19 November 2021

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न


 जमशेदपुर (झारखंड)

दिनांक -15.11.2021

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य मार्गदर्शक मा. अशोक राऊत की केन्द्रीय टीम सहित, राज्यों के शीर्ष नेताओं की रही उपस्थिति.

*उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम भारत के सभी मुख्य समन्वयकों की उपस्थिति.

*उद्योग नगरी के प्रसिद्ध मजदूर नेताओं की कार्यक्रम के उद्घाटन के समय उपस्थिति व विचार विमर्श.

*NAC झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष मा. श्री रघुनाथ पाण्डेय जी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम संपन्न.

*मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत.

*NAC के आंदोलनों/ कोरोना के चलते जिन वीर व वीरांगनाओं ने, भारत वासियों ने अपने प्राण गवां दिए, उन सभी को मौन धारण कर दी गई श्रृद्धांजलि.

*उपस्थिति मान्यवरों का किया आयोजकों ने किया सम्मान.

*प्रसिद्ध मजदूर नेता श्री कमल किशोर जी अग्रवाल ने किया स्वागत पर भाषण.

*कार्यक्रम के आयोजक व प्रांतीय अध्यक्ष मा. श्री रघुनाथ पाण्डेय ने किया प्रस्तावित भाषण व बताया CWC बैठक का उद्देश्य व महत्व.

इसके बाद

संपन्न हुआ EPS 95 पेंशनर्स से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा सत्र

*EPS 95पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर ,अत्यल्प पेंशन राशि , उच्च पेंशन के मामले में EPFO के स्वयं पत्र 23.03.2017 के बाद भी EPFO की पेंशनर्स के विरोध में कुटिल व क्रूर नीति, पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा का न होना व EPS 95 पेंशनर्स के प्रति सरकार का सौतेला व्यवहार व आश्वासनों के बाद भी उसकी पूर्ति न होना आदि विषयों पर हुई गहन चर्चा.

*सभी नेताओं ने अपने अपने राज्यों के पेंशनर्स की भावनाओं व  उनके राज्य में संगठन विस्तार व किस हद तक आंदोलन किए जा सकते हैं, इस विषय पर रखे विचार.

चर्चा का सार

*न्याय की आस में पेंशनर्स की बढ़ती मृत्यु दर चिंताजनक.

*EPFO संगठन  EPS 95 सदस्यों का तारक नहीं बल्कि मारक सिद्ध हो रहा है.

* EPFO पेंशनर्स के विरोध में  कुटिल चालें चलकर CBT सदस्यों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. एकतरफ 6 लाख करोड़ की रकम पेंशन फंड में होने के बाद, 6 करोड़ कर्मचारियों का अंशदान हर महीने प्राप्त करने बाद व उसका व्याज भी उसके पास रखने के बाद भी रु.1000 की मिनिमम पेंशन के भुगतान के लिए सरकार से बजटेरी सपोर्ट लेकर यह दर्शाने की कोशिश कर रहा है कि EPFO के पास पेंशन वृद्धि के लिए पैसा ही नहीं है.

*कर्मचारियों के प्रतिनिधि CBT सदस्य -मिनिमम पेंशन रु.7500+DA की मांग (दो व्यक्तियों के जीवन यापन हेतु)के संदर्भ CBT का प्रस्ताव मंजूर करवाने में न तो सफल हुए हैं और न EPFO ने पेंशन वृद्धि के मामले को गंभीरता से लिया हैं.

*उच्च पेंशन के मामले में सर्वोच्च  न्यायालय के दिनांक 4.10.2016 निर्णय के आधार पर EPFO के स्वयं के पत्र दिनांक 23.03.2017 के बाद भी पेंशनर्स को उनके हक प्रदान नहीं कर रहा है व पेंशनर्स को फिर से न्यायालयों में जाने के लिए पेंशनर्स को मजबूर किया गया है .

*EPFO अपने कर्मचारियों को रु 2000 मासिक मेडिकल भत्ता प्रदान कर रहा है लेकिन पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा से वंचित रखा जा रहा है.

*भारत सरकार अन्य पेंशन योजनाएं सुचारु रूप से चला रही है लेकिन EPS 95 पेंशनर्स के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

इन्ही सब कारणों से पेंशनर्स में रोष चरम सीमा पर है

*CWC की मीटिंग में लिए गए निर्णय:-

1. जब तक 4 सूत्रीय मांगे मंजूर नहीं होती हैं तब तक NAC के मुख्यालय बुलढाना का अनशन जारी रखना व राष्ट्र व्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान* की  तीव्रता बढ़ाते हुए पूरे देश में प्रभावशाली रीति से विस्तारित करना.


2.दिनांक 20.11.2021की दिल्ली CBT मीटिंग के समय सुबह 9.00 से 11.00 के बीच मीटिंग के स्थान पर ही NAC के वृद्ध पेंशनर्स द्वारा मूक रहकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करना व CBT सदस्यों को ज्ञापन सादर करना

3.अगले चरण में संघर्षात्मक आंदोलन अंतर्गत सभी मा.CBT सदस्यों/केंद्रीय मंत्रियों/सांसदों  का घेराव कर उनके कार्यालयों या निवास स्थान पर अनशन/ उपवास/आत्मक्लेश आंदोलन

4. दिनांक 19.12.2021को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्र व्यापी आंदोलन का निर्णय

उपरोक्त निर्णयों की घोषणा मा. कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा उनके भाषण में की गई जिसका सभी ने स्वागत व जोरदार समर्थन किया 

अपने भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें शौर्य के धैर्य  भी रखना आवश्यक है, लेकिन धैर्य की भी एक सीमा है. आगे उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री जी पर विश्वास है परंतु व्यवस्था के प्रति हमें पूरी तरह सतर्क रहना है. हमारे सदस्य हमें दिन प्रतिदिन छोड़कर संसार से बिदा हो रहे हैं इसलिए  सरकार हमारी चार सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर करे व हमारे धैर्य की परीक्षा ले

*इसी कार्यक्रम दौरान NAC की ऑफिशियल वेब साईट का उद्घाटन NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत व प्रांतीय अध्यक्ष झारखंड श्री रघुनाथ पाण्डेय जी के कर कमलों द्वारा किया गया.

* श्री एस एन मिश्रा, राष्ट्रीय संगठन सचिव, श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,श्री सुरेन्द्र सिंह जी,  प्रभारी मुख्य समन्वयक, उत्तर भारत व प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड, श्री रमाकांत नरगुंड, मुख्य समन्वयक, दक्षिण भारत,श्री तपन जी दत्ता, मुख्य समन्वयक, पूर्व भारत, श्री सुभाष पोखरकर , प्रभारी  मुख्य समन्वयक पश्चिम भारत व संगठन सचिव , श्री सुरेश डंगवाल, महासचिव उत्तराखंड,श्री सुभाष खट्टर, प्रांतीय सचिव, हरियाणा, श्री आर ए धारकर, प्रांतीय समन्वयक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता  अजेजुर्रहमान, श्री दीपक साहू, प्रांतीय समन्वयक, ओडिशा, श्री डी एम पाटिल, प्रांतीय समन्वयक, महाराष्ट्र आदि नेताओं ने चर्चा में भाग लिया व सभा को प्रभावशाली ढंग से संबोधित भी किया.

*महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस, दक्षिण भारत की महिला फ्रंट की संगठन सचिव श्रीलक्ष्मी जी ने भी अपने विचार रखे व संगठन से नारी शक्ति को जोड़ने का विशेष आव्हान किया.

*राष्ट्रीय स्तर के खेलों में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतने वाली महिला व NAC की नेता श्री लक्ष्मी जी का NAC  चीफ द्वारा सम्मान किया गया.

*कार्यक्रम के अध्यक्ष मा.रघुनाथ पाण्डेय ने सभा को मार्गदर्शन किया,NAC के कार्य की प्रसंशा की व जल्दी ही पेंशनर्स की मांगे पूरी हो, ऐसी शुभकामनाएं दी.

*राष्ट्रीय सचिव (आईटी) श्री बापूजी पात्रा,NAC मुख्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे, महिला फ्रंट -पश्चिम भारत की संगठन सचिव सौ.सरिता नारखेड़े, पूर्व भारत के संगठन सचिव श्री दीपक बनर्जी, प्रांतीय सचिव उत्तराखंड, श्री सुभाष शाह,पश्चिम महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष श्री नारायण होन, पश्चिम बंगाल के NAC नेता श्री तपन दास आदि प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही.

*कार्यक्रम का सूत्र संचालन NAC के  राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत ने किया.

*कार्यक्रम के आयोजक मा. श्री रघुनाथ पाण्डेय जी, NAC झारखंड टीम व श्री बापू जी पात्रा, राष्ट्रीय सचिव (आईटी) को विषेश नमन

🌹💐🙏🙏🙏

0 comments:

Post a Comment

 
close