20 November 2021

मा.पंतप्रधानजी द्वारा कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का स्वागत ,धन्यवाद एवं हार्दिक अभिनंदन,लहर ६७ लाख ई पी एस ९५ निवृत्ति धारकों को रू ९०००/- + महंगाई भत्ता

मा.पंतप्रधानजी  द्वारा कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का  स्वागत ,धन्यवाद एवं हार्दिक अभिनंदन,लहर ६७ लाख ई पी एस ९५ निवृत्ति धारकों को रू  ९०००/- + महंगाई भत्ता 


 प्रति,

मा.श्री नरेन्द्रजी मोदी,

पंतप्रधान ,भारत,

पंतप्रधान कार्यालय,

नई दिल्ली.

विषय — मा.पंतप्रधानजी  द्वारा कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का  स्वागत ,धन्यवाद एवं हार्दिक अभिनंदन करते हुये, देशमे  जो आनन्द की लहर है वह लहर ६७ लाख ई पी एस ९५ निवृत्ति धारकों को रू  ९०००/- + महंगाई भत्ता के साथ क़ानून में दुरुस्ती करके १८७ औद्योगिक असंगठित २० करोड़ कामगारोंको भी राहत देकर जीवन आनंदमय करे यह नम्र निवेदन।

महोदय

उपरोक्त विषय को लेकर निवृत कर्मचारी(१९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिती,मुख्यालय नागपुर की औरसे आपने जो ३ कृषि क़ानून वापस लेकर जिस प्रकार आनंद की लहर लाई है, वह बहुत हि प्रशंसनीय है इस कारण वश हम देशके ६७ लाख निवृत्ति धारक एवं १८७ औद्योगिक असंघटित कामगार करिब करिब जो २० करोड़ है  और उनके ५० करोड़ पारिवारिक सदस्य है, वह सब आपका और केंद्र सरकारका हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद करते है .

वह कृपया आप स्वीकृत कीजिये यह नम्र प्रार्थना एवं बिंनती उसी प्रकार ई पी एस ९५ के लिये आपके द्वारा और बी जे पी द्वारा प्रयास किये जाने के बाद जो सन २०१३ को मा भगतसिंग कोशियारी कमेटी का अहवाल क़ानून सुधार के लिये राज्य सभा में है वह पूरी तरह लागू करके ₹ ९०००/-+ आजके महंगाई कि और देखकर महंगाई भत्तेके साथ केन्द्रिय  संघटित कामगारों की तरह हमें भी थकबकि के साथ लागू करके हमें भी आनन्दमय जीवन जीने का हक प्रदान करे यह सेवा मे नम्र निवेदन ।

आशा है कि आपकी सरकार ,हमारी  सभिकी लोकप्रिय सरकार सबका साथ ,सबका विचार  सबका विकास के उद्देशों की द्वारा काम करनेवाली सरकार है, इस संघ्या में हमारा भी अंतर्भाव हो और हमें भी आनंदमय जिवन देनेका प्रयास करेंगे ।

धन्यवाद

आपक़ा सस्नेहि,

प्रकाश पाठक,

निवृत्त कर्मचारी(१९९५)राष्ट्रीय समन्वय समिती ,रजिस्टर संघटन,

वामनराव लेन, सिताबरडी ,नागपुर ४४००१२,

महाराष्ट्र.


प्रतिलिपि मालूमात एवम संसद सदन में दिनांक २९/११/२०२१मे बजेट प्रावधान करने हेतु सी बी टी  के सभी पदाधिकारी योंको दिनांक २०/११/२०२१ विचारविनिमय हेतु सभी सेवामे सविनय नम्र निवेदन.

धन्यवाद

प्रकाश पाठक,

राष्ट्रीय महासचिव, पंजी कृत संघटन,नागपूर

0 comments:

Post a Comment

 
close