग


 National Agitation Committee:-

NAC के वीर व वीरांगनाओं द्वारा मौन प्रर्दशन:-


दिल्ली पुलिस ने वृद्ध पेंशनधारियों के साथ की बदसलूकी, श्रम मंत्री और CBT सदस्यों से मिलने की माँग पर किया बल प्रयोग, नहीं दी अनुमति


# बिना नारे लगाए मूक प्रदर्शन


# उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र से NAC के सदस्यों ने भाग लिया।

नई दिल्ली, दिनांक 20.11.2021


 राष्ट्रीय आंदोलन समिति (एनएसी) के सदस्यों ने सीबीटी की बैठक में नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में मौन विरोध प्रदर्शन किया.


*एक बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने डराया - धमकाया.


 *दिल्ली पुलिस ने विरोध स्थल पर 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं व वृद्धों सहित मूक आंदोलनकारियों को परेशान और डराने-धमकाने का सहारा लिया.

*न्याय की आस में ईपीएस-95 पेंशनभोगियों की बढ़ती मृत्यु दर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.

*उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित लगभग 100 से अधिक वृद्ध पेंशनर्स ने मौन प्रदर्शन कर अपनी भावनाओं को CBT सदस्यों तक पहुंचाने का सफल प्रयोग किया.

*मूक प्रदर्शनकारियों से मीडिया के प्रतिनिधियों जब पूछा तब उन्होंने बताया कि पेंशनर्स CBT अध्यक्ष व सदस्यों को निवेदन देना चाहते थे क्योंकि पेंशनर्स के साथ छल-कपट कर CBT सदस्यों को EPFO गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.

 एक ओर जहां हर माह 6 करोड़ कर्मचारियों का अंशदान प्राप्त कर ब्याज को अपने पास रखने के बाद भी व पेंशन कोष में 6 लाख करोड़ की राशि होने के बाद भी सरकार से मिनिमम पेंशन के लिए बजटीय सहायता लेकर यह दिखाने की कोशिश करता है कि पेंशन वृद्धि के लिए EPFOपास पैसा नहीं है.

उच्च पेंशन के मामले में उच्चतम न्यायालय के दिनांक 04.10.2016 के निर्णय के आधार पर व EPFO  के दिनांक 23.03.2017 के पत्र के बाद भी EPFO पेंशनर्स को उनका हक नहीं दे रहा है और पेंशनर्स को फिर से अदालतों में जाने के लिए मजबूर किया गया है.


EPFO अपने कर्मचारियों को 2000 रुपये मासिक चिकित्सा भत्ता प्रदान कर रहा है लेकिन पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा से वंचित किया जा रहा है.

 ''भारत सरकार अन्य पेंशन योजनाओं को सुचारू रूप से चला रही है लेकिन ईपीएस 95 पेंशनर्स के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.इन्हीं सब कारणों से पेंशनर्स में रोष चरम सीमा पर है.

EPS 95 पेंशनर्स को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) पिछले 5 साल से कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व संघर्ष कर रही है. NAC की चार सूत्रीय मांगों को अभी तक मंजूर नहीं किया गया है, इसीलिए 15.11.2021 को जमशेदपुर की CWC बैठक में मांगों को स्वीकृत कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.उसी के अनुसार आज का शांतिपूर्ण ढंग से मूक प्रर्दशन था.

Silent Agitation by the brave heroes of NAC : silent demonstration conducted without slogans

Silent Agitation by the brave  heroes of NAC : silent demonstration conducted  without slogans


 National Agitation Committee:-

 * Silent Agitation by the brave  heroes of NAC *:-


 * Delhi Police misbehaved with old women pensioners.

They used force while the protesters  demanded to meet the Labor Minister and CBT members.  Permission not given instead *


 # silent demonstration conducted  without slogans


 # NAC members from Uttarakhand, Uttar Pradesh, Delhi and Maharashtra participated.

 New Delhi, dated 20.11.2021


  *Members of the National Agitation Committee (NAC) held a silent protest at the CBT meeting at the India Habitat Center in New Delhi.


 *In a very unfortunate incident, female protesters were intimidated and  by the rude  male policemen.


  *Delhi Police resorted to harassing and intimidating the silent agitators including women and old people above 60 years of age at the protest site.

 *Protest was organized against the rising mortality rate of EPS-95 pensioners in the hope of justice.

 * More than 100 old pensioners including Uttar Pradesh, Uttarakhand, Maharashtra and Delhi made an successful attempt to convey their feelings to the CBT members by performing silently.

 When the media representatives asked the silent protesters, they told that the pensioners wanted to request the CBT chairman and members because EPFO ​​is trying to mislead the CBT members by cheating the pensioners.

  On the one hand, even after receiving the contribution of 6 crore employees every month, keeping the interest with him and having 6 lakh crore in the pension fund, even after taking budgetary support for minimum pension from the government,  EPFO tries to show that the he  does not have money in pension fund.

 Based on the Supreme Court's decision dated 04.10.2016 in the matter of higher pension and even after EPFO's letter dated 23.03.2017, EPFO ​​is not giving pensioners their due. He  forced the pensioners to approach the courts again and again.

20 November 2021

EPFO CBT की बैठक में क्या हुआ ? What happened today's CBT Meeting ? EPF | EPS'95 Increase or Not ?

EPFO CBT की बैठक में क्या हुआ ? What happened today's CBT Meeting ? EPF | EPS'95 Increase or Not ?

  

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय


 ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की 229वीं बैठक में लिए गए अहम फैसले।


 पोस्ट किया गया: 20 नवंबर 2021 अपराह्न 3:00 बजे पीआईबी दिल्ली द्वारा


 केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, उप-अध्यक्ष श्री रामेश्वर तेली, मंत्री  श्रम एवं रोजगार राज्य, सह-उपाध्यक्ष श्री सुनील बर्थवाल, सचिव (श्रम एवं रोजगार) एवं सदस्य सचिव श्री मुखमीत एस. भाटिया, केंद्रीय पीएफ आयुक्त, ईपीएफओ।

 केंद्रीय बोर्ड, ईपीएफ द्वारा निम्नलिखित प्रमुख निर्णय लिए गए: -


 (ए) चार उप-समितियों के गठन के अध्यक्ष के सुझाव, जिसमें कर्मचारियों, नियोक्ता पक्ष के साथ-साथ सरकारी पक्ष के प्रतिनिधियों से बोर्ड के सदस्य शामिल हैं, का बोर्ड द्वारा स्वागत और अनुमोदन किया गया।  स्थापना से संबंधित मामलों और सामाजिक सुरक्षा संहिता के भविष्य के कार्यान्वयन पर दो समितियों की अध्यक्षता श्रम और रोजगार राज्य मंत्री करेंगे।  डिजिटल क्षमता निर्माण और पेंशन संबंधी मुद्दों पर शेष दो समितियों की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम और रोजगार सचिव करेंगे।


 (बी) वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफओ के कामकाज पर 68वीं वार्षिक रिपोर्ट के मसौदे को केंद्र सरकार के माध्यम से संसद के समक्ष रखने की सिफारिश के साथ अनुमोदित किया गया था।

 (सी) सी-डैक द्वारा केंद्रीकृत आईटी-सक्षम सिस्टम के विकास के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया था।  इसके बाद, क्षेत्रीय कार्यकलाप चरणबद्ध तरीके से एक केंद्रीय डेटाबेस पर चले जाएंगे, जिससे सुचारू संचालन और बेहतर सेवा वितरण संभव हो सकेगा।  केंद्रीकृत प्रणाली किसी भी सदस्य के सभी पीएफ खातों के डी-डुप्लीकेशन और विलय की सुविधा प्रदान करेगी।  यह नौकरी बदलने पर खाते के हस्तांतरण की आवश्यकता को हटा देगा।


 (डी) बोर्ड ने वित्त निवेश और लेखा परीक्षा समिति (एफआईएसी) को मामले-दर-मामला आधार पर निवेश विकल्पों पर निर्णय लेने के लिए सभी ऐसे परिसंपत्ति वर्गों में निवेश के लिए सशक्त बनाने का निर्णय लिया, जो निवेश के पैटर्न में शामिल हैं, जैसा कि अधिसूचित किया गया है।  भारत सरकार।


 बैठक के दौरान, अध्यक्ष, सीबीटी ने 'कोविड को प्रतिक्रिया - 2.0' शीर्षक से एक पुस्तिका का विमोचन किया। यह पुस्तिका कोविड-19 महामारी के कठिन समय के दौरान अपने हितधारकों को नवाचार करने और निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए ईपीएफओ की तैयारियों को समाहित करने का एक प्रयास है।  पुस्तिका श्रृंखला में दूसरी है, पहला संस्करण मार्च 2021 में श्रीनगर में आयोजित 228वीं सीबीटी बैठक में जारी किया गया था।

 अध्यक्ष, सीबीटी ने 'निर्बाध: निर्बाध सेवा वितरण' शीर्षक से एक और पुस्तिका जारी की। यह पुस्तिका पिछले तीन वर्षों में 'ईपीएफओ से ई-ईपीएफओ' में सफल डिजिटल परिवर्तन की दिशा में ईपीएफओ द्वारा अपनाई गई पहल और रणनीतियों का संकलन है।  इन प्रयासों ने ईपीएफओ को डिजिटल रूप से कागज रहित संगठन की ओर बढ़ने में सक्षम बनाया है, जिससे इसके सभी हितधारकों के लिए जीवन आसान हो गया है।

 बैठक में नियोक्ता, कर्मचारी और केंद्र सरकार, राज्य सरकार और ईपीएफओ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

मा.पंतप्रधानजी द्वारा कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का स्वागत ,धन्यवाद एवं हार्दिक अभिनंदन,लहर ६७ लाख ई पी एस ९५ निवृत्ति धारकों को रू ९०००/- + महंगाई भत्ता

मा.पंतप्रधानजी  द्वारा कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का  स्वागत ,धन्यवाद एवं हार्दिक अभिनंदन,लहर ६७ लाख ई पी एस ९५ निवृत्ति धारकों को रू  ९०००/- + महंगाई भत्ता 


 प्रति,

मा.श्री नरेन्द्रजी मोदी,

पंतप्रधान ,भारत,

पंतप्रधान कार्यालय,

नई दिल्ली.

विषय — मा.पंतप्रधानजी  द्वारा कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का  स्वागत ,धन्यवाद एवं हार्दिक अभिनंदन करते हुये, देशमे  जो आनन्द की लहर है वह लहर ६७ लाख ई पी एस ९५ निवृत्ति धारकों को रू  ९०००/- + महंगाई भत्ता के साथ क़ानून में दुरुस्ती करके १८७ औद्योगिक असंगठित २० करोड़ कामगारोंको भी राहत देकर जीवन आनंदमय करे यह नम्र निवेदन।

महोदय

उपरोक्त विषय को लेकर निवृत कर्मचारी(१९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिती,मुख्यालय नागपुर की औरसे आपने जो ३ कृषि क़ानून वापस लेकर जिस प्रकार आनंद की लहर लाई है, वह बहुत हि प्रशंसनीय है इस कारण वश हम देशके ६७ लाख निवृत्ति धारक एवं १८७ औद्योगिक असंघटित कामगार करिब करिब जो २० करोड़ है  और उनके ५० करोड़ पारिवारिक सदस्य है, वह सब आपका और केंद्र सरकारका हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद करते है .

वह कृपया आप स्वीकृत कीजिये यह नम्र प्रार्थना एवं बिंनती उसी प्रकार ई पी एस ९५ के लिये आपके द्वारा और बी जे पी द्वारा प्रयास किये जाने के बाद जो सन २०१३ को मा भगतसिंग कोशियारी कमेटी का अहवाल क़ानून सुधार के लिये राज्य सभा में है वह पूरी तरह लागू करके ₹ ९०००/-+ आजके महंगाई कि और देखकर महंगाई भत्तेके साथ केन्द्रिय  संघटित कामगारों की तरह हमें भी थकबकि के साथ लागू करके हमें भी आनन्दमय जीवन जीने का हक प्रदान करे यह सेवा मे नम्र निवेदन ।

आशा है कि आपकी सरकार ,हमारी  सभिकी लोकप्रिय सरकार सबका साथ ,सबका विचार  सबका विकास के उद्देशों की द्वारा काम करनेवाली सरकार है, इस संघ्या में हमारा भी अंतर्भाव हो और हमें भी आनंदमय जिवन देनेका प्रयास करेंगे ।

धन्यवाद

आपक़ा सस्नेहि,

प्रकाश पाठक,

निवृत्त कर्मचारी(१९९५)राष्ट्रीय समन्वय समिती ,रजिस्टर संघटन,

वामनराव लेन, सिताबरडी ,नागपुर ४४००१२,

महाराष्ट्र.


प्रतिलिपि मालूमात एवम संसद सदन में दिनांक २९/११/२०२१मे बजेट प्रावधान करने हेतु सी बी टी  के सभी पदाधिकारी योंको दिनांक २०/११/२०२१ विचारविनिमय हेतु सभी सेवामे सविनय नम्र निवेदन.

धन्यवाद

प्रकाश पाठक,

राष्ट्रीय महासचिव, पंजी कृत संघटन,नागपूर

Ministry of Labour & Employment Key decisions taken at the 229th meeting of Central Board of Trustees (CBT)

 


Ministry of Labour & Employment
Key decisions taken at the 229th meeting of Central Board of Trustees, the apex decision-making body of EPFO.
Posted On: 20 NOV 2021 3:00PM by PIB Delhi

The 229th meeting of Central Board of Trustees (CBT), apex decision-making body of EPFO, was held today in New Delhi under the chairmanship of Shri Bhupender Yadav, Union Minister for Labour & Employment, Vice-chair Shri Rameswar Teli, Minister of State for Labour & Employment, co-vice chair Shri Sunil Barthwal, Secretary (Labour & Employment) and member secretary Shri Mukhmeet S. Bhatia, Central PF Commissioner, EPFO.

The following key decisions were taken by Central Board, EPF: -

(a) The suggestion of the Chairman to constitute four sub-committees, comprising members of the Board from employees, employers’ side as well as from representatives of the Government side was welcomed and approved by the Board. Two committees on Establishment related matters and futuristic implementation of Social Security Code will be headed by the Minister of State Labour and Employment. The remaining two committees on Digital capacity building and Pension related issues will be headed by Union Labour and Employment Secretary

(b) The draft 68th annual report on the functioning of the EPFO for the year 2020-21 was approved, with the recommendation to place it before the Parliament, through Central Government.
(c) Approval was accorded for development of centralized IT-enabled systems by C-DAC. Post this, the field functionalities will move on a central database in a phased manner enabling smoother operations and enhanced service delivery. The centralized system will facilitate de‐duplication & merger of all PF accounts of any member. It will remove the requirement of transfer of account on change of job.

(d) The Board decided to empower the Finance Investment & Audit Committee (FIAC) to decide upon the investment options, on case-to-case basis, for investment in all such asset classes which are included in the Pattern of Investment as notified by Government of India.

During the meeting, Chairman, CBT released a booklet titled ‘Response to Covid - 2.0.’ The booklet is an effort to encapsulate the preparedness of EPFO to innovate and deliver uninterrupted services to its stakeholders during the difficult time of Covid-19 pandemic. The booklet is the second in the series, first version was released in the 228th CBT meeting held in March 2021 at Srinagar.


Chairman, CBT released another booklet titled ‘Nirbadh: seamless service delivery.’ This booklet is a compilation of initiatives taken and strategies adopted by EPFO towards successful digital transformation from ‘EPFO to e-EPFO’ over the last three years. These efforts have enabled EPFO to move towards digitally interacting paperless organization, thereby enhancing ease of living for all its stakeholders.
In the meeting, representatives from the employers, employees and senior officers of the Central Government, State government and EPFO were also present.


EPFO 68th Annual Report 2020-2021 - Download Here !

EPFO 68th Annual Report 2020-2021 - How to download ?

 The framework of social security is an important cornerstone of any modern society. It assures individuals that the society will look after their interest against vagaries of life. The International Labour Organisation (ILO) defines social security as a protection provided to individuals and households by the society to ensure access to health care and to guarantee income security post retirement, unemployment, sickness, invalidity, work injury, maternity or untimely demise.

 As a basic human right defined in UN instruments, it is widely considered as instrumental in a healthy, positive and productive society. In India, the social security legislations derive their strength and spirit from the Directive Principles of the State Policy of the Constitution. Article 41 of the Constitution requires that the State shall, within the limits of its economic capacity and development, make effective provision for securing the right to work, to education and to public assistance in cases of unemployment, old age, sickness and disablement, and in other cases of undeserved want. Furthermore, Article 42 expands the obligations to make provision for securing just and humane conditions of work and for maternity relief.

 Article 47 requires that the State should raise the level of nutrition and the standard of living of its people and improve public health as among its primary duties. These, thus, are the basic frameworks of Social Security provisioning for the citizenry in the country. Social Security in India was traditionally the responsibility of the family/community when the economy was still localised. However, first with gradual industrialisation post-independence, followed by a more rapid globalisation process and liberalised economy after 1991, the bonds within the community weakened and joint families fragmented into nuclear ones. This has necessitated an institutionalized response in the shape of state-cum-society regulated social security arrangement.

CLICK HERE TO DOWNLOAD FULL REPORT

19 November 2021

Agenda Item No. 7 of the 229th Meeting of CBT to be held on 20.11.2021 : Supreme Court on Higher Pension Cases

Agenda Item No. 7 of the 229th Meeting of CBT to be held on 20.11.2021 : Supreme Court on Higher Pension Cases

 Relevant Agenda Item No. 7 of the 229th Meeting of CBT to be held on 20.11.2021 - Status Note on litigations in Hon’ble Supreme Court on Higher Pension Cases.

1. In the last agenda placed before CBT, it was informed that “SLP No 8658‐8659 of 2019 was filed by EPFO against judgment dated 12.10.2018 of Hon’ble Kerala High Court in WP ©️ No 13120 of 2015 which set aside the 2014 amendments to the Employees’ Pension Scheme 1995. The Hon’ble Supreme Court vide its order dated 01.04.2019 dismissed the SLP filed by EPFO in limine.

2. EPFO preferred a Review Petition No 1430‐1431 of 2019 before Hon’ble Supreme Court against the order dated 01.04.2019 vide which the SLP was dismissed.

3. Union of India separately challenged the judgment dated 12.10.2018 of Hon’ble Kerala High Court in WP ©️ No 13120 of 2015 by way of SLP No 16721‐16722 of 2019 Union of India Vs Sunil Kumar B.

4. Vide order dated 12.07.2019, Hon’ble Supreme Court directed the Review Petition of EPFO and SLP of Union of India to be listed in open court.

5. Vide order dated 06.02.2020, Hon’ble Supreme Court further directed Contempt Petition No. 1917‐1918 in C.A. No 10013‐10014 of 2016 HPTDC Employees Union Vs Sunil Barthwal along with 42 Writ Petitions to be listed with Review Petition and SLP of Union of India.

6. Meanwhile, Hon’ble Kerala High Court taking note of submissions made by EPFO, observed that impugned judgment dated 12.10.2018 in P Sasikumar Vs Union of India suffers from incorrect application of legal principles and directed, vide its order dated 21.12.2020, to refer the matter to a full bench for re‐consideration.

 
close